हिमाचल: पहाड़ी से टकराई HRTC की बस और फिर... ddnewsportal.com

हिमाचल: पहाड़ी से टकराई HRTC की बस और फिर...  ddnewsportal.com

हिमाचल: पहाड़ी से टकराई HRTC की बस और फिर...

राज्य के इस जिले की घटना, 15 यात्री कर रहे थे सफर

हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। राज्य के कुल्लू से खौली रूट पर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस खाई में गिरने से  बाल-बाल बच गई। गनीमत रही कि बस पहाड़ी से टकराकर रूक गई जिससे कुछेक सवारियों को हल्की चोटें आई। 

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात गाड़ागुशैणी से दो किलोमीटर पीछे डिमर चाहड़ी स्थान पर निगम की बस अचानक सड़क पर जमी बर्फ में स्किड हो गई और पहाड़ी से टकरा गई। बस पहाड़ी से टकराने के बाद के बाद रुक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान सवारियों में चीख-पुकार का माहौल रहा। हादसे के समय बस में करीब 15 यात्री सफर कर रहे थे। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ागुशैणी में किया गया।