ओल्ड पैंशन स्कीम....... 25 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

ओल्ड पैंशन स्कीम.......  25 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: पत्रकार वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डाॅ मामराज पुंडीर व अन्य।

ओल्ड पैंशन स्कीम.......

25 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

वर्ल्ड क्लास रोपवे, 11,281 करोड़, नाइट कर्फ्यू और जश्न, ग्राम पंचायत ज्ञान केन्द्र, मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर, रेडियोलाॅजिस्ट के लिए चंदा, महासंघ की बैठक, शराब की भट्टी के साथ तीन और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) हिमाचल का 2022 का कैलेंडर जारी।


स्थानीय (सिरमौर)

1- गो सेवक पर एफआईआर दर्ज करना शर्मनाक: चौहान

जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने पांवटा साहिब के गो सेवक व भक्त सचिन ओबराॅय पर एफआईआर दर्ज करने की कड़े शब्दों मे निंदा की है। उन्होंने कहा है कि अब गो माता की आड़ मे वोट बटौरने वाली भाजपा सरकार इस मुद्दे पर अब वोट मांगने का अधिकार खो चुकी है। साथ ही यह भी जाहिर कर चुकी है कि भाजपा के गोवंश संरक्षण के मुद्दे मात्र ढकोसले हैं। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि उन्हे पता

लगा कि गोवंश के हक के लिए अनशन पर बैठे गो सेवक सचिन ओबराॅय पर मामला दर्ज किया गया है। जिसे सुनकर वह बहुत आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए कि एक सेवक गो माता को सडकों से उठाकर आश्रय देने की मांग कर रहा है और सरकार के इशारे पर उस पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। यह बड़ा शर्मनाक है। क्या प्रदेश मे गो माता के हक की आवाज उठाना अब जुर्म हो गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हरकतें ही इस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव मे आईना दिखाएगी। गोर हो कि गोसेवक सचिन ओबराॅय सहित चार लोगों पर अनशन के दौरान मैदान मे कब्जे का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया जिसकी चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है।   

2- पांवटा- रेडियोलाॅजिस्ट की सैलरी को बाजार मे मांगा चंदा।

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल के बाहर पिछले छह दिनों से रेडियाॅलोजिस्ट की मांग को लेकर धरने पर बैठे पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के पदाधिकारियों ने आज पांवटा साहिब बाजार मे रेडियोलोजिस्ट की सैलरी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पैसे देने के लिए चंदा जुटाकर स्वास्थ्य विभाग और सरकार पर एक तरह से तंज कसा। पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग के पास न ही उन्हे देने के लिए उचित सैलरी। ऐसे मे मंच ने बीड़ा उठाया है कि वह बाजार से चंदा एकत्रित कर स्वास्थ्य विभाग या सरकार को देंगे ताकि वह रेडियोलोजिस्ट को अच्छी सैलरी दे सकें और कोई यहां ज्वायन कर सके।

ताकि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों से आने वाली गरीब गर्भवती महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा अस्पताल मे मिल सकें। मंच के संयोजक और अन्य सदस्य यहां के गीता भवन चोक पर एकत्रित हुए और पूरे बाजार मे चंदा एकत्रित कर धरना स्थल पर पंहुचे। इस दौरान मंच संयोजक सुनील चौधरी ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग शायद कंगाली के दौर से गुजर रहा है। इसीलिए एक रेडियोलोजिस्ट को उचित सैलरी नही दी जा रही। शायद रही कारण है कि रेडियोलोजिस्ट सरकार की नौकरी करने की बजाय निजी क्षेत्र की जाॅब को प्राथमिकता दे रहे हैं, जहां उन्हें लाखों रूपये तनख्वाह मिलती है। बीते दिनों ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की मौजूदगी मे स्वास्थ्य विभाग से हुई वार्ता मे मंच ने कहा था कि यदि तीन दिन के लिए रेडियोलोजिस्ट को यहां तैनात करने के साथ साथ बाकी के तीन दिन जो अल्ट्रासाउंड निजी क्लिनिक में होंगे उसका खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करें। लेकिन इस पर विभाग ने असमर्थता जताई। जिसके बाद मंच ने निर्णय लिया कि यदि विभाग की आर्थिक हालत इतनी पतली हो गई है तो वह चंदा जुटायेंगे। क्योंकि वह गरीब गर्भवती महिलाओं को निजी क्लिनिक मे लुटते नही देख सकते। यह चंदा सरकार को भेजा जाएगा ताकि यहां पर रेडियोलोजिस्ट को लाकर उसे अच्छी तनख्वाह दे सके। इस दौरान मंच के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 
वहीं देर शाम सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है कि पांवटा साहिब

