HP: Outsource News: CM Sukhu ने भविष्य में आऊटसोर्स भर्तियों को लेकर कह दी ये बात... ddnewsportal.com

HP: Outsource News: CM Sukhu ने भविष्य में आऊटसोर्स भर्तियों को लेकर कह दी ये बात... ddnewsportal.com

HP: Outsource News: CM Sukhu ने भविष्य में आऊटसोर्स भर्तियों को लेकर कह दी ये बात...

हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भविष्य में आऊटसोर्स भर्तियों को लेकर बड़ी बात कह दी है। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में सीएम ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के संबंध में वह कहना चाहेंगे कि ये शोषण का शिकार हो रहे हैं। इसलिए वह इस तरह की नियुक्तियों को कम कर रहे हैं। भविष्य में इस तरह की भर्तियों को न के बराबर कर अःइया जाएगा। उन्हें कुर्सी का लालच नहीं है। वह सत्ता सुख के लिए नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि 162 पदों पर ऑपरेशन थियेटर

असिस्टेंट की भर्ती नवगठित राज्य चयन आयोग के माध्यम से मार्च से पहले की जाएंगी। सदन में राज्य कर्मचारी चयन आयोग में भ्रष्टाचार, आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरियों से निकाले जाने और सरकारी नौकरी न दे पाने के मामले में नियम 130 की चर्चा पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड में भर्तियां बेची गईं। सरकार बनने के 15 दिन में राज्य सरकार ने कार्रवाई की। जांच के दौरान 11 अभियोग पंजीकृत किए गए। 34 लोगों को सरकार ने गिरफ्तार किया। दीपक सानन कमेटी भी बनाई गई। उसकी पहली संस्तुति के बाद राज्य चयन आयोग का गठन किया गया। इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। जब भाजपा सरकार थी तो मामले कोर्ट में फंसे रहे। आयोग में जो टेस्ट हुए थे, उसके नतीजे निकाले जा रहे हैं। सरकार ने पद भरने में कोई कमी नहीं रखी है। अब तक 1455 पद भरे जा चुके हैं। 1086 पद विज्ञापित कर दिए गए हैं।