हिमाचल में वोल्वो बस से बरामद हुई स्मैक ddnewsportal.com
हिमाचल में वोल्वो बस से बरामद हुई स्मैक
पंजाब के आरोपी को एसआईयु टीम ने किया गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश मे नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। आए दिन आरोपी स्मैक, चरस, गांजा और अवैध शराब के साथ पकड़े जा रहे है। अब नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में जिला बिलासपुर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने एएसआई नरेंद्र कुमार की अगुवाई में नाकाबंदी की थी। बुधवार सुबह करीब 4.15 बजे एक निजी वोल्वो बस को तलाशी के लिए रुकवाया गया तो बस में बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो 26.11 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। आरोपी युवक की पहचान धीरेन सेन पुत्र रमेश शमशेर सिंह निवासी वार्ड-7 मॉडल टाउन आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसआईयू की टीम में मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी राजेश कुमार व मनीष कुमार शामिल थे।