प्राइवेट स्कूलोें के 40 आवेदन रिजेक्ट.......  26 जुलाई 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

प्राइवेट स्कूलोें के 40 आवेदन रिजेक्ट.......   26 जुलाई 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

प्राइवेट स्कूलोें के 40 आवेदन रिजेक्ट....... 

26 जुलाई 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

हिमाचल में शहीदों को नमन
देवभूमि के साथ वीरभूमि का गौरव: सीएम
कांग्रेस का हिमाचल में सत्याग्रह
षड्यंत्र में फंसा रहे गांधी परिवार को: प्रतिभा
मणिमहेश यात्रा अब हैलीकाॅप्टर में
पीजी कोर्सेस की पहली काउंसलिंग डेट
फाइनल इयर रिजल्ट बिना मेरिट घोषित 
पुलिस उपलब्धि पर बधाई: मुख्यमंत्री
पाँवटा में अमर जवान भव्य स्मारक 
जवानों की बदौलत हम चैन से: कश्यप 
10 हजार स्कूलों में अमृत महोत्सव 
वकीलों ने की सांकेतिक हड़ताल 

सिरमौर जिला में आज 53 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- कारगिल विजय दिवस पर पांवटा साहिब में अमर जवान स्मारक का लोकार्पण।

कारगिल विजय दिवस पर आज पांवटा साहिब में 8 लाख की लागत से निर्मित शहीद स्मारक का ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप तथा उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर की उपस्थिति में लोकार्पण किया। भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए योद्धाओं को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश को वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है, जब भी देश को आवश्यकता हुई है, हिमाचल के वीर सपूतों ने सदैव अभूतपूर्व शौर्य का परिचय दिया है और यहाँ तक कि अपने प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि हमारी सेना सदैव दुश्मन देश की घुसपैठ रोकने के लिए तत्पर रहती है। 1999 में हुआ कारगिल युद्ध इसका एक उदाहरण है। जब पाकिस्तान ने कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर लिया, परन्तु भारतीय सेना ने हजारों फुट की ऊंचाई पर चढाई करके दुश्मन की सेना को खदेड़ा। लगभग 3 महीने तक दोनां देशों के बीच घमासान युद्ध हुआ और भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की और तब से हर वर्ष भारत में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में हिमाचल के 52 वीरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया तथा इस युद्ध में जिला सिरमौर के दो रणबांकुरे शहीद कुलविंदर सिंह व शहीद कल्याण सिंह ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया और देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। स्वतंत्रता प्राप्त करने से लेकर आज तक प्रदेश के लगभग 1694 वीरों ने अपने प्राण देश के लिए न्योछावर किये हैं। कारगिल के इस युद्ध में हिमाचल प्रदेश के कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपनी डेल्टा टुकड़ी के

साथ चोटी नं. 4875 पर हमला किया, मगर एक घायल साथी अधिकारी को युद्धक्षेत्र से निकालने के प्रयास में वह 7 जुलाई की सुबह शहीद हो गए। अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को अपने अदम्य साहस व बलिदान के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैनिक पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों का कल्याण सरकार के लिये सदैव ही प्राथमिकता का विषय रहा है। वर्तमान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाऐं कार्यान्वित की गईं जिसके तहत 2600 पूर्व सैनिकों व 62 शहीदों के आश्रितों को रोजगार प्रदान किया गया। प्रदेश के 1147 शौर्य पुरस्कार विजेताओं को लगभग 15 करोड़ की राशि वितरित की गई है।

2- देश के जवानों की बदौलत ही हम लोग अपने घरों में सो पाते हैं चैन की नींद: कश्यप 

सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने कहा कि हमारे देश के जवानों की बदौलत ही हम लोग अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं। हमारे जवान जैसलमेर की गर्मी और सियाचिन की सर्दी में भी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते हैं। उन्होंने बताया कि

