Kafota: कफोटा उत्सव की तैयारियाँ शुरू, कबड्डी विजेता को 51 हजार तो वाॅलीबाल विनर को मिलेंगे 31 हजार रुपए ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा उत्सव की तैयारियाँ शुरू, कबड्डी विजेता को 51 हजार तो वाॅलीबाल विनर को मिलेंगे 31 हजार रुपए
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के कफोटा कस्बे में हर वर्ष आयोजित होने वाले कफोटा उत्सव की तैयारियाँ शुरु हो चली है। इस बार गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर देव भूमि कफोटा में चौदहवीं खेल-कूद एवं साँस्कृतिक प्रतियोगिता 01 और 02 अक्तूबर को आयोजित होगी। इस उत्सव का आयोजन क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा द्वारा किया जाता है। विशेष सहयोगी संस्थाये व्यापार मंडल कफोटा, चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा, सनातन धर्म सभा कफोटा शामिल है।
समिति अध्यक्ष तपेन्द्र ठुंडू ने बताया कि बीते दिनों समिति की एक बैठक हुई जिसमें खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित निर्णय लिए गए। समिति ने विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए इनाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें कबड्डी ग्रामीण का पहला ईनाम 51000 रुपए व ट्रॉफी रखा गया है। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 25 हजार व ट्राॅफी प्रदान की जाएगी। वाॅलीबाल ग्रामीण में विनर टीम को 31 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा रनर टीम को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसी तरह बेडमिंटन सिंगल का पहला प्राइज 3 हजार रुपये और दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1500 रुपये व ट्रॉफी दी जाएगी। बेडमिंटन डबल में पहला इनाम 4100 रुपये व ट्रॉफी तथा दूसरा प्राइज 2 हजार रुपए व ट्राॅफी शामिल है। शतरंज का पहला प्राइज 1000 रुपये रखा गया है।
इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गान विजेता को 1500 + ट्रॉफी व उपविजेता को 750 + ट्रॉफी दी जाएगी। रासा नृत्य विजेता को 3100 + ट्रॉफी और उप विजेता को 1500 + ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। यह सांस्कृतिक प्रतियोगिता एक अक्तूबर को आयोजित होगी। सभी सांस्कृतिक प्रतियोगिता पहाड़ी कल्चर पर होगी। रासा नृत्य मे इन्सटूमेन्ट और कलाकार अपना होना चाहिए। आयोजन समिति के मुताबिक सभी प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 29 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे तक लिया जायेगा व शाम 7 बजे तक टाई शीट कप्तान को भेज दी जायेगी। खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए 8894404992, 9816283118 और 8278831478 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।