सिविल अस्पताल मे सप्ताह मे तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरूवार को नाहन अस्पताल की रेडियोलाॅजिस्ट सेवाएं देंगी। इसकी जानकारी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के माध्यम से मिली है। 

3- डाॅ मामराज पुंडीर ने महासंघ के कार्यो पर जिला प्रकाश।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी परिचय बैठक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित की गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ माम राज पुंडीर का मार्गदर्शन रहा।  महासंघ के जिला सिरमौर के अध्यक्ष विजय कंवर ने कहा कि इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी द्वारा नवीन दायित्व पर नियुक्ति के उपरांत पहली बार जिला सिरमौर प्रवास पर आए डॉ माम राज पुंडीर का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प गुच्छ भेंट कर और हिमाचली टोपी पहनाकर किया गया। जिला सिरमौर की इस टोली बैठक में विभिन्न शिक्षक वर्गों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रांत महामंत्री डॉ माम राज पुंडीर ने इस अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा अपने  ऊना में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सरकार के समक्ष 42 सूत्रीय आग्रह पत्र सौंपा गया था जिसमें से 30 मांगें अब तक पूरी हो चुकी हैं।उसके बाद मंडी में आयोजित अधिवेशन में बची हुई 12 मांगों से संबंधित और 2 अतिरिक्त मांगों को जोड़कर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष 14 सूत्रीय आग्रह पत्र सौंपा गया जिनमें से एस एम सी, कंप्यूटर शिक्षकों, व्यवसायिक शिक्षकों, आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाना, एल टी और शास्त्री अध्यापकों को टी जी टी पदनाम, जे बी टी और सी एंड वी के लिए अंतरजिला स्थानांतरण हेतु 13 वर्ष की सेवा अवधि समाप्त कर 3 वर्ष करना, नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करना, वेतन आयोग को शीघ्र अति शीघ्र बिना किसी विसंगति के लागू करना, हर वर्ग के शिक्षक की पदोन्नति हर वर्ष एक ही तिथि 31 मार्च को ही करना, अन्वीक्षा अवधि को समाप्त करना आदि मुख्य आग्रह थे। इनमें से सी एंड वी तथा जेबीटी के लिए अंतरजिला स्थानांतरण अवधि

तो 13 वर्ष के स्थान पर 3 वर्ष नियमित सेवाकाल कर दी गई है। वेतन आयोग संबंधी अधिसूचना भी शीघ्र ही हो जाएगी तथा साथ ही नई वैकल्पिक पेंशन योजना के साथ 2009 की अधिसूचना को भी लागू कर दिया गया है। बाकि सभी विषयों को त्वरित कार्रवाई करते हुए हाई पावर कमेटी को भेजा गया है जिसकी बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी और सभी विषयों का वांछित समाधान करने का आग्रह सरकार से किया गया है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की ओर से जिलाध्यक्ष विजय कंवर ने महासंघ के ध्येय और उद्देश्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ राष्ट्र हित में छात्र,छात्र हित में शिक्षा,शिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज के ध्येय को लेकर काम करता है। उन्होंने प्रांत महामंत्री का सिरमौर प्रवास के लिए हार्दिक आभार जताया तथा सभी शिक्षक संगठनों से आह्वान किया कि राष्ट्र हित, छात्र हित, शिक्षा हित, शिक्षक हित में एक होकर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के साथ जुड़ें और समाज  परिवर्तन में सकारात्मक तथा निर्णायक भूमिका निभाते हुए शिक्षक की गरिमा को समाज में पुन: स्थापित करने के प्रयास में सफल हों। इस बैठक में जिला संगठन मंत्री राधेश्याम, जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता संवर्ग रमेश चौहान, जिला सचिव सी एंड वी संवर्ग सतीश कंवर, खंड अध्यक्ष पांवटा साहिब चंबेल चौधरी, खंड मंत्री एवं कंप्यूटर शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष धनबीर ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, प्रोमिला, बलदेव शास्त्री सहित जिला एवं खंड कार्यकारिणी के बहुत से शिक्षक मौजूद रहे। 