आज भारत देश सुपर पावर बनने की ओर अग्रसर है। आज देश में ही 68 प्रतिशत सैन्य अस्त्र-शस्त्र तैयार किए जा रहे हैं और इन्हें अन्य देशों में भी निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सेना का आधुनिकीकरण हो रहा है जिसके तहत राफेल को भी वायु सेना में सम्मिलित किया गया है जिससे वायु सेना की शक्ति में वृद्धि हुई है।

3- प्रदेश सरकार हमेशा खड़ी रही है सैनिकों के परिवार के साथ: बलदेव 

उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर ने शहीद स्मारक के लोकार्पण पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सैनिकों के परिवारों के साथ हर सुख-दुख में खडी रही है और आगे भी खडी रहेगी। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया जिनमें गाँव छछेती के शहीद अमर सिंह, गाँव सुनोग के शहीद रविंदर सिंह, गाँव डोईवाला के कुलविंद्र सिंह, गाँव हलांह के शहीद कल्याण सिंह, गाँव राजपुर के शहीद समीर कुमार, गाँव कोटड़ी व्यास के शहीद कमल कांत, सुरजपुर के शहीद शेर सिंह, गाँव कोलर के शहीद वीरेंद्र सिंह, गाँव बनौर के शहीद राजेन्द्र सिंह, गाँव धौलाकुंआ के शहीद अरविन्द कुमार, गाँव माजरा के शहीद राजेश कुमार, गाँव बांदली के शहीद श्याम सिंह, गाँव मानपुर देवड़ा के शहीद सोहन सिंह, गाँव शखोली के शहीद भरत सिंह,  गाँव गवाना के शहीद प्रशांत सिंह और गाँव बेहडेवाला के शहीद बलबीर सिंह के परिजन शामिल रहे। अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई करनैल सिंह ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया और संगठन की गतिविधियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम मे

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, हरमनप्रित कौर ने कविता पाठ, मनदीप कौर व करीना तथा रक्षा कंवर ने देशभक्ति की सुंदर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर उप मंडल दण्डाधिकारी विवेक महाजन, डी.एस.पी. वीर बहादुर, खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष जिला भाजपा कुलदीप राणा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, समाज सेवी एनपीएस सहोता, अरुण गोयल, शिव कुमार तथा उपाध्यक्ष, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई नरेन्द्र सिंह ठुंडू व सवर्ण जीत व संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

4- 10 हजार स्कूलों में अमृत महोत्सव कार्यक्रम की बनी रूप-रेखा।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रांत जिला सिरमौर स्वतंत्रता अमृत महोत्सव आयोजन समिति की ऑनलाइन बैठक आयोजन समिति के संयोजक डॉ मनोज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भारत वर्ष के स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर स्वतंत्रता अमृत महोत्सव आयोजन के विषय में चर्चा की गई। सम्पूर्ण भारत वर्ष में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से देश भर के लगभग सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ भी हिमाचल प्रदेश में लगभग दस हजार विद्यालयों में 1 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित करेगा। स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीरगति प्राप्त सेनानियों, स्वतंत्रता सेनानियों और वीरगति प्राप्त सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। स्वंतत्रता प्राप्ति के उपरांत भारत की सेना द्वारा लड़े गए युद्धों में वीरगति को प्राप्त सैनिकों के प्रति भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों, वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों को संबंधित विद्यालय में बुलाकर उन्हें स्वतंत्रता अमृत महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके जीवन वृत पर प्रकाश भी डाला जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ, विद्यालय प्रबंधन समिति के लोग और समाज के प्रतिष्ठित लोग भाग लेंगे। स्वतंत्रता अमृत महोत्सव आयोजन समिति जिला सिरमौर के संयोजक डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खंड स्तर पर आयोजन समितियों का गठन किया गया है। जिन विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं उनके लिए प्रभारियों की नियुक्ति खंड स्तर पर की जाएगी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल

प्रांत जिला सिरमौर के अध्यक्ष विजय कंवर ने कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि पूरे देश में जिन विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं उन विद्यालयों को भारत मां का एक चित्र भेंट किया जाएगा और हर घर तिरंगा, हर छत तिरंगा, हर कार्यालय तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर विद्यालय और कार्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु प्रेरित किया जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीरगति को प्राप्त सैनिकों को याद किया जाएगा। उन्होंने जिला सिरमौर की सम्पूर्ण शिक्षक शक्ति से आग्रह किया है कि इस पुनीत कार्य में विभाग का हर संभव सहयोग करें। बैठक में स्वतंत्रता अमृत महोत्सव आयोजन समिति के सह संयोजक प्रवीण झांब, कोषाध्यक्ष एवं प्रांत अंकेक्षक डॉक्टर मोही राम चौहान, जिला के पूर्व संरक्षक भोलेश्वर, जिला मंत्री माम राज चौधरी सहित सभी खंडों के खंड अध्यक्ष,संयोजक एवं प्रभारी उपस्थित रहे।

5- शिलाई महिला कांग्रेस ने महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ बनाई रणनीति।

चुनावी बेला पर राजनैतिक दलों की सक्रियता बढ़ने लगी है। पार्टी अपने सभी विंग को एक्टिव करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में सिरमौर जिला के शिलाई में कांग्रेस ने महिला विंग की एक बैठक आयोजित की जिसमे सरकार के खिलाफ मैदान ए जंग मे उतरने की रणनीति तैयार की गई। दरअसल, शिलाई विश्राम गृह में शिलाई ब्लॉक महिला काँग्रेस की बैठक हुई। जिसमें शिलाई मण्डल की अलग अलग क्षेत्रों से महिलाओं ने भाग लिया और मुख्य रूप से विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष हर्ष वर्धन चौहान व उनकी धर्म पत्नी कल्पना हर्ष चौहान मौजूद रहे। बैठक में शिलाई ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्याम कला की अध्यक्षता में महिला काँग्रेस की कमेटी का गठन हुआ। कमेटी गठित होने के बाद हाल ही में होने वाले चुनाव के लिए विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के लिए कर्मठता से दिन रात एकग्रता से कार्य करने  का संकल्प लिया। 2022 के इस चुनाव में फिर से हर्षवर्धन चौहान को भारी मतों से जिताने का लक्ष्य लिया। इस बैठक में विधायक के साथ कल्पना हर्ष चौहान, शिलाई मण्डल अध्यक्ष सीताराम शर्मा, शिलाई ब्लॉक अध्यक्षा श्याम कला तथा भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। शिलाई मण्डल महिला काँग्रेस की जो कमेटी का गठन हुआ उसमे जिन महिलाओं को पदभार मिला उनमे उपाध्यक्ष शीला पुंडीर दुगाना, आशा चौहान सतौन, जयंती देवी टटियाना,

नारो देवी नाया, गीता चौहान चियोग, विनता चौहान शरली, चमेली देवी टिम्बी, चंद्रकला टिम्बी, आशा कंवर कांटी-मशवा, राजो मालविया रोनहाट, सरिता शर्मा शखोली, पूनम कोटा-पाब शामिल है। महासचिव में प्रियंका अजरोली, हिमानी शर्मा भराईना, शांता राणा बाली कोटी, तारा चौहान लोजा मानल, विद्या देवी कांडो भटनोल, उमा देवी शिरी-क्यारी, पार्वती शर्मा टटियाना, शांता देवी कोटि-उतरोऊ, बबिता राणा नावणा, विद्या देवी, कांडो चियोग, हरदेवी ठाकुर मटियाना, सरिता चौहान जामना, नीमा पुंडीर दुगाना के नाम शामिल है। इसी तरह सचिवों में नीमा देवी झकांडो, किरण बाला कोटी बोंच, सुमित्रा देवी पाब मानल, कांता देवी टिक्कर, निर्मला देवी चांदनी, प्रमिला चौहान जामना, सविता ठाकुर हलाँह, स्नेहलता गुंडाह, रक्षा देवी शिलाई, नीलम शर्मा कांडो भटनोल, मनीषा देवी बोकाला पाब, हिमा देवी क्यारका, सरिता शर्मा कांडो-भटनोल को शामिल किया गया है। इस मौके पर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि महिला शक्ति को घर घर भाजपा की जनविरोधी नीतियों का प्रचार करना है कि कैसे इस सरकार ने आम जनता का शोषण किया है। महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्याम कला ने कहा कि मंहगाई से महिला वर्ग त्रस्त है। हर गृहणी का बजट गडबडा गया है। इसलिए हमे इस तानाशाह सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना है।

