गुरूजनों की फिर से ली जा सकती है सेवाएं- ddnewsportal.com

गुरूजनों की फिर से ली जा सकती है सेवाएं- ddnewsportal.com

गुरूजनों की फिर से ली जा सकती है सेवाएं

वैक्सीनेशन और होम आईसोलेट लोगों का ध्यान रखने की मिल सकती है जिम्मैवारी 

प्रदेश मे कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार शिक्षकों की फिर से कोविड-19 नियंत्रण मे सेवाएं ले सकती है। माना जा रहा है कि वैक्सीनेशन और होम क्वारंटाईन किये गये लोगों का ध्यान रखने मे शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा सकती है। प्रदेश के शिक्षण संस्थान बंद है। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी नही हो रही है। इसलिए गैर शिक्षक स्टाफ़ को छोड़कर शिक्षकों को

फिर से पिछले साल की तरह कोविड महामारी से लड़ने का दायित्व दिया जा सकता है। मंगलवार को अंडर सेक्रेट्री एजुकेशन केएस राणा ने शिक्षा निदेशक उच्च और एलिमेंटरी सहित समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक को आदेश जारी किये हैं। आदेशों मे कहा गया है कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों विशेषकर अध्यापकों को वैक्सीनेशन और होम आईसोलेट लोगों का ध्यान रखने के लिए कभी भी लगाया जा सकता है। उधर, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का कहना है कि वह सरकार के इस फैसले का स्वागत करते है। प्रदेश के कईं अध्यापक पहले से कोरोना वॉरियर की तरह सेवाएं दे रहे हैं। और आगे भी देने को तैयार है।