सड़कों पर बेरोजगार....... 05 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सड़कों पर बेरोजगार.......  05 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सड़कों पर बेरोजगार.......

05 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

सीएम बनेंगे हाटी का आवाज
हरित राज्य बनने की ओर अग्रसर हिमाचल
कुल्लू में होगा कार्निवाल
बजट पर विपक्ष ने घेरी सरकार 
बजट आंकड़ों का मायाजाल
विक्रमादित्य बोले अपनी खलड़ी में रहें 
हवाई सैर 3728 रुपये में
हर जिले में नशा मुक्ति केंद्र 
800 नर्सों की होगी नियुक्ति 
गांवो मे मोबाइल सिग्नल नही

सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 

(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- सीएम जयराम ठाकुर भारत सरकार के समक्ष रखेंगे हाटी का मुद्दा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर खुद भारत सरकार के समक्ष हाटी मुद्दा रखेंगे। यह आश्वासन उन्होंने शनिवार को हाटी समीति के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में दिया। दरअसल, हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी सहित सभी युनिट के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला मिलने गया। इस दौरान सीएम के साथ उनकी बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हाटी की मांग के प्रति काफी सकारात्मक रवैया रहा। उन्होंने हाटी की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने स्तर से हर एक रिपोर्ट केंद्र को भेज दी है। अब केंद्र सरकार को आगामी निर्णय लेना है। इस दौरान हाटी समीति की तरफ से कहा गया कि केंद्र मे भाजपा की सरकार है इसलिए सीएम खुद इस मामले मे हस्तक्षेप कर केंद्र से बात करें। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी समीति को उक्त आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने चीफ सेक्रेट्री रामसुभग सिंह को आरजीआई से इस मामले पर बातचीत करने को भी

कहा। गोर हो कि सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के तीन लाख हाटी पांच दशकों से जनजातीय दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन हर बार उन्हे राजनैतिक लाॅलीपाॅप दिया जा रहा है। इस बार जन आंदोलन बनता देख प्रदेश सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है। हाटी की दो महाखुमली रोनहाट और शिलाई की काफी सफल रही है। और कल यानि रविवार को पच्छाद में भी एक बड़ी खुमली होने छा रही है। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल और सिरमौर युवा विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने कहा कि मुख्यमंत्री का उनकी मांग के प्रति सकारात्मक रवैया रहा है और उन्होंने केंद्र सरकार से खुद इस मामले पर बातचीत करने को कहा है। जिसके बाद हाटी समीति ने आगामी 11 मार्च के विधानसभा घेराव के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इस बैठक में सांसद सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, पच्छाद की विधायिका रीना कश्यप  मुख्य सचिव रामसुभग सिंह सहित ।आंटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी और विभिन्न युनिट के पदाधिकारी मौजूद रहे।

2- तिरूपति ग्रुप के ब्लड डोनेशन कैंप में 121 युनियन रक्त एकत्रित।

पावटा साहिब में तिरूपति ग्रुप ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। तिरूपति मेडिकेयर में आयोजित हुए इस कैंप में कंपनी के कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट कर नेक काम मे अपना योगदान दिया। आईएमए देहरादून से पंहुची टीम ने इस कैंप मे अपना योगदान दिया। ग्रुप के निदेशक अरूण गोयल ने बताया कि ग्रुप सामाजिक कार्यों मे हमेशा तत्पर रहता है। और

भविष्य में भी इस तरह के मानव सेवा के आयोजन होते रहेंगे। इस दौरान 121 युनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस मौके पर कंपनी प्रबंधन की तरफ से निदेशक अरूण गोयल, जीएम एचआर मनजीत कुमार, जीएम सीएफए मोहन लाल अग्रवाल, डिप्टी मैनेजर अमित अग्रवाल सहित आईएमए देहरादून स्टाफ से डाॅ आरूषि बंसल, स्टाफ नर्स रितु कैंथोला और सरिता राठौर, लैब अटेडेंट शिवम गुप्ता, पीआरओ कमल साहू और संजय रावत आदि सहित आयोजक मोहित सिंह, वाई पटनायक और अमित साहू आदि मौजूद रहे। 

3- भाजपा राज में सडकों पर भटक रहे बेरोजगार युवा: किरनेश

ब्लॉक कांग्रेस पांवटा साहिब द्वारा जन संपर्क एवं सदस्यता अभियान के तहत आज आजभोज की दीघाली, कंडैला, अदवाड़ और डांडा में आंजभोज जोन अध्यक्ष हिरदा राम चौहान की अध्यक्षता किया गया। काफी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं विशेष रूप से पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों, मजदूरों, दलितों की पार्टी है। जबकि बीजेपी