6- ऊर्जा मंत्री से मिला हिमाचल राजकीय संस्कृत परिषद जिला सिरमौर का प्रतिनिधिमण्डल।

हिमाचल राजकीय संस्कृत परिषद जिला सिरमौर का प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश पराशर और महासचिव प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से मिला। जिला सिरमौर के शास्त्री अध्यापकों के साथ टीजीटी शास्त्री कि शीघ्र अति शीघ्र अधिसूचना जारी करने के विषय को ध्यान लाया गया। बताया गया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शास्त्री तथा भाषा अध्यापकों

टीजीटी पदनाम की स्वीकृति प्रदान कर दी है परंतु अभी तक अधिसूचना को विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। सभी ने मिलकर ऊर्जा मंत्री से ज्ञापन देते हुए आग्रह किया कि आप 28 जुलाई को होने वाली कैबिनेट में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा कर शीघ्र अति शीघ्र सूचना जारी करवाने की कृपा करें। इस पर ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही अधिसूचना को जारी कर दिया जायेगा। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य गोविंद शर्मा, प्रवीण कुमार, चंद्र प्रकाश पथिक, ओम प्रकाश पथिक तथा डॉ नरेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।

7- पाँवटा साहिब में 5 दिनों में 30 से अधिक परिवारों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का थामा दामन।

भाजपा पांवटा मंडल का कहना है कि पिछले पांच दिनों में 30 से अधिक परिवारों ने कांग्रेस पार्टी को छोडकर भाजपा का दामन थामा है। मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत अम्बोया में कांग्रेस से मोह भंग होकर ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी की उपस्थिति में 4 परिवारों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है। जिनके नाम बुद्धि प्रकाश मेहता, चंद्रप्रकाश मेहता, रंजीत सिंह धीमान, अमर सिंह धीमान है। इससे पहले हाल ही में ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री सुखराम चौधरी की उपस्थिति में ही ग्राम गोजर के 16 व ग्राम पंचायत सिंघपुरा गुरूवाला के 11 परिवारों ने केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर व उनके क्षेत्र में भाजपा द्वारा करवाए गए भरपूर विकास को देखते हुए उन्होंने भाजपा का दामन थामा। भाजपा में शामिल होने वाले ग्राम गोजर से सदस्य शेर सिंह लम्बरदार, सावन सिंह, बिशन सिंह, गीता राम, तरण सिंह, हरदेव सिंह, जगपाल सिंह, प्रीतपाल सिंह, सिरमौर सिंह, फूल कुमार, प्रकाश शर्मा, फूल सिंह, बीर सिंह, टिदु राम, हसाम सिंह, शमशेर सिंह। भाजपा में शामिल होने वाले ग्राम पंचायत सिंघपुरा गुरूवाला से रामलाल, नानक चंद, धनवीर पाल, सुरेश पाल, विनोद पाल, दर्शन लाल, प्रकाश चंद, मदन पाल, मंगतराम, रघुवीर सिंह, सुरेश पाल शामिल है। 

8- कल इन 04 स्थानों पर लगाया जायेगा बूस्टर डोज।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. के एल भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 18 से अधिक आयु वर्ग को 27 जुलाई 2022 को 04 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला एस सी इन सभी केन्द्रों में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र  टीकाकरण  स्थल पर लाना अनिवार्य होगा।

