पड़ोस मे खलबली....... 18 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

पड़ोस मे खलबली.......  18 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
चंडीगढ़: राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह।

पड़ोस मे खलबली.......

18 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

ऑफलाईन कक्षाएं, रिज पर महामहिम, एकल खिड़की बैठक, लेखा सेवाएं प्रशिक्षुओं को पुरस्कार, राज्य स्तरीय महोत्सव, इग्नू ने बढ़ाई डेट, प्रियंका गांधी शिमला में, बी-टेक शैड्यूल जारी, मौसम अलर्ट और.......कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- इस वर्ष आयोजित होगा राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव, मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा निमंत्रण।

पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव इस वर्ष 18 व 19 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर आज एसडीएम कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमे शहर के गणमान्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक मे निर्णय लिया गया कि यदि कोरोना के मामलों मे इसी प्रकार गिरावट रही तो यह आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा। आज की बैठक मे तय हुआ कि जल्द ही तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियों का भी गठन कर लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाधीश की गैर मौजूदगी मे एसडीएम विवेक महाजन ने की। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। इस वर्ष यमुना

शरद महोत्सव सांकेतिक रुप में नहीं ब्लकि पूरे हर्षाेल्लास व रीति रिवाज के साथ आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में यमुना शरद महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से चर्चा की गई तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यमुना शरद महोत्सव कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उच्च स्तर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में बीडीसी नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया, अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, समाजसेवी राजेंद्र तिवारी, डीएसपी वीर बहादुर  सहित सिरमौर ट्रक आॅपरेटर यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा, सिरमौर क्रशर एसोसिएशन के प्रधान मदन मोहन शर्मा, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अध्यक्ष सतीश गोयल, बस ऑपरेटर्स सोसाइटी सिरमौर के प्रधान मामराज शर्मा मामू, व्यापार मंडल प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

2- सिरमौर में उचित मूल्य की दुकान के लिए करें आवेदन।

जिला सिरमौर में ग्राम पंचायत बडोल,  हरिपुर धार, टिम्बी, धरोटी, में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर, 2021 तक आवेदन कर सकते है। यह जानकारी जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पवित्रा ने देते हुए बताया कि इच्छुक प्रार्थियों ग्राम पंचायत, स्वंय सहायता समूह, सहकारी समितियॉ, महिलाओं का समूह, एकल नारी, विधवा जो अपने बच्चों का स्वयं पालन पोषण कर रहीं

हों, शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति जोकि उचित मूल्य की दुकान का कार्य ठीक प्रकार से करने में सक्षम हो, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार से कोई भी सदस्य नियमित रोजगार में न हो, अपना आवेदन सादे कागज पर 6 अक्टूबर, 2021 तक जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नाहन के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास व आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ मैट्रिक का प्रमाण पत्र, आवेदक शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वंय तथा परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां संलग्न की जानी अनिवार्य है, जिनके बिना आवेदन अस्वीकृत व रद्द कर दिया जाएगा। उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व बी0पी०एल0, एस०सी0, ओ०बी0सी0, एस०टी० परिवार से सम्बधित है, तो इस संदर्भ में प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, अपंगता प्रमाण पत्र, यदि आवेदक उसी वार्ड का है जिसमें उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है तो इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विधवा एकल नारी से सम्बन्धित दस्तावेज जो भी उपलब्ध हों, स्वंय सत्यापित छायाप्रतियां भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें ताकि वरीयता तय की जा सके तथा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बरः-01702-222558 पर भी संपर्क कर सकते है।

3- 25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मनाया जायेगा अन्न उत्सव। 

25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण के तहत मनाये जाने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों को लेकर आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने की। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में दिखाया जाएगा। उन्होंने सभी आयोजन स्थलों पर कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा। सभी उपमण्डल अधिकारीयों को इस आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इस कार्यक्रम से सम्बंधित सभी इंतेज़ाम

समय रहते पूरे करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिला की हर एक उचित मूल्य की दुकान पर 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अनाज का एक-एक बैग वितरित किया जाएगा। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी पवित्रा पुंडीर ने बताया कि जिला में 341 उचित मूल्य की दुकानें हैं, जिनमें से अधिकतम उचित मूल्य की दुकानों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थी राशन ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अन्न उत्सव के मौके पर इस योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 10 किलो चावल एक विशेष थैले में दिए जायेंगे। 

4- आगामी ग्राम सभा में जिला के सभी पंचायतों को स्वच्छ बनाने प्रस्ताव करें पारित- सोनाक्षी

जिला सिरमौर में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ग्राम सभा में सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर पारित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आजादी  के अमृत महोत्सव के तहत सेवा सप्ताह के मध्यनजर जिला के सभी 259 पंचायत प्रधानों तथा ग्राम विकास अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की

अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2021 तक स्वछचता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रतिदिन 2 घंटे स्वच्छता के लिए लोगों को श्रमदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाले ग्राम सभा में सोकते गड्ढे बनाने के लिए शैल्फ तैयार करें। उन्होंने पंचायतों के सभी स्वयं सहायता समूह से अपील करते हुए कहा कि वह घर-घर जाकर गीला तथा सूखा कूड़े को अलग-अलग करने के लिए लोगों को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के साथ सभी ग्रामों को 31 दिसम्बर 2021 तक खुले में शौच मुक्त प्लस करना है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा इधर उधर न फैके इसके लिए लोगों जागरुक करें। उन्होंने बताया कि सभी पंचायत घर, सार्वजनिक स्थान, बस स्टैंड, स्कूल व बाजार में स्वच्छता जागरुकता बारे नारा लेखन सुनिश्चित करें। नारा लेखन के  अंतर्गत तीन विजेताओं पचायतों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि 2 अक्टूबर के बाद को एकत्रित किए गए कूड़े को कबाड़ी उनको देना सुनिश्चित करें जिसके लिए विशेष कार्य योजना ग्राम सभा में तैयार करें। इसके अतिरिक्त जिन गांव में 100 से अधिक घर हो वहां पर सार्वजनिक शौचालय बनाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पीओ डीआरडीए कल्याणी गुप्ता व जिला पंचायत अधिकारी अंकित डोगरा भी उपस्थित रहे।

5- शिलाई- लोनिवि के नये उपमंडल की जारी हुई अधिसूचना।

गत दिनों शिलाई दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टिंबी मे लोनिवि सब डिविजन कार्यालय खोलने की घोषणा की थी और अगले ही दिन मंत्रिमंडल मे इस घोषणा को स्वीकृति मिल गई थी। अब इसकी बाकायदा अधिसूचना भी जारी हो गई है। और शिलाई लोक निर्माण विभाग मंडल का एक नया उपमंडल टिंबी फंक्शन मे आ जाएगा। खास बात यह है कि इस उपमंडल मे बाकी उपमंडलों से अधिक सड़क दायरा शामिल हो गया है। बात

करें शिलाई उपमंडल की तो इसके पास कुल सड़क दायरा करीब 88 किलोमीटर है। सब डिविजन मीनस के पास करीब 145 किलोमीटर और सब डिविजन कमरऊ के पास करीब 72 किलोमीटर सड़क दायरा है। वहीं यदि नये सब डिविजन टिंबी की बात करें तो इसके पास अब सर्वाधिक करीब 182 किलोमीटर लंबा सड़क दायरा है। इस उपमंडल मे शिलाई उपमंडल के बकरास और टिंबी तथा कमरऊ उपमंडल के टटियाणा सेक्शन को मर्ज किया गया है। स्थानीय भाजपा नेताओं ने उपमंडल की अधिसूचना जारी करने पर सरकार, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का आभार प्रकट कर कहा है कि अब विभाग से संबंधित काम के लिए लोगों को शिलाई नही जाना पड़ेगा। और नया सब डिविजन होने से क्षेत्र मे सड़क व निर्माण कार्य को गति मिलेगी। 

6- स्वास्थ्य सेवाओं मे सुधार की एनएसयुआई ने की मांग।

एनएसयुआई ने प्रदेश सरकार से नाहन मेडिकल कॉलेज मे स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने ईई मांग की है। आज एनएसयुआई सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेजल को मेडिकल

कॉलेज प्रचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें NSUI कार्यकर्ताओं ने सिरमौर जिला के सबसे बड़े अस्पताल नाहन में  लोगों को आ रही स्वास्थ्य व्यवस्था सम्बन्धित समस्या से आवखत करवाया। संगठन ने नाहन अस्पताल में MRI मशीन और सालो से बंद पड़ी CT स्कैन मशीन को चालू करवाने की मांग की है।

7- क्राइम- पांवटा मे नशीले कैप्सूल और अवैध शराब बरामद।

पांवटा साहिब मे शनिवार को पुलिस ने नशे के दो अलग अलग मामलों मे कारवाई की है। पहले मामले में यहां के भेड़ेवाला में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी

कि एक व्यक्ति तारूवाला से भेडेवाला की तरफ नशीली दवाओं के साथ आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तारूवाला भेडेवाला सड़क के बीच में नाका लगाया तभी सामने से कपिल देव पुत्र मधुराम निवासी गोरखूवाला आया तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 109 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए गये। 
वहीं दूसरे मामले मे पुलिस ने पांवटा साहिब के टोकियो में एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली की टोकियो एक व्यक्ति अपने घर पर अवैध शराब का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बलदेव कुमार निवासी टोकियो के घर पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान घर से 30 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।


(हिमाचल)

1- राष्ट्रपति ने किया भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवाएं प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत। 

