HPBOSE News: कंपार्टमेंट परीक्षाओं में फेल छात्रों को गोल्डन चांस, 3 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को राहत ddnewsportal.com

HPBOSE News: कंपार्टमेंट परीक्षाओं में फेल छात्रों को गोल्डन चांस, 3 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को राहत  ddnewsportal.com

HPBOSE News: कंपार्टमेंट परीक्षाओं में फेल छात्रों को गोल्डन चांस, 3 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को राहत

यदि जुलाई में हुई दसवीं और जमा दो की कंपार्टमेंट परीक्षा में आप पास नहि हो फके हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, आपको एक और मौका मिलेगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से जुलाई कंपार्टमेंट परीक्षाओं में फेल दसवीं व जमा दो के छात्रों को मार्च में गोल्डन चांस प्रदान किया जाएगा। कंपार्टमेंट पास करने वाले छात्रों के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अब मात्र दो अवसरों में ही कंपार्टमेंट पास होने का मौका उपलब्ध करवाया जा रहा है। हालांकि दो नियमित मौकों के बाद छात्रों के पास स्टेट ओपन स्कूल एसओएस में भी सबजेक्ट कंपार्टमेंट पास करने का चांस रहेगा। एसओएस की परीक्षाएं भी मार्च में ही होंगी, जबकि उसके बाद सितंबर में आयोजित की जाएगी। हालांकि ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट सुविधा के तहत छात्र मात्र कंपार्टमंट विषय को पास करने के लिए प्रयास कर सकते हैं। वहीं, अब अगस्त में घोषित दसवीं व जमा दो कंपार्टमेंट में फेल होने वाले हज़ारों छात्रों को अब मार्च में फाइनल परीक्षाओं के साथ ही अपनी रि-अपीयर विषय को पास करना होगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं व जमा दो के कंपार्टमेंट वाले छात्रों का वर्ष बचाने के लिए इस बार सितंबर की बजाय जुलाई में ही परीक्षाएं करवा ली गई थीं।


इतना ही नहीं दसवीं व जमा दो के परीक्षा परिणाम अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक जारी भी कर दिए गए थे। प्रदेश भर से जमा दो में नौ हजार से अधिक छात्रों ने कंपार्टमेंट की परीक्षा पास की है, जबकि तीन हजार से अधिक छात्र परीक्षा पास करने में असफल रहे थे। जमा दो कंपार्टमेंट का कुल परिणाम 73.26 प्रतिशत रहा है। वहीं तीन हज़ार 267 परीक्षार्थियों की फिर से कंपार्टमेंट है। इसके अलावा दसवीं कक्षा कंपार्टमेंट का रिजल्ट कुल 70.6 प्रतिशत रहा है। प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दसवीं के 10 हजार 228 छात्रों ने जुलाई में आयोजित हुई अनुपूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, जिसमें से कुल सात हजार 217 छात्रों ने परीक्षा को पास किया है, और दो हजार 925 छात्र परीक्षा पास करने में असफल रहे हैं। ऐसे में दसवीं व जमा दो के छह हज़ार के करीब छात्रों के पास अब अंतिम व दूसरा अवसर कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने का मार्च, 2025 बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही रहेगा। ऐसे में प्रदेश के छह हज़ार छात्रों के लिए मार्च में होने वाली परीक्षाएं अति महत्वपूर्ण रहने वाली हैं। मार्च में छात्रों की कंपार्टमेंट नहीं छूट पाती है, तो उन्हें वापस पुरानी क्लास में आना पड़ सकता हैं। हालांकि इसमें छात्रों को मात्र सितंबर में आयोजित होने वाली एसओएस परीक्षाओं में अपने कंपार्टमेंट व सभी विषयों को पास करने का मौका उपलब्ध रह सकता है, जिससे वह अपने वर्ष को बचाकर आगामी कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।