Paonta Sahib: हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे पाँवटा साहिब के शिवालय, महाशिवरात्रि पर्व की धूम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे पाँवटा साहिब के शिवालय, महाशिवरात्रि पर्व की धूम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे पाँवटा साहिब के शिवालय, महाशिवरात्रि पर्व की धूम

पाँवटा साहिब उपमण्डल बुधवार को बम बम भोले के जयकारों से गूंजा। महाशिवरात्रि पर्व के सुअवसर पर शिवालयों मे सुबह से ही भक्त कतार में लगे और हर हर महादेव का जयघोष करने लगे। सभी शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया है। इसी कड़ी में पातालेश्वर महादेव मंदिर पातलियो में भी भारी संख्या में भक्त भोले बाबा के दर्शनों को पंहुचे। यहाँ सुबह चार बजे से भक्त लाइनों में लग गये थे। मंदिर समीति ने पर्व पर लगने वाले मेले मे व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रावधान किए है। समीति के अध्यक्ष दाताराम चौहान और धर्मवीर सिंह राठौर ने बताया कि मंदिर मे पर्व के सफल आयोजन के लिए अलग अलग समीतियां गठित की गई है। उन्होने बताया कि बुधवार को प्रातः 4 बजे शिवलिंग मंगल स्नान प्रारंभ हुआ। सवा सात बजे शिवजी की आरती के बाद सवा आठ बजे ध्वजारोहण हुआ। इसके साथ साथ ही पाँवटा के बद्रीपुर शिवमंदिर, तारुवाला शिवमंदिर, बांगरण शिव मंदिर, मतरालियो शिवमंदिर आदि समैत गिरिपार के सहंस्रधारा, धोलीढांग, डांडा, बातापुल, कफोटा, शिल्ला, गिरनौल, टिम्बी, अड़ावंला आदि शिव मंदिरों मे भी महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास व धार्मिक रितिरिवाजों के साथ मनाया जा रहा है। सभी मंदिरों मे 27 फरवरी गुरुवार को विशाल भण्डारे आयोजित किए जायेंगे। 
उल्लैखनीय है कि शिवरात्रि पर्व पर पांवटा साहिब के पातलियों मे भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे दूर दूर से श्रद्वालू आतें है। यहां पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। समीति ने बताया कि इस बार भी मेले के दौरान व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि किसी भी श्रद्वालू को दिक्कत न हो। मेले के दौरान पुलिस की सहायता ली जाती है ताकि वाहनो की आवाजाही प्रभावित न हो।


वहीं, हिमाचल प्रदेश में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। इस पर्व को लेकर मंदिरों में भक्तों का उत्साह चरम पर है और हर जगह बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं।
धार्मिक मान्यता है कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन विशेष रूप से चार पहर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। भक्त व्रत रखते हुए शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल, बेलपत्र, शहद, दही, चंदन, अक्षत और फल आदि अर्पित करते हैं ताकि भगवान भोलेनाथ उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करें।


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बाबा भूतनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह तीन बजे से ही भक्तों ने मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाइनें लगानी शुरू कर दी थीं। वहीं, सुबह पांच बजे ब्यास घाट से बाबा भूतनाथ मंदिर तक शिव की बारात निकाली गई, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई। बारिश के बावजूद भक्तों में इस पर्व को लेकर उत्साह भरपूर था और उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ इस दिन को खास बनाया।
उधर, राजधानी शिमला के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हर कोई भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिरों में पहुंचा। इस दिन भक्त भगवान शिव से आत्मिक शांति और कल्याण की प्रार्थना करते हैं।