पार्टी गरीब विरोधी पार्टी है। आज महंगाई बेलगाम हो चुकी है। युवा बेरोजगार सड़कों पर भटक  रहा है। आने वाले समय में युवा इसका जवाब जरूर देंगे। उनके साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी सचिव हरप्रीत सिंह रत्न, पूर्व चेयरमैन संत राम, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, जामनीवाल जोन अध्यक्ष इकबाल सिंह, रंगी लाल, जगदीश लाला, प्रेम पाल, इंदर सिंह, मोहन सिंह, धनवीर, मीरा देवी, हीरा सिंह, सोमा देवी, नीमा देवी, रघुवीर सिंह, मदन खत्री, चतर सिंह, माम चंद, सुरेंद्र लाला, निर्मल, धीरज शर्मा, राजू पोलिया, बलबीर सिंह, जगदीश सिंह, दिनेश, समीर, हेम राज आदि लोग मौजूद रहे।

4- 15 हजार रूपये होनी चाहिए न्यूनतम मजदूरी: चौहान

महंगाई के इस दौर में मजदूरी मे मात्र 50 रूपये की बढ़ौतरी करना मजदूरों के साथ सरकार का भद्दा मजाक है। यह बात पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में सिरमौर जिला के मजदूर कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के जारी बजट को आंकड़ो का मायाजाल बताया। प्रदीप चौहान ने कहा कि एक ओर महंगाई आसमान छू रही है घरेलू

उत्पाद, फल, सब्जियां, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम सीमा लांघ चुके है, वहीं सरकार द्वारा जारी बजट में गरीब, मजदूर तबके के हाथों झुनझुना पकड़ा दिया गया है। दिहाड़ी में नाममात्र बढ़ौतरी सिर्फ दिखावे के लिए की गई है जबकि महंगाई के अनुसार यह बढ़ौतरी कही भी धरातल पर नही टिकती। प्रदीप चौहान ने कहा कि हर मजदूर के मासिक वेतन को न्यूनतम 15000 आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए। परन्तु यह सरकार का बजट आम नही खास है, जिसमे गरीब मजदूर तबका नही आता। यह बजट गरीब, मजदूर हित मे नही है सिर्फ आंकड़ो में उलझाने का प्रयास सरकार द्वारा गरीब, मजदूरों के साथ किया गया है। इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने है जनता अपना जवाब चुनावो में देगी।

5- पांवटा साहिब- राजपुर में अमर शहीद समीर को किया याद।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई ने आंजभोज के राजपूर में अमर शहीद समीर को याद किया। शनिवार को शहीद समीर के पैतृक गांव राजपुर स्थित शहीदी स्थल पर प्रातः 10 बजे भूतपूर्व सैनिक  संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र व परिवार तथा गांव के सदस्यों ने अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद समीर 3 ग्रिनेडियर में भर्ती हुए थे और 2002 में 39 राष्ट्रीय राइफल के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के  पुंछ सेक्टर के अंतर्गत  आने वाले क्षेत्र सुरनकोट में तैनात थे। 05 मार्च 2002 को  आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सिपाही समीर वीरगति को प्राप्त हुए। वर्तमान में शहीद समीर के परिवार में उनकी माता श्रीमती कमला देवी व सेना

से सेवानिवृत्त उनके बड़े भाई अमित कुमार व उनकी पत्नी है। परिवार, गांव  व क्षेत्र के सभी लोगों को सिपाही समीर के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है। इस मौके माता कमला देवी व भाई अमीत कुमार ने स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके उपरांत राष्ट्रीयगान तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने शहीद समीर की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद समीर अमर रहे के नारे लगाए और भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र की तरफ से केदार सिंह ने उपस्थित सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की तथा देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। इस मौके पर शहीद समीर की माता कमला देवी व भाई अमित कुमार, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान अश्विनी कुमार, सरोज देवी तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से कोशाध्यक्ष तरुण गुरंग, मीडिया प्रभारी सवर्णजीत, अमित, केदार सिंह, गुरदीप, निर्मल सिंह, संदीप व स्थानीय ग्रामवासी तथा अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