9- कारगिल विजय दिवस पर नाहन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।

कारगिल विजय दिवस की 23वीं सालगिरह के अवसर पर आज जिला प्रशासन की ओर से आज एसएफडीए हॉल नाहन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  पावंटा साहिब के ग्राम पंचायत दोहियोवाला के निवासी शहीद सैनिक कुलविंदर सिंह की वीरांगना मेलो देवी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में रिटायर वाइस एयर मार्शल केके सांगड ने विशेष अतिथि के रुप में भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व नाहन के शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर रामकुमार कुमार गौतम ने कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर उपस्थित लोगों को राष्ट्र भक्ति की शपथ दिलाई और कहा कि अमर शहीद किसी क्षेत्र, जाति अथवा धर्म विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के गौरव होते हैं। ऐसे में अमर शहीदों की गौरव गाथा हमारी युवा शक्ति में पूरे उमंग के साथ देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। वीर सैनिकों की कुर्बानी की बदौलत आज का दिन देश के सैन्य इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। पूरे देश को अपने सैनिकों पर नाज है। युवा पीढ़ी को अपने वीर शहीदों के बलिदान से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। यह धरा वीर सैनिकों की भूमि है,जब भी देश पर संकट आया, यहां के वीरों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अदम्य साहस का परिचय देते हुए बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के 2 सपूतों ने कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उनका बलिदान जिलावासियों को गर्व और गौरव की अनुभूति का अहसास कराने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर प्रशासन की ओर से वीर नारी मेलो देवी को

सम्मानित किया गया  इसके उपरांत कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सैनिको जिसमें उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर दीपक धवन, सूबेदार मुकेश, हवलदार अनिल जोशी, हवलदार यशवंत सिंह, नायक अश्विनी कुमार, नायक अशोक कुमार, हवलदार सचिन कुमार, हवलदार अनिल कुमार, हवलदार बलविंदर सिंह, नायक प्रवीण कुमार, सूबेदार वीरेंद्र सिंह, आउंरी कैप्टन निखिल गुरुंग, नायक राजीव कपूर, नायक विमल, हवलदार सुरेश कुमार, ऑनरी कैप्टन जीतराम शर्मा, हवलदार खेमराज को कारगिल युद्ध में उनकी बहादुरी के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमालयन कॉलेज कालाअम्ब की छात्राओं ने वंदे मातरम की प्रस्तुति दी। इसके उपरांत डाइट नाहन के प्रशिक्षुओं ने देशभक्ति पर आधारित समूह गान व  देश भक्ति पर ही आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त राजकीय नर्सिंग कॉलेज नाहन की छात्राओं ने सुंदर राष्ट्रीय गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया और  पद्मावती नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित समूह गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कारगिल विजय दिवस पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर दीपक धवन ने कारगिल युद्ध के दौरान अपने अनुभव सांझा किया। इस अवसर पर नाहन की समाज सेवी कुंजना सिंह ने शहीद के परिवार को 32 हजार रूपए का एफडी राशि भेंट की। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल, अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार, सहायक आयुक्त घनश्याम दास, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता व जिला पंचायत अधिकारी अंकित डोगरा मौजूद रहें।

10- पांवटा-शिलाई के वकीलों ने की सांकेतिक हड़ताल, ये है मांग...