4- एनपीएस सहोता ने नेशनल खेलने जा रही कबड्डी टीम को दी शुभकामनाएं। 

सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के पैटर्न नरेन्द्र पाल सिंह सहोता ने नेशनल खेलने का रही हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर महिला व पुरूष टीम को अपनी शुभकामनाएं दी है। एसोसिएशन द्वारा पिछले 15 दिन से पांवटा साहिब में सब जूनियर कबड्डी स्टेट कैंप लगाया गया है। शिविर में प्रशिक्षण ले रही हिमाचल की पुरुष व महिला वर्ग दोनों टीमें उत्तराखंड में होने जा रही नेशनल सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसी के निमित्त आज टीम का हौसला बढ़ाने के लिए एसोसिएशन ने पैटर्न नरेन्द्र पाल सिंह सहोता को बुलाया था। इस मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा और

सहयोगियों ने पैटर्न को टीम से मिलाया। कुलदीप राणा ने इस मौके पर जानकारी दी कि पूरे प्रदेश से चुनकर आई टीमों का यहां कैंप लगा और खिलाडियों ने नैशनल के लिए खूब पसीना बहाया। नरेन्द्र पाल सिंह सहोता ने खिलाडियों को नेशनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम हिमाचल के लोग अनुशासन के लिए जाने जाते है इसलिए आप नेशनल मे हिमाचल की छवि बनकर जा रहे हैं। आप अच्छा खेलें यही आपका मैडल होगा। उन्होंने एसोसिएशन को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। टीम कोच ने कैंप के दौरान मिली सुविधाओं के लिए सिरमौर एसोसिएशन का आभार प्रकट किया। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव सतीश कपूर, एचपीसीए सिरमौर अध्यक्ष अतर सिंह नेगी आदि सहित एसोसिएशन के कोच मौजूद रहे। 

5- प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक एवं संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प: चौधरी 

हिमाचल सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणात्मक एवं संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है ताकि युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके यह जानकारी आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका नगला में 39 लाख  रुपए की लागत से निर्मित स्कूल भवन के लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणात्मक संस्कार युक्त तथा व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा को विकसित किया जा सके उन्होंने शिक्षकों तथा अभिभावकों को आवाहन किया कि वह अपने बच्चों में शिक्षा तथा खेलों के प्रति रुचि और वह

बच्चों की दिनचर्या के साथ हर गतिविधि पर नजर रखें ताकि बच्चे नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहे। इससे पहले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 74 पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। ऊर्जा मंत्री ने आज टोका में चौधरी बस्ती में 19 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सिंचाई ट्यूबवेल का शिलान्यास भी किया। उन्होंने बताया कि इस ट्यूबवेल के स्थापित होने से इस क्षेत्र के लगभग 15 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार किसानों के खेतों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में दो विकास खंडों पवन का तथा नाहन में शिवा परियोजना के तहत 300 हेक्टेयर भूमि पर 18000 फलदार पौधे रोपित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों और बागवानो की आर्थिकी

सुदृड़ की जा सके। उन्होंने व्यासभूड़ में 19 लाख से निर्मित होने वाली सिंचाई ट्यूबवेल का शिलान्यास भी किया । इस ट्यूबवेल के स्थापित होने से इस क्षेत्र के लगभग 15 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने 9 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत घर का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर तहसीलदार पांवटा वेद प्रकाश अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य जोगीराम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण के एल चौधरी, सहायक अभियंता दलीप कपूर, अधिशासी अभियंता जल शक्ति अरशद रहमान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, चरणजीत पूर्व जिला परिषद सदस्य रामप्रसाद, प्रधान अमरकोट गुलशन, इकबाल पहलवान टोका, मोहम्मद शरीफ, राहुल चौधरी, सुभाष चौधरी, आरिफ अली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

6- मांगो को लेकर डाॅ बिंदल से मिला पांवटा कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट युनियन।