6- टिंबी में एनएसएस शिविर हुआ समपन्न।

शिलाई क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी का एनएसएस का सात दिवसीय आवासीय शिविर संपन्न हो गया है। कार्यक्रम के समापन के मुख्य अतिथि सुरेश सिंघा, एसडीएम शिलाई को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। उसके बाद मां सरस्वती की वंदना व एनएसएस के वॉलिंटियर्स के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौहान ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि एवं आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। उसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनएसएस गीत, भजन, कथा, नाटक नुक्कड़ के माध्यम से नशे के ऊपर प्रहार किया। कुमारी नेहा ने सात दिवसीय शिविर के दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत की। कुमारी दीपा ने जैविक खेती के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं एक और एनएसएस वॉलिंटियर्स तमन्ना ने 7 दिन के शिविर को कविता के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुत किया। एनएसएस वॉलिंटियर्स निखिल ने नाटक के माध्यम से समाज में फैल रहे नशे के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य तोताराम शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया तथा उन्होंने शिविर

के सफल समापन की शुभकामनाएं एवं बधाई सभी वॉलिंटियर्स को दी। मुख्य अतिथि एसडीएम शिलाई ने छात्रों को एनएसएस के उद्देश्य समाज के बीच ले जाने को कहा तथा उन्हें जीवन में अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया एनएसएस वॉलिंटियर्स शिक्षित होकर कार्य कुशल होकर समाज में लोगों का भला करें। वह अपने विद्यार्थी जीवन में मेहनत करें और एक सफल एवं चरित्रवान व्यक्तित्व के मालिक बने एनएसएस छात्रों को समाज एवं राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित एवं सक्षम बनाता है। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें मुख्य अतिथि ने भी भाग लिया। अंत में पाठशाला के वरिष्ठ प्रवक्ता बलबीर शर्मा ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान अनिल चौहान एवं SMC अध्यक्ष खजान चौहान भी अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। स्टाफ सदस्यों में हिंदी प्रवक्ता राधा शर्मा, इंदर राणा, राजेश पुंडीर, श्यामा राणा, अनीता चौहान, कमलेश शर्मा, कमलेश वर्मा, जगदीश चौहान, अभिलाषा नेगी व अन्य सभी सदस्य गण मौजूद रहे।

7- बीडीसी सदस्यों की त्रैमासिक बैठक, उठे कईं मुद्दे। 

पांवटा साहिब के BDO कार्यालय सभागार में बीडीसी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन हितेन्द्र कुमार ने की। बैठक में कार्यकारी खंड विकास अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में बीडीसी

सदस्यों की समस्याओं सहित वार्षिक शेल्फ और विकास कार्यो के बीडीसी के माध्यम से बजट राशि बढाने की सरकार से मांग की गई। इसके अतिरिक्त पंचायत समीति की दुकानों का लंबित किराया वसूल करने पर भी चर्चा हुई और बजट में सदस्यों का मानदेय बढ़ाने पर सरकार का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर वाईस चेयरमैन सुनील कुमार सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। 

8- ऊर्जा मंत्री के कल पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर। 

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी 06 मार्च  2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का उद्धघाटन तथा शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 06 मार्च को पूर्वाह्न 11.00 बजे खंड विकास कार्यालय पांवटा साहिब में एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री बजट संवाद कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में शामिल होंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा

मंत्री दोपहर 12 बजे निचला कांशीपुर में जलापूर्ति टैंक का भूमि पूजन करेंगे व जन-शिकायतें सुनेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 1:00 बजे ऊर्जा मंत्री किशनकोट ग्राम पंचायत अजोली में महिला विकास समिति भवन का उद्घाटन करेंगे और जन-शिकायतें सुनेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1.30 बजे ऊर्जा मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली के खेल मैदान का निरीक्षण करेंगे तथा अपराह्न 2.30 बजे अजोली में जलापूर्ति टैंक व ट्यूबवेल का भूमि पूजन करेंगे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली के हॉल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।

9- मुख्यमंत्री कल करेंगे बजट 2022-23 पर लोगों से लाइव संवाद।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का 06 मार्च, 2022 को बजट 2022-23 पर लाइव संवाद कार्यक्रम का प्रसारण जिला सिरमौर में 06 एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कल शिमला से प्रातः 11 बजे लाइव संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के लोगों से बजट 2022-23 पर संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के एसएफडीए हॅाल नाहन, पांवटा साहिब के बीडीओ कार्यालय परिसर पांवटा साहिब, शिलाई के बीडीओ कार्यालय परिसर शिलाई, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के पंचायत जंजघर सराहां और अम्बेदकर भवन राजगढ़ तथा श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति परिसर संगड़ाह में बड़ी एलईडी स्क्रीनें स्थापित की जाएगी, जिनके माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का लाइव संवाद कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।


