प्रतिक्रिया- बलदेव तोमर ने मजबूती से सीएम के समक्ष रखा कफोटा क्षेत्र का पक्ष- डाॅ पुंडीर ddnewsportal.com

प्रतिक्रिया- बलदेव तोमर ने मजबूती से सीएम के समक्ष रखा कफोटा क्षेत्र का पक्ष- डाॅ पुंडीर ddnewsportal.com
फाईल फोटो: कफोटा कस्बा (सिरमौर)

प्रतिक्रिया- बलदेव तोमर ने मजबूती से सीएम के समक्ष रखा कफोटा क्षेत्र का पक्ष 

सिरमौर कल्याण समिति के अध्यक्ष डाॅ मामराज पुंडीर ने कफोटा में एसडीएम की तैनाती पर मुख्यमंत्री एवं खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष का जताया आभार।

प्रदेश सरकार ने जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दूसरे उपमंडल खोलने को लेकर हरी झंडी दे दी है, सरकार ने उपमंडल कफोटा का अतिरिक्त चार्ज शिलाई एसडीएम को देकर जल्द कार्यालय खोलने की व्यवस्था करने के आदेश जारी किए है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के उन

गिने चुने विधानसभा क्षेत्रों में आ गया है, जहां एक विधानसभा के अंदर दो-दो उपमंडल स्थापित किए गए है, जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है। कफोटा निवासी एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार कर रहे है। इससे पहले प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई प्रवास के दौरान

कफोटा में उपमंडल खोलने की घोषणा की थी, कार्यालय खोलने को लेकर 7 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई थी और इसी माह के अंदर प्रदेश सरकार ने कार्यालय खोलने के जहां आदेश पारित किए है, वहीं उपमंडलाधिकारी शिलाई को कफोटा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश को विकास की दृष्टि से एक सम्मान देखने और शिलाई ओर सिराज का विकास एक सम्मान करने के लिए शिलाई वासियो की तरफ से आभार व्यक्त किया है। सिरमौर कल्याण

समिति के अध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर को शिलाई विधानसभा क्षेत्र का पक्ष सही तरीके से रखने के लिए बधाई दी है। पिछले कई वर्षों से कफोटा की 24 पंचायते विकास की दृष्टि से पिछड़ रही थी। एक

विधानसभा में दो एसडीएम कार्यलय, दो बीडीओ आफिस अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि है। साथ ही डॉ पुंडीर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष बलदेव तोमर द्वारा क्षेत्र का मजबूती से पक्ष रखने के लिए आभार व्यक्त किया है।