Paonta Sahib: पाँवटा महाविद्यालय की पीटीए आम सभा 13 सितम्बर को, नई कार्यकारिणी को लेकर चुनाव ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा महाविद्यालय की पीटीए आम सभा 13 सितम्बर को, नई कार्यकारिणी को लेकर चुनाव ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा महाविद्यालय की पीटीए आम सभा 13 सितम्बर को, नई कार्यकारिणी को लेकर चुनाव

श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब में नए सत्र  2025- 26 के लिए शिक्षक अभिभावक संघ (PTA) की कार्यकारिणी बनाने के लिए आम सभा नई तारीख़ 13 सितंबर, 2025 (शनिवार), सुबह 10.30 पर निर्धारित की गई है। अतः सभी अभिभावको से अनुरोध है कि वे उपरोक्त तिथि  पर समयानुसार महाविद्यालय में पहुंच कर नए   सत्र के लिए शिक्षक अभिभावक संघ की नई  कार्यकारिणी को बनाने में अपना सहयोग दें।


 
प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने बताया कि शिक्षक अभिभावक संघ बनाने हेतु इससे पहले भी एक आम सभा 9 अगस्त, 2025 को आयोजित की गयी थी परंतु कोरम पूरा न होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पहुंचकर इस शिक्षक अभिभावक संघ (PTA) कार्यकारिणी को बनाने में अपना कीमती समय व सहयोग जरुर दें। ताकि नए शैक्षणिक सत्र के दौरान शिक्षण एवं गैर शिक्षण गतिविधियों में शिक्षक अभिभावक संघ की सेवाओं का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त किया जा सके।