(हिमाचल)

1- देश का पहला हरित राज्य बनने की ओर अग्रसर हिमाचल प्रदेश।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा 4 मार्च को प्रस्तुत किए गए बजट में एक बड़ी प्रतिबद्धता यह है कि राज्य सरकार अपनी शत-प्रतिशत ऊर्जा आवश्यकता को अक्षय और हरित ऊर्जा से पूरा करने के लिए प्रयास करेगी। यदि राज्य सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो जाती है तो हिमाचल प्रदेश देश का पहला हरित राज्य बन जाएगा। हिमाचल में प्रतिवर्ष लगभग 12000 मिलियन यूनिट बिजली की खपत होती है। इसमें से केवल 2000 मिलियन यूनिट ताप ऊर्जा (थर्मल पावर) और शेष हरित अथवा अक्षय ऊर्जा है। राज्य को दो कारणों से ताप विद्युत का उपयोग करना पड़ता है। राज्य ने बहुत समय पूर्व ताप विद्युत केन्द्रों के साथ विद्युत खरीद समझौता किया है। इन ताप विद्युत केन्द्रों के तहत दायित्व धीरे-धीरे कम हो जाएंगे और वर्ष 2034 तक पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे। इन दायित्वों में निर्धारित लागत और वास्तविक खपत शुल्क दोनों का भुगतान शामिल है। दूसरा कारण यह है कि राज्य चौबीसों घंटे बिजली प्रदान करने के लिए थर्मल पावर का उपयोग करता है क्योंकि इसकी लागत अक्षय ऊर्जा से कम है।
हरित राज्य बनने के लिए हिमाचल प्रदेश को इन दायित्वों और आवश्यकता से बाहर निकलना होगा। यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है और इसी की वर्तमान बजट में आकांक्षा की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्लासगो में 26वें जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत पंचामृत के प्रमुख दो अमृत तत्व भारत की अपनी गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता को 50 गीगावाट तक बढ़ाने और वर्ष 2030 तक अक्षय ऊर्जा से अपनी ऊर्जा आवश्यकता की 50 प्रतिशत पूर्ति करने की प्रतिबद्धता थी। हिमाचल प्रदेश की परिकल्पना ऊर्जा के क्षेत्र में कुछ बड़ा व बेहतर करने की है। यह पूर्ण हरित राज्य के रूप  में परिवर्तित होने की इबारत लिखने का प्रयास कर रहा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश को अपने ताप ऊर्जा दायित्वों की आर्थिक सुरक्षा या उन्हें खरीदे जाने की आवश्यकता है। इसके लिए बड़े पैमाने पर मोल-भाव करना होगा जिसमें संभवतः जी-7 देश भी हो सकते हैं क्योंकि तभी उचित एवं न्यायसंगत मूल्य प्राप्त हो सकेगा। इसके साथ-साथ यह जलवायु वित्त का एक हिस्सा भी होगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पहले ही इस मुद्दे को प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों के समक्ष उठा चुके हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने विश्व बैंक के कन्ट्री डायरेक्टर एवं उपाध्यक्ष तथा नीति आयोग के उपाध्यक्ष व इसके सदस्यों के साथ चर्चा की है। यह एक महत्वाकांक्षी परिकल्पना है। यह न केवल जलवायु परिवर्तन से लड़ने  बल्कि हिमाचल प्रदेश में निर्मित प्रत्येक उत्पाद को संपोषणीय और हरित के रूप में प्रमाणित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण व साहसिक कदम है। इससे प्रदेश में निर्मित होने वाले उत्पादों का व्यापक स्तर पर मूल्यवर्द्धन होगा।

2- मनाली के बाद अब कुल्लू में होगा कार्निवाल, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारम्भ। 

मनाली के बाद अब कुल्लू में भी कार्निवाल आयोजित होगा। इसका शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। कुल्लू के उद्यमियों, व्यापारियों, दस्तकारों, शिल्पकारों व पर्यटन व्यवसायियों के लिये यह राहत भरी खबर है कि ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में पहली बार ‘कुल्लू कार्निवाल’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्निवाल की पहल डीसी आशुतोष गर्ग की दूरगामी सोच की उपज है। डीसी 10 दिनों तक चलने वाले कार्निवाल की तैयारियों को लेकर 3 बार अधिकारियों व हितधारकों के साथ बैठकें कर चुके हैं।

