Paonta Sahib: घटनास्थल से कईं किलोमीटर दूर बरामद हुआ शिक्षक का श*व, गिरि नदी पार करते समय हुआ था हादसा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: घटनास्थल से कईं किलोमीटर दूर बरामद हुआ शिक्षक का श*व, गिरि नदी पार करते समय हुआ था हादसा  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: घटनास्थल से कईं किलोमीटर दूर बरामद हुआ शिक्षक का श*व, गिरि नदी पार करते समय हुआ था हादसा

Sirmour: गिरि नदी पार करते तेज बहाव की चपेट में आये निजी स्कूल के एक लापता अध्यापक का शव बरामदहो गया है। यह शव घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर श्यामपुर के पास बरामद हुआ। नायब तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। 


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को गिरि नदी के तेज बहाव की चपेट में आए निजी स्कूल के शिक्षक रूप लाल का शव सर्च के दौरान दूसरे दिन बरामद कर लिया गया है। गुरूवार को आर जे क्रेशर श्यामपुर, मानपुर देवड़ा, पटवार वृत गौरखुवाला, ग्राम पंचायत मानपुर देवड़ा, तहसील पांवटा साहिब में रूपलाल का शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त हो चुकी है। शव पुलिस के सुपुर्द कर काया गया। जहां से पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रशासन ने मृतक रुपलाल के छोटे भाई अनुज को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपये प्रदान किए है। 

बता दें कि रूप लाल (36) पुत्र मुन्नु राम निवासी ठक्कर गवाना ड्यूटी पूरी कर केवीएन स्कूल चांदनी से बुधवार को अपने गांव लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े 5 बजे वह गिरि नदी को पार कर रहे थे कि अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि अध्यापक को आखिरी बार सडयार क्षेत्र में बहते हुए देखा गया। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर, पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू किया। बीती देर रात के बाद आज तड़के ही फिर से सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया। पूरे दान के सर्च ऑपरेशन के बाद शव श्यामपुर के पास बरामद हुआ।