Paonta Sahib: पांवटा मे विशाल भण्डारों के साथ महाशिवरात्रि पर्व का समापन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पांवटा मे विशाल भण्डारों के साथ महाशिवरात्रि पर्व का समापन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पांवटा मे विशाल भण्डारों के साथ महाशिवरात्रि पर्व का समापन

उपमण्डल पांवटा साहिब के विभिन्न शिव मंदिरों मे पूर्णाहूति व विशाल भण्डारे के साथ महाशिवरात्रि पर्व का समापन हो गया है। शनिवार को उपमण्डल पांवटा साहिब और शिलाई के दो दर्जन से अधिक शिव मंदिरों मे भण्डारों का आयोजन किया गया। जिसमे भारी संख्या मे श्रद्वालुओं ने प्रसाद्व ग्रहण कर भगवान शिव का आर्शिवाद लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के

पातलियों स्थित स्वयंभू पातलेश्वर महादेव मंदिर, विश्वकर्मा मन्दिर, कुंजा मतरालियो शिव मंदिर, बद्रीपुर स्थित शिव मंदिर, गीता भवन शिव मंदिर, तारुवाला शिव मंदिर, देवीनगर स्थित नीलांबर महादेव, पीपलीवाला शिव मंदिर व बांगरण चौक शिव मंदिर समैत उपमण्डल के गिरिपार क्षेत्र के सिद्वपीठ धौलीढांग, डाण्डा स्थित डांडेश्वर महादेव, मेहरूवाला, गुप्त सहस्त्रधारा, कफोटा आषुतोष महादेव मंदिर, शिल्ला महासु देवता, टिम्बी के किमूलाणी शिव मंदिर, शिव कांडो, अडावंला शिव मंदिर, कांडो गिरनौल आदि समेत कई शिव मंदिरों में महाशिवरात्री के उपलक्ष पर पूजा-अर्चना के उपरान्त पूर्णाहुति के बाद विशाल भण्डारे कर आयोजन किया गया। इन भण्डारों मे हजारों की तादात मे भोले के भक्त मौजूद रहे और भण्डारा ग्रहण कर भगवान शिव का आर्शिवाद लिया। इस मौके पर पांवटा के पातलियों स्थित स्वंयभू पातलेश्वर महादेव मंदिर मे भारी संख्या मे शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। मंदिर समीति के प्रधान दाताराम चौहान व प्रचार मंत्री धर्मवीर सिंह राठौर ने

बताया कि शनिवार को मंदिर मे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की तादात मे भक्त पंहुचे। पूर्णाहूति के बाद भण्डारे का आयोजन हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। इसी प्रकार मतरालियों शिव मंदिर मे भी विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। समीति के पदाधिकारी हरिशरण पाल ने बताया कि यहां पर स्थानीय लोग पिछले कईं सालों से महाशिवरात्रि पर्व पर भण्डारा आयोजित करते है। जिसमे ज्यादातर हलवाई पाल परिवार शामिल है। इससे पूर्व शुक्रवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर देर रात कंई शिवालयों मे जागरण व भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। शिवरात्रि पर्व के लिये पांवटा के शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया। बहरहाल, देवों के देव महादेव के पर्व महाशिवरात्रि पर्व का पांवटा उपमण्डल मे हषोल्लास के साथ विधिवत समापन हो गया है।