कार्निवाल को बड़ा स्वरूप प्रदान करने तथा इसका सफल आयोजन करने के लिए डीसी अधिक से अधिक गतिविधियों को कार्निवाल से जोड़ने की एक व्यापक योजना तैयार कर रहे हैं। कार्निवाल के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि कार्निवाल का आयोजन आगामी 21 से 30 मार्च तक किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाले कार्निवाल का शुभारंभ 21 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, जिला के विधायकगण भी इस मौके पर अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों सहित मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री कार्निवाल के उद्घाटन के उपरांत जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

3- बजट चर्चा पर विपक्ष ने घेरी सरकार, कहा आंकड़ो का मायाजाल।

हिमाचल विधानसभा के बजट चर्चा पर विपक्ष ने विकास के आंकड़ों और घोषणाओं पर सरकार को घेरा। बजट पर चर्चा की शुरूआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर बजट के आंकड़ों के जरिए झूठ पेश कर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के आगमी वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट 8.3 संभावित होना दिखाया है, वह तथ्यों से परे है जबकि हिमाचल की ग्रोथ रेट 6.2 प्रतिशत थी। सरकार लगातार कारोना काल में नुक्सान और आर्थिक परेशानियों की बात करती रही है लेकिन अब ऐसा क्या चमत्कार हो गया कि ग्रोथ में इतनी बड़ी छलांग लगाई है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के बजट को आंकड़ों में हेराफेरी बताया और गलत आंकड़ों के जरिए भ्रम फैलने की कोशिश बताया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 21 फरवरी, 2022 तक बजट में 63200 करोड़ के ऋणों के बोझ होने की संभवना जताई गई है जबकि सरकार ने 6276 करोड़ के ऋण लेने की इसी महीने तैयारी कर रखी है जो महीने के आखिर तक 70 हजार करोड़ हो जाएगा। उन्होंने पूछा कि पूंजीगत व्यय के लिए 2021-22 में

जो 49 फीसदी रखा गया था, इस बार वह घट कर 29 फीसदी क्यों रह गया है। बजट में किसी भी वर्ग के लिए किसी तरह की राहत देने का कोई जिक्र नहीं है। सरकार का कोई भी कर्मचारी वर्ग आज सरकार से खुश नहीं है और लगातार सालभर से अलग-अलग संग़ठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। विपक्ष ने आरोप लगाए कि जिस मामले में हिमाचल प्रदेश का नाम बदनाम हो रहा है, उस मामले में एक सप्ताह के भीतर किंगपिन को कोर्ट से जमानत मिल गई है। ऊना में गैर-कानूनी तरीके से चल रहे शराब कारोबार के चलते 11 लोगों की जान चली गई और मुख्य आरोपी जमानत पर रिहा हो गया है। आखिर सरकार प्रदेश के ऐसे माफियाओं को कैसे कानून की गिरफ्त में ला पाएगी। प्रदेश में आज 5856 ड्रग के मामले और 1397 रेप के मामले प्रदेश की गलत छवि पेश कर रहे हैं लेकिन सरकार कुछ करने की स्थिति में नहीं है।

4- पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर टिप्पणी से गरमाया सदन। 

दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर टिप्पणी से शनिवार को प्रश्नकाल के बाद सदन गरमा गया। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक एवं वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने सदन में व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए एक मंत्री की ओर से उनके पिता पर की गई टिप्पणी पर कहा - पहाड़ी में एक कहावत है कि अपनी खलड़ी (खाल) में रहना चाहिए। मंत्री अपने काम पर ध्यान दें और अपनी खलड़ी में रहें। उन पर असम्मानजनक टिप्पणी न करें, जो छह बार मुख्यमंत्री रहे हों। विक्रमादित्य ने कहा कि वह इस बारे में मानहानि का दावा करना चाह रहे थे, पर अधिवक्ताओं ने कहा कि सदन में कही बात पर यह नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो सदस्य सदन में नहीं हैं, उनके बारे में