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज शिमला में राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी द्वारा आयोजित भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवाएं बैच 2018 और 2019 के प्रशिक्षु अधिकारियोें के विदाई समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने मेधावी

प्रशिक्षु अधिकारियों को पद्क प्रदान किए। भारत की प्रथम महिला सविता कोविन्द, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक गिरीश चन्द्रा मुरमू ने राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री का स्वागत किया। राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी के महानिदेशक सुनील एस. दाढे ने अकादमी की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुडू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

2- विद्यार्थियों के लिए खुल सकते हैं हिमाचल के स्कूल।

सबकुछ सही रहा तो हिमाचल प्रदेश में सरकार 22 सितंबर से पांचवीं सहित आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोलने की तैयारी में है। 20 या 21 सितंबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इस बाबत फैसला लिया जाएगा। अभी 21 सितंबर तक सरकार ने विद्यार्थियों के लिए प्रदेश में स्कूल बंद रखे हैं। शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल प्रिंसिपलों को अगले सप्ताह से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने की संभावना को देखते हुए तैयारियां पूरी रखने के लिए कहा है। स्कूल प्रिंसिपलों को विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से माइक्रो प्लान बनाने के लिए भी कहा गया है। संभावना जताई जा रही है कि 22 सितंबर से स्कूलों में पांचवीं सहित आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दोबारा नियमित कक्षाएं शुरू हो सकती है।

3- राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण ने 947.47 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्तावों को दी स्वीकृति।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 19वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार की आठ परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों पर लगभग 947.47 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और लगभग 4442 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इससे यह प्रदर्शित होता है कि आर्थिकी मंदी के बावजूद राज्य निवेश को निरन्तर आकर्षित कर रहा है। प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नए प्रस्तावों में आॅटो पार्ट्स

के निर्माण करने के लिए मैसर्स इंडो फर्म इक्विपमेंट लिमिटेड गांव मलकुमाजरा तहसील बद्दी जिला सोलन, मफलर, सबैसी, बीएस-प्ट कम्र्फोट इत्यादि के निर्माण करने के लिए मैसर्ज संधार टेक्नोलाॅजी लिमिटेड ग्राम बागबनिया, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, प्रसंस्कृत मांस के निर्माण के लिए मेसर्स शालीमार हैचरी लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, पंडोगा, जिला ऊना के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की। प्राधिकरण ने परफ्यूम, साबुन, शैम्पू, क्रीम, हैंड सैनिटाइजर इत्यादि के निर्माण के मैसर्स आईटीसी लिमिटेड, मानपुरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल, ड्राई सिरप, ड्राई इंजेक्शन, ओरल लिक्विड के निर्माण के लिए मैसर्स इनोवा कैपटेब लिमिटेड, झाड़माजरी, बद्दी, जिला सोलन, स्पैन्डेक्स यार्न के निर्माण के लिए मेसर्स इंडोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लोधीमाजरा, बद्दी, जिला सोलन, पैट बोतल और जार के निर्माण के लिए मैसर्स इनोवेटिव टेक पैक लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एरिया डेवनी, बद्दी, जिला सोलन, वायल एम्पाउल इंजेक्शन के निर्माण के लिए मैसर्स बी.ई. फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राउंडब्रेकिंग समारोह की तैयारियों में तेजी लाई जाएगी ताकि शीघ्र ही इसका आयोजन किया जा सके। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए अधिकारियों को उद्योगपतियों के विभिन्न प्रस्तावों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि शीघ्र ही इकाइयां स्थापित की जा सकें। निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने बैठक का संचालन किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आर.डी. धीमान, प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा, विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान निवेदिता नेगी और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

4- रिज पर बच्चों और लोगों से मिले महामहिम।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जाखू स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे राष्ट्रपति पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद के साथ रिज मैदान पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रपति रिज स्थित चर्च से लेकर गेयटी ओपन थियेटर तक पैदल गए। इस दौरान उन्होंने एचपीएमसी के

जूस स्टोर से करीब 15 पॉपकॉर्न खरीदें और इसके लिए 600 रुपये का भुगतान किया। साथ ही स्टोर पर मौजूद कर्मियों को 100 रुपये की टिप भी दी। प्रोटोकॉल को किनारे रख राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रिज पर लोगों और बच्चों से भी मिले। इस दौरान वे लोगों से बार-बार एक ही बात पूछते रहे कि मेरी वजह से कोई परेशानी तो नहीं हुई? इस पर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि कोई तकलीफ नहीं हुई। गेयटी तक पैदल चलने के बाद राष्ट्रपति वापस होटल चले गए। इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, डीजीपी संजय कुंडू समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे 2018 और 2019 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा अधिकारी प्रशिक्षुओं के विदाई समारोह में शिरकत की। कल यानि 19 सितंबर को राष्ट्रपति नई दिल्ली लौट जायेंगे।

