Paonta Sahib: घृत बाहती चाहंग महासभा जिला सिरमौर की पाँवटा साहिब में इस दिन होगी बैठक... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: घृत बाहती चाहंग महासभा जिला सिरमौर की पाँवटा साहिब में इस दिन होगी बैठक...
घृत बाहती चाहंग महासभा जिला सिरमौर की बैठक का आयोजन महासभा अध्यक्ष नंदलाल परवाल की अध्यक्षता में रविवार 14 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे नारीवाला शिव मंदिर में आयोजित होगी। बैठक में विधायक सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में क्षेत्र के बिरादरी के प्रबुद्ध लोग, बिरादरी के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य पाँवटा साहिब,नाहन विधानसभा में आई आपदा पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। इसके अलावा बिरादरी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में आपदा प्रभावितों की मदद भी की जाएगी अत: अपने-२ सामर्थ्य अनुसार मदद करने की भी कृपा करें। महासभा के महासचिव राकेश मेहरालु ने बिरादरी के सभी आमजन से अनुरोध किया है कि बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें व बैठक को सफल बनाये।