पांवटा साहिब में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थाई अदालत खोलने की मांग की जा रही है। इस मांग को लेकर पाँवटा साहिब और शिलाई के अधिवक्ता मंगलवार को न्यायलय परिसर में सांकेतिक हड़ताल पर बैठे है और न्यायालय में भी पेश नहीं हुए। गत दिवस बार एसोसिएशन पांवटा साहिब की एक आपातकालीन बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करने का एलान किया गया था। पांवटा साहिब बार एसोसिएशन

के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब के अधिवक्ता एवं यहां की जनता पिछले काफी समय से पांवटा साहिब में एडीजे कोर्ट को परमानेंट करने हेतु काफी समय से मांग कर रही है, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगों कों नजरअंदाज कर रही है। उनका कहना है की एसोसिएशन इस बाबत मुख्यमंत्री से भी मिली और हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखा लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। यदि उनकी सभी मांगों कों माना जाता है तो वह सरकार का सहयोग करेंगे, लेकिन यदि प्रदेश की सरकार उनकी मांगों कों नही मानती है तो बार एसोसिएशन की ओर से सख्त कदम उठाये जाएंगे, ओर यह कदम जनता के हित में होंगे।

बार एसोसिएशन जो भी आगामी फैसला लेगा वह सख्त होगा ओर इसका खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा। उधर, शिलाई बार एसोसिएशन ने भी पांवटा बार एसोसिएशन का समर्थन करते हुए एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की।


(हिमाचल)

1- देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि होने का गौरव भी किया हासिल: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर स्थित शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के टाउन हॉल में आयोजित राज्यस्तरीय कारगिल विजय दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान वीर नारियों, शहीदों की विधवाओं और परिवार के अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया। कारगिल युद्ध पर आधारित एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों और पाकिस्तानी

सेना की ओर से भारतीय चोटियों में घुसपैठ करने के बाद भारतीय सैनिकों ने उन्हें खदेड़ने के लिए 8 मई से ऑपरेशन विजय की शुरुआत की थी। कारगिल युद्ध के दौरान 527 शहीद भारतीय सैनिकों में से 52 हिमाचल प्रदेश से संबंधित थे और चार परमवीर चक्र विजेताओं में से दो हिमाचल के वीरों को प्राप्त हुए थे। हिमाचल जैसे छोटे प्रदेश ने देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि होने का गौरव भी हासिल किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सुरक्षित है। मोदी के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत के वीर सैनिकों ने संदेश दिया कि आतंकवाद हरगिज स्वीकार्य नहीं होगा। 

2- ईडी समन के विरोध में कांग्रेस ने हिमाचल में किया सत्याग्रह।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी के समन के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश भर में मंगलवार को सत्याग्रह किया गया। राजधानी शिमला के रिज मैदान पर बारिश के बावजूद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस नेता सत्याग्रह पर बैठे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने नई दिल्ली में शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस भाजपा की दमनकारी नीतियों का एकजुटता से मुकाबला करेगी। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध के चलते झूठा मामला बना कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। देश के

गांधी परिवार को एक साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस परिवार ने देश की एकता और अखंडता के लिये अपने परिवार का बलिदान दिया है। कांग्रेस गांधी परिवार के साथ भाजपा के किसी भी राजनीतिक षड्यंत्र को कभी सफल नही होने देगी। देश प्रदेश में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक भाजपा अपनी ओछी हरकतें बंद नही कर देती। सत्याग्रह में जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, ग्रामीण के अध्यक्ष अतुल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, आदर्श सूद, केहर सिंह खाची, नरेश चौहान, कांग्रेस महासचिव यशवंत छाजटा मौजूद रहे।

3- अब हैलीकाॅप्टर से मणिमहेश की यात्रा, किराया तय।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के भरमौर में दो वर्ष के अंतराल के बाद सामान्य रूप से होने जा रही मणिमहेश यात्रा के दौरान हैलीटैक्सी सेवाओं की टैंडर प्रक्रिया भरमौर स्थित अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी कार्यालय में पूरी हो गई। गत दिवस होने वाली बिड प्रक्रिया देर रात तक जारी रही। आज सुबह भरमौर प्रशासन ने मणिमहेश के लिए हैलीकाप्टर से यात्रा करने वाले लोगों के लिए किराये का खुलासा कर दिया गया है। उपमंडलाधिकारी एवं सचिव मणिमहेश न्यास असीम सूद ने कहा कि इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से गौरीकुंड व गौरी कुंड से वापिस भरमौर