भी इस तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। विक्रमादित्य ने वन मंत्री राकेश पठानिया की ओर इशारा कर उनका नाम लिए बगैर कहा कि जो पहले निर्दलीय थे, अब भाजपा में हैं और कल आम आदमी पार्टी में जाएंगे। वह ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं। इस पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वह मंत्री का नाम लें कि किसने ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को नाम लेने में क्या दिक्कत है। कोई किसी से डरता नहीं है। सब जानते हैं कि किसको किसकी खलड़ी में रहना है। विक्रमादित्य भी अपनी खलड़ी में रहें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब वह सदन में नहीं थे तो यहां यह घटना हुई थी। लोकतांत्रिक व्यवस्था में अगर एक व्यक्ति को बात कहने का हक है तो दूसरे को भी है। वीरभद्र सिंह को सब सम्मान देते थे। इस तरह की बातों को इग्नोर करना चाहिए। विक्रमादित्य ने भी खलड़ी में रहने की बात करते हुए जिस तरह से कहा है, उससे भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचना स्वाभाविक है। ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए।

5- चंडीगढ़-शिमला, मंडी और धर्मशाला की हवाई सैर   3728 रुपये में।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि रामपुर और मंडी के अलावा शिमला, बद्दी, सासे मनाली और हमीरपुर में हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। चंडीगढ़-शिमला, शिमला-मंडी और मंडी-धर्मशाला का प्रति सवारी किराया 3728 रुपये है। कुल्लू-मंडी और शिमला-रामपुर का किराया 3209 रुपये है। अभी तक कुल 466 यात्रियों ने इन सेवाओं का लाभ लिया है। विधायक रोहित ठाकुर के सवाल पर मुख्यमंत्री ने लिखित में यह जानकारी दी है। विधायक अनिल शर्मा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मंडी का 3100 मीटर रनवे होगा। एबी 320 टाइप के एयरक्राफ्ट के उतरने के लिए यह रनवे उपयुक्त है। इस एयरक्राफ्ट में कम से कम 180 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। उन्होंने बताया कि बल्ह में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सबसे उपयुक्त स्थल का चयन किया गया है। 

6- सभी जिलों में खोले जायेंगे नशा मुक्ति केंद्र: सैजल

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। नशे की रोकथाम के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर भी नीति बनाई जा रही है। विधायक आशीष बुटेल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दो सरकारी और 77 गैर सरकारी नशा मुक्ति केंद्र कार्य कर रहे हैं। कुछ केंद्रों में प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल और मारपीट के मामले सामने आए हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कंडाघाट में राज्य स्तरीय नशा मुक्ति केंद्र बनाया जा रहा है। विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों में सुधार लाने के लिए कुछ समय पहले उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा था। पत्र के जवाब में कहा गया है कि प्रदेश

सरकार को इससे अवगत कराया गया है। उन्होंने पूछा कि इसको लेकर सरकार ने अभी तक क्या किया है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से आए इस तरह के पत्र की उन्हें जानकारी नहीं है। इस पर रामलाल ठाकुर ने कि इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता। विधायक जगत सिंह नेगी ने जिस तर्ज पर प्रदेश में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं, क्या उसी तर्ज पर नशा मुक्ति केंद्र भी खोले जाएंगे।
वहीं सैजल ने कहा कि प्रदेश में नर्सों के 800 पद रिक्त हैं। 238 पदों को बैचवाइज भरा जा रहा है। सीधी भर्ती भी जल्द शुरू की जाएगी। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रश्नकाल के दौरान नर्सिंग संस्थानों से जुड़ा मामला उठाया। स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब में कहा कि एमएसई नर्सिंग में 181, बीएससी नर्सिंग में 1770, पोस्ट प्रेक्टिस बीएससी में 535, जीएनएम नर्सिंग कोर्स में 1540, और एएनएम नर्सिंग कोर्स में 310 सीटें हैं। कुल 4336 सीटें इन संस्थानों में हैं। 

7- हिमाचल के 544 गांवों में नहीं है मोबाइल फोन सिग्नल।

हिमाचल प्रदेश के 544 गांवों में मोबाइल फोन सिग्नल की समस्या है। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के सवाल का जवाब देते हुए आईटी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि केंद्र सरकार के समक्ष इस मामले को उठाया गया है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में 4, चंबा में 89, हमीरपुर में 31, कांगड़ा में 16, किन्नौर में 5, कुल्लू में 104, लाहौल स्पीति में 114, मंडी में 98, शिमला में 47, सिरमौर में 9, सोलन में 18 और ऊना में नौ गांवों में मोबाइल फोन सिग्नल की समस्या है। विधायक सुंदर सिंह ने कहा कि मोबाइल फोन सिग्नल न होने के चलते बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हुई है। राशन डिपो में भी इस कारण सस्ता राशन लेने में परेशानी आ रही है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-