पांवटा साहिब कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट युनियन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान प्रमोद गर्ग की अगुवाई में नाहन के विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल से नाहन सर्किट हाउस में मिला। इस दौरान युनियन ने विधायक से बड़ी हुई फूड लाइसेंस की नाजायज़ व अनावश्यक फीस बारे विस्तार से बात हुई। सभी दवाई विक्रेताओं को आ रही अन्य दिक्कतों के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई। युनियन ने कहा कि पहले लाईसेंस फीस 500 रूपये होती थी जो अब कईं गुणा बढाकर 10 हजार रूपये कर दी गई है। यह सरासर अन्याय है। इस

बारे सरकार को भी लिखित मे जानकारी दी गई कि इसे कम किया जाएं लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई। आज नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल से मिलकर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया है। गर्ग ने कहा कि डॉक्टर बिंदल ने बहुत ही सहनशीलता से उनकी बात को सुना व केमिस्टो को आ रही परेशानी के निदान की कोशिश करने की बात कही। इसके लिए पांवटा केमिस्ट युनियन उनकी आभारी है व भविष्य में सार्थक परिणाम की उम्मीद करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में प्रधान प्रमोद गर्ग, सचिव सतीश शर्मा, सरदार रविंद्र सिंह, अमित गुप्ता, प्रतीक गुप्ता व प्रेस सचिव अजीत पाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

7- कामयाबी- पांवटा के जंगल मे अवैध शराब की भट्टी चलाते पकड़े 3 लोग।

पांवटा साहिब के जंगल मे अवैध शराब की भट्टी लगाते तीन लोग वन विभाग की गिरफ्त में आए हैं। शायद ऐसा कम ही देखने को आया है कि आरोपी पकड़े गये हो वरना अधिकतर मामलों मे पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई से पहले ही शराब माफिया रफूचक्कर हो जाते थे। जानकारी के मुताबिक बीती रात को यहां के ज्वालापुर तापड़ बस्ती के साथ लगते आरक्षित वन जंमोटवा मे अवैध रूप से शराब की भट्टी का संचालन करते 3 लोग वन विभागीय टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये। यही नही, शराब की भट्टी के इर्द-गिर्द साल के छ: सूखे पेड़ भी अवैध रूप से कटे पाए गये। कटान की कुछ लकड़ी

भट्टी के इस्तेमाल हेतु पाई गयी। अवैध रूप से संचालित भट्टी से कटान मे प्रयुक्त आरा व कुल्हाड़ी भी बरामद की गयी है। जिससे पेड़ कटान का भी इन्ही पर शक जा रहा है। घटनास्थल पर कुछ दिन पूर्व पाए गये अवैध कटान पर विभागीय टीम गठित की गयी जिसमे वनरक्षक सीमा, वनरक्षक अमिता, वनरक्षक संदीप व वनकर्मी बलबीर, श्यामलाल व इकबाल शामिल थे। रात उक्त स्थान पर मूवमेंट की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर टीम ने कटान स्थल का घेराव कर प्यारा सिंह पुत्र सिंघा राम निवासी नारीवाला, बशीर पुत्र मुश्ताक निवासी जम्मूखाला व विक्की पुत्र प्यारा सिंह निवासी नारीवाला को दबोचा। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।


(हिमाचल)

1- प्रधानमंत्री 11,281 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को करेंगे समर्पित।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव, हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष और वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 27 दिसम्बर, 2021 को जिला मंडी के पड्डल मैदान में प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री प्रदेश के लिए 11,281 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जिला शिमला में पब्बर नदी पर 2081.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू जल विद्युत परियोजना को प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। यह जल विद्युत परियोजना प्रतिवर्ष 386 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन करेगी, जिससे प्रदेश को 120 करोड़ रुपये वार्षिक आय होगी। प्रधानमंत्री सिरमौर जिले की गिरी नदी पर लगभग 6700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली रेणुकाजी बांध परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के निर्माण से 40 मेगावाट क्षमता के विद्युत गृह में वार्षिक 200 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग प्रदेश द्वारा किया जाएगा। इस बांध की भंडारण क्षमता 498 मिलियन क्यूबिक मीटर होगी जिससे दिल्ली में पेयजल