हैलिपैड तक का किराया 7398 रुपये प्रतिव्यक्ति होगा। जबकि एक तरफ का किराया 3699 रुपये निर्धारित हुआ है। उन्होंने कहा कि बोली प्रक्रिया में हिमालयन हैली सर्विसिज, थंबी एविएशन नामक दो कम्पनियों ने आवेदन किया है। इन कम्पनियों के तीन हैलीकाप्टर यात्रा के दौरान सेवाएं देंगे। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि यह हैली सेवाएं 12 अगस्त से 02 सितंबर तक जारी रहेंगी। हैलीटैक्सी सेवा से मणिमहेश न्यास को प्रति टिकट 20 प्रतिशत रायल्टी के तौर पर मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2019 में मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से गौरीकुंड के लिए एकतरफा किराया 2750 रुपये था जबकि दोनों ओर के लिए 5500 रुपये निर्धारित किया गया था।

4- शिक्षा बोर्ड ने संबद्धता के लिए प्राइवेट स्कूलों के 40 आवेदनों को किया रिजेक्ट।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने संबद्धता के लिए प्राइवेट स्कूलों के करीब 40 आवेदनों को निर्धारित मापदंड पूरा न करने और विभिन्न कमियों के चलते रिजेक्ट कर दिया है। इन 40 आवेदनों में नई संबद्धता के 13, कक्षा स्तोरन्नत का एक व

नवीनीकरण संबद्धता के 26 आवेदन शामिल हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के तहत नई संबद्धता के लिए 48 स्कूलों ने आवेदन किया था, जिसमें 35 स्कूलों को नई संबद्धता मिल गई है जबकि 13 स्कूलों के आवेदन रिजेक्ट हो गए हैं। 

5- स्नातकोतर कोर्सों में दाखिलों के लिए पहली काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित।

हिमाचल प्रदेश के सरदार पटेल विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न स्नातकोतर कोर्सों में दाखिलों के लिए पहली काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। पहली काउंसलिंग एक और दो अगस्त को होगी। विवि प्रबंधन की प्रवेश कमेटी की ओर से इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक एमएससी केमिस्ट्री, फिजिक्स की काउंसलिंग एक अगस्त को होगी। यह काउंसलिंग स्वामी विवेकानंद भवन में होगी। इसी दिन एमए हिस्ट्री की भी काउंसलिंग होगी जो कि मांडव कांपलेक्स में होगी। एमबीए की काउंसलिंग एक और दो

अगस्त को मांडव कांपलेक्स में ही होगी। एमएससी बॉटनी, एमएससी जूलोजी, एमएससी एन्वारमेंटल साइंस और एमसीए की काउंसलिंग दो अगस्त को स्वामी विवेकानंद भवन में होगी। विवि की ओर से विभिन्न कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि शेड्यूल के मुुताबिक वह इस काउंसलिंग में समय पर उपस्थित हों। सरदार पटेल विवि के प्रशासनिक मामलों के डीन डॉ. दीपक पठानिया ने बताया कि पहली और दो अगस्त को काउंसलिंग होगी। इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य बचे कोर्सों के लिए भी काउंसलिंग की तिथियों को निर्धारित किया जाएगा।

6- बिना मेरिट बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इससे यूजी के बीए अंतिम वर्ष के हजारों विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त हो गया है।
बीए अंतिम वर्ष के घोषित किए गए परिणाम में 63 फीसदी छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में अपीयर हुए 25,799 छात्र छात्राओं में से 16,457 ने परीक्षा पास की है। अभी 6,203 छात्र छात्राओं के  परिणाम सेटल किए जाने बाकी हैं। परीक्षा का अब तक पास प्रतिशत 63 फीसदी रहा है। घोषित परिणामों 2,122 की कंपार्टमेंट है, जबकि 1017 छात्र अनुर्तीण हुए हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम को बिना मेरिट के ही घोषित किया है। बीए अंतिम वर्ष के कुछ अवार्ड को एंटर करने के शेष रहे कार्य के चलते मेरिट तैयार करने में अभी समय लगेगा। इसे विश्वविद्यालय अलग से जारी करेगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस

