अनिन्द्र सिंह नौटी ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान ddnewsportal.com
अनिन्द्र सिंह नौटी ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
कहा; नेताओं की नूरा कुश्ती में पांवटा के विकास का हुआ बेड़ा गर्क, जनता के हित को खुद संभालेंगे कमान।
कांग्रेस विचारधारा से वर्षो से जुड़े और भाकियु हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। आज होटल टुरिजम पांवटा साहिब मे पत्रकार वार्ता मे उन्होंने ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब का पिछले 15-20 वर्षो से प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं के पास विकास को लेकर कोई विजन ही नही है। वो हैंडपंप और ट्रैक्टर सब्सिडी को ही विकास समझते है। उन्होंने कहा कि गुरू की नगरी मे विकास की अपार संभावनाएं है जिनके बारे मे जन प्रतिनिधियों ने सोंचा तक नही है। यहां एक दूसरे पर लांछन लगाने के अलावा कुछ नही हुआ। परिणाम स्वरूप नेताओं की नूरा कुश्ती में पांवटा के विकास का बेड़ा गर्क हो गया है। इसीलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि जब उनके समर्थक नही मान रहे तो वो चुनाव जरूर लडेंगे। यह पूछे जाने पर कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि पहला प्रयास उसी पार्टी से होगा जिस विचारधारा से पिछले 35 वर्ष से जुड़े हुए है। संभावनाएं खुली रहेगी क्योंकि उन्हे पांवटा साहिब के विकास से।मतलब है। उन्होंने कहा कि वैसे तो कईं सामाजिक, धार्मिक और अन्य प्लेटफार्म से उन्होंने पांवटा साहिब के विकास की आवाज को बुलंद किया है लेकिन जब तक आपके पास प्रतिनिधि की कलम की ताकत नही होती उन योजनाओं को अमलीजामा नही पहनाया जा सकता। उन्होंने किसान आंदोलन की बात भी की और क।आ कि इसमे हिमाचल प्रदेश के योगदान को केंद्र सरकार ने भी माना है। यह पांवटा साहिब के लिए गर्व की बात इसलिए भी है क्योंकि हिमाचल प्रदेश मे किसान आंदोलन की शुरूआत गुरू की नगरी से हुई। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद उन पर रहता है तो वह हर समय तो वैसे भी जनता की सेवा के लिए खड़े रहते ही है साथ ही विधानसभा मे जाने के बाद वह अपने मानदेय का एक रूपये भी अपने पास नही रखेंगे और उसे जनता की सेवा मे लगायेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने पांवटा के विकास का खाका पहले से तैयार करके रखा हुआ है। ताकि दूसरे नेताओं की तरह पांच साल सीखने मात्र मे खत्म न हो। उन्होंने कहा कि इस बार वह चुनाव जरूर लडेंगे।