Paonta Sahib: डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से किया जाएं तैयार, एसडीएम ने जारी किए निर्देश ddnewsportal.com
Paonta Sahib: डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से किया जाएं तैयार, एसडीएम ने जारी किए निर्देश
उपमंडल अधिकारी (ना.)-cum-अध्यक्ष, रोगी कल्याण समिति, पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा द्वारा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के चिकित्सा अधीक्षक को महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि पांवटा साहिब तथा शिलाई क्षेत्र से आने वाले नागरिकों को बेहतर, पारदर्शी और जवाबदेह स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।
SDM ने कहा कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब राज्य की कल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख केंद्र है, विशेषकर दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों के लिए। अतः अस्पताल प्रशासन को उच्च स्तर की पारदर्शिता, कार्यकुशलता और जनता के हित में कार्य सुनिश्चित करना आवश्यक है।

मुख्य निर्देश
■ डॉक्टरों का पारदर्शी एवं संतुलित रोस्टर प्रबंधन:
SDM ने निर्देश दिए कि विशेषज्ञ तथा सामान्य ड्यूटी डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से तैयार किया जाए।
• उपलब्ध सभी डॉक्टरों की ड्यूटी संतुलित और न्यायोचित होनी चाहिए।
• किसी भी नागरिक को विशेषज्ञ सेवाओं से वंचित नहीं होना चाहिए।
• मासिक रोस्टर रोगी कल्याण समिति की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
■ औषधियों के प्रिस्क्रिप्शन पर नियंत्रण:
अस्पताल के सभी सरकारी डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे दवाइयाँ निजी कैमिस्ट शॉप्स से लिखने से बचें, जब तक कि संबंधित औषधि वास्तव में सरकारी स्टॉक में उपलब्ध न हो या सूचीबद्ध न हो।
• सभी स्टॉक-अभाव का उचित रिकॉर्ड संधारित किया जाएगा।
• यह कदम अस्पताल पर जनता का भरोसा बढ़ाने और सरकारी दवाओं के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करने हेतु है।
■ रोगी कल्याण समिति के तहत नियमित आंतरिक ऑडिट:
ड्रग स्टॉक, प्रिस्क्रिप्शन पैटर्न और उपलब्धता की नियमित आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट अब प्रत्येक रोगी कल्याण समिति की बैठक का अनिवार्य एजेंडा होगी। यह ऑडिट पारदर्शी रूप से समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

SDM ने कहा कि ये कदम मरीजों के विश्वास को मजबूत करने, सेवा-गुणवत्ता बढ़ाने और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब को अधिक जवाबदेह व जनहितकारी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।