HP Job Update: सेल्स ऑफिसर की जाॅब के हैं इच्छुक तो साक्षात्कार को पंहुचे इस रोज़गार उप कार्यालय... ddnewsportal.com
HP Job Update: सेल्स ऑफिसर की जाॅब के हैं इच्छुक तो साक्षात्कार को पंहुचे इस रोज़गार उप कार्यालय...
यदि आप जाॅब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला आकाश राणा ने बताया कि आईएफएम फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, मोहाली द्वारा सेल्स ऑफिसर के 100 पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। 25 वर्ष से कम आयु के महिला व पुरुष इसके लिए पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साइज
फोटोग्राफ के साथ 7 जून को रोजगार उप कार्यालय ज्वाली में सुबह 10 बजे पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल, पंजाब व चंडीगढ़ में तैनाती दी जाएगी तथा 20 हजार से 32 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वैबसाइट पर अपनी ई-मेल से लॉग इन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही आईएफएम फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।