5- पति सहित शिमला पंहुची प्रियंका गांधी वाड्रा।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला आजकल वीवीआईपी से गुलजार है। देश के महामहिम राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश के चार दिन के प्रवास पर है। इसी

बीच कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रोबर्ट वाड्रा शिमला पहुंचे हैं। सुबह के वक्त प्रियंका गांधी शिमला अपने घर छराबड़ा पहुँची जबकि दोपहर में उनके पति रोबर्ट वाड्रा भी शिमला पहुंचे। सूचना है कि प्रियंका गांधी और उनके पति शिमला में छुट्टियाँ बिताने पहुंचे हैं और 4-5 दिन तक शिमला में रूक सकते हैं।

6- बीटेक द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) ने लेट्रल एंट्री योजना के में बीटेक द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी किया है। इसके लिए 21 सितंबर को संस्थान में काउंसलिंग होगी। वहीं बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए ओपन राउंड की प्रक्रिया में आवेदन को ऑनलाइन फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है, जिसे 20 सितंबर तक भरा जा सकेगा। ओपन राउंड की काउंसलिंग 23 सितंबर 2021 से होगी। संस्थान के निदेशक प्रो. पीएल शर्मा ने कहा कि लेट्रल एंट्री और ओपन राउंड काउंसलिग से संबंधित जानकारी विवि और संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है। वहीं, विवि के फिजिक्स विभाग ने एमएससी के प्रथम वर्ष में प्रवेश काउंसलिंग के बाद प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी है। इन छात्रों को 21  सितंबर तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया है। वहीं केमिस्ट्री विभाग ने भी एमएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने वालों की सूची जारी कर दी है। 

7- इग्नू ने 23 सितंबर तक बढ़ाई प्रवेश की तिथि।

इग्नू ने शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 23 सितंबर तक बढ़ा दी है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। इसके लिए लिंक इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। इसके अतिरिक्त इग्नू के दो वर्षीय एमबीए कार्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा, सीधे प्रवेश को आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से 50 प्रतिशत (45 प्रतिशत आरक्षित श्रेणी) अंकों के साथ स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। एमबीए में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2021 तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के नजदीकी अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र खलीणी, शिमला की दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर संपर्क किया जा सकता है। 

8- मौसम अपडेट- दो दिन भारी बारिश का अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 20 व 21 सितंबर को 10 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कई भागों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 24 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 
उधर, कुल्लू के शारनी-पीणी सड़क पर रोपासेरी में शनिवार सुबह अचानक पहाड़ी से भूस्खलन के चलते चट्टानें गिरने से एक घर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। चट्टान की चपेट में आने से परिवार के लोग भी बाल-बाल बच गए। हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ। जब पहाड़ी की तरफ से अचानक चट्टानें खिसकर सड़क की ओर लुढ़क गई। एक चट्टान मकान की छत के साथ गिरी। गनीमत यह रही कि इस चट्टान की चपेट में परिवार का कोई सदस्य नहीं आया। 
वहीं, किन्नौर जिले के चौरा में बीते चार दिनों से बंद नेशनल हाईवे-पांच शुक्रवार रात दो बजे लंबी जदोजहद के बाद यातायात के लिए बहाल हो गया है। एनएच बहाल होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इससे जिले के हजारों लोगों और खासकर बागवानों ने राहत की सांस ली है।

(पड़ोस)

पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, कहा; सिद्धू को नही मानूंगा सीएम।

चंडीगढ़- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को चंडीगढ़ मे अपना रिजाईन सौंप दिया है। पंजाब कांग्रेस में आज बड़े घमासान के बाद तख्ता पलट हो चुका है। एक तरफ जहां सभी फैसले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह

के खिलाफ जा रहे थे वही दूसरी तरफ विधायकों की बगावत भी नए लेवल पर पहुंच गई थी। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस में बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया है। आपको बता दें कि आज बैठक से पहले ही 60 विधायक कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे थे। सभी मुख्यमंत्री के खिलाफ नजर आ रहे थे। इन सभी फैसलों के बीच पंजाब में कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस का कलह लंबे समय से चल रहा है। इसको सुलझाने के लिए पहले भी मुख्यमंत्री कैप्टेन और सिद्धू को कई बार दिल्ली बुलाया गया है। हरीश रावत भी कई बैठकें कर चुके है। लेकिन ये विवाद सुलझने की बजाए बढ़ता ही चला गया और आज आखिरकार कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं उन्होंने एएनआई को दिये एक बयान मे कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री नही मानेंगे और विरोध करेंगे। सिद्धू पंजाब के लिए डिजास्टर है। उनके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और बाजवा के साथ दोस्ताना रिश्ते है जो पंजाब के लिए खतरनाक है। 


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-