एक्सीडेंट- 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की मौत ddnewsportal.com

एक्सीडेंट- 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की मौत ddnewsportal.com

एक्सीडेंट- 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की मौत

सिरमौर के साथ लगते जिले मे पेश आया हादसा, वीर बहादुर सहित 4 घायल।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के साथ लगते जिला शिमला के तहत आने वाले क्षेत्र कुमारसैन तहसील में एक पिकअप जीप दुर्घनाग्रस्त होने से हादसे में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। वहीं 4 अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए 2 लोगों को आईजीएमसी के लिए रैफर कर दिया गया है। यह हादसा डकोलू-कोटिघाट सड़क मार्ग में जीरो

प्वाइंट पर हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप जीप (एचपी 66-2349) गोबर से लदी थी, जिसे डकोलू स्थित सेब बगीचे में पहुंचना था। गाड़ी में 5 लोग सवार थे। जीप जब जीरो प्वाइंट पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान सुनीता देवी पुत्री बिट्टू निवासी गांव दुदलीधार डाकघर कोटिघाट के रूप में हुई है। दुर्घटना में मृतका की मां राधकू देवी और वीर बहादुर को गंभीर चोटें लगी हैं, जिसके चलते इन्हें आईजीएमसी रैफर किया गया है। वहीं अन्य 2 लोगों का स्थानीय अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। गाड़ी को पवन कुमार चला रहा था। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतका के शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।