नेगी ने माना कि बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम विद्यार्थी अपने लाग इन आईडी का प्रयोग कर ऑनलाइन देख सकते है, इसके साथ ही वे अपनी अंक तालिका को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस अंक तालिका के आधार पर छात्र पीजी डिग्री कोर्स में प्रवेश को होने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। इस परिणाम के साथ ही विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के तीनों मुख्य कोर्स का परिणाम घोषित कर दिया है। बीकॉम और बीएससी का परिणाम पहले घोषित किया जा चुका है। इस परिणाम के घोषित होने के साथ ही प्रदेश भर के हजारों यूजी छात्रों की आगे प्रवेश लेने में बिना परिणाम के पेश आ रही समस्या हल हो गई है।

7- मुख्यमंत्री ने उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रदेश पुलिस को दी बधाई।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के बैंड, हार्मनी ऑॅफ द पाइन्ज, को प्रतिष्ठित दादा साहिब फाल्के अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2023 में प्रस्तुति देने के लिए चयनित होने पर प्रदेश पुलिस और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को बधाई दी है। यह आयोजन 20 फरवरी, 2023 को मुम्बई में होगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह राज्य के लिए गौरव का विषय है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड को इस आयोजन के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिस का मनोबल बढ़ाने में दूरगामी भूमिका निभाएंगे। 

8- अब सोलन मे बेकाबू हुआ ट्रक, 4 वाहनों को मारी टक्कर।

शिमला जिले में बीते कल एक बेकाबू ट्राले ने कहर बरपाते हुए करीब 25 गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहीं अब सोलन क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 4 वाहनों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। एक कार तो एक मकान के ऊपर गिरने से किसी तरह बच गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं रात में अंधेरे का फायदा उठाकर चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक सपरून चौकी के रबौन में सोमवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच यह मामला सामने आया है। लोगों को इसकी जानकारी सुबह मिली। उन्होंने देखा कि सड़क किनारे खड़ी 3 कारें व एक टाटा सूमो क्षतिग्रस्त हो गई है। मारुति कार का पिछला टायर डंगे के कोने पर था। मौके पर एक स्कूटी भी पलटी हुई पाई गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षतिग्रस्त गाड़ियों के पास जो टायर के निशान थे वे ट्रक के प्रतीत हो रहे थे। पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि एक बेकाबू ट्रक ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि ट्रक का नम्बर ट्रेस नहीं हुआ है। ट्रैफिक जाम के दौरान लाइन में खड़े वाहनों को टक्कर मारी थी। इसमें करीब डेढ़ दर्जन वाहनों को नुक्सान हुआ था। उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से यह क्लीयर हो गया है कि ट्रक ने वाहनों को टक्कर मारी है। पुलिस ट्रक चालक को जल्द ही पकड़ लेगी। 

9- मौसम अपडेट: अगले चार दिन बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश कई भागों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया है। 27 से 30 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है। विभाग के अनुसार 28 जुलाई से ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हिमाचल में भी देखने को मिलेगा। 28 व 29 जुलाई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 1 अगस्त तक मौसम खराब बना

रहने की संभावना है। मंगलवार को अलर्ट के बीच राजधानी शिमला व आसपास भागों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, कुल्लू जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर पर्यटकों को एहतियात के तौर पर नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है। प्रशासन ने ब्यास, सरवरी नदी के अलावा नालों के साथ रहने वाले प्रवासी व आम लोगों को भी खतरे वाली जगहों पर न जाने की हिदायत दी है। प्रशासन ने बारिश के दौरान किसी भी घटना से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम को सतर्क रहने को कहा है।  पहले से ही भूस्खलन से अति संवेदनशील कुल्लू घाटी में चार दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-