की 40 प्रतिशत आवश्यकता पूर्ण होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। हमीरपुर तथा कांगड़ा जिले में ब्यास नदी पर बनने वाली इस परियोजना की कुल लागत 688 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी जल विद्युत परियोजना स्टेज-1 की भी आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना शिमला व कुल्लू जिले में स्थित है। इस परियोजना के माध्यम से ग्रिड स्थिरता के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति में भी सुधार होगा। धौलासिद्ध विद्युत परियोजना से वातावरण से प्रतिवर्ष 2.4 लाख टन कार्बनडाइआॅक्साइड और लूहरी जल विद्युत परियोजना से वातावरण से प्रतिवर्ष 6.1 लाख टन कार्बनडाइआॅक्साइड कम होगी।

2- हिमाचल में बनेंगे 13 वर्ल्ड क्लास रोपवे।

हिमाचल प्रदेश में 13 वर्ल्ड क्लास रोपवे बनेंगे। इस पर 5,644 करोड़ खर्च किये जायेंगे यह करीब 111.65 किमी लंबे रोपवे बनेंगे। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने अधिकारिक फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी है। इन रोपवे में बिलासपुर की बंदला धार से लुहणू तक के तीन किलोमीटर रोपवे को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही मनाली, पालमपुर, चंबा, बिलासपुर और सोलन में नए रोपवे का निर्माण प्रस्तावित है। इन रोपवे की घोषणा के बाद अब प्रदेश में नए साल से पर्यटन के साथ रोजगार को भी मिलेगा बढ़ावा मिलेगा। वहीं वर्फीले क्षेत्रों में यह रोपवे लोगों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला सहित प्रदेश के 13 इलाकों में रोपवे का निर्माण होगा। रोपवे निगम ने करीब 50 साइटें स्वीकृति के लिए एनएचएआई को भेजी थीं। जिनमें से 13 को मंजूरी मिली है। परिवहन मंत्री गडकरी ने ट्वीट में लिखा है कि हिमाचल प्रदेश के पांच टूरिज्म कॉरिडोर को भी सड़क से जोड़ा जाएगा। 
धर्मशाला में 14 किलोमीटर लंबा रोपवे बनेगा और इस पर 800 करोड़ रुपये

खर्च होंगे। इसी तरह कुल्लू में मनाली से लंबादुग के लिए 2.7 किमी रोपवे पर 162 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बिलासपुर में लुहणू मैदान के पास से बंदला की पहाड़ियों के लिए तीन किलोमीटर रोपवे निर्माण होगा और इसपर 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शिमला में 1200 करोड़ रुपये की लागत से 22.4 किमी लंबा रोपवे बनेगा। शिकारी देवी-भाटकीधार में रोपवे बनेगा, जिस पर 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शिमला के नारकंडा से प्रसिद्ध हाटू पीक के लिए तीन किमी लंबे रोपवे पर 172 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सिरमौर के धार्मिक स्थल चूड़धार के लिए आठ किमी लंबे रोपवे पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रोपवे एंड ट्रैफिक के राज्य इंचार्ज अजय शर्मा ने कहा कि विभाग की तरफ से 13 रोपवे का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। नितिन गडकरी ने मनाली दौरे के दौरान इन्हें बनाने की घोषणा भी की थी। अभी तक उनके पास अप्रूवल नहीं पहुंचा है। अप्रूवल पहुंचने के बाद इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। 

3- पांच राज्यों मे नाइट कर्फ्यू और प्रदेश सरकार मना रही जश्न: राठौर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सरकार के चार साल के जश्न मनाने को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। पांच राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और प्रदेश सरकार हजारों की भीड़ जमा कर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार के चार साल के जश्न के विरोध में 27 दिसंबर को प्रदेशव्यापी विरोध दिवस मनाएगी। इस दिन उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को प्रदेश सरकार की विफलता के ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

शिमला में वह स्वयं राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। राठौर ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना को लेकर सरकार के दोहरे नियम और मापदंड हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस की चार्जशीट अगले छह महीने में तैयार हो जाएगी। चार्जशीट कमेटी से इसे जल्द बनाने के लिए कहा है। सरकार के खिलाफ  यह चार्जशीट तथ्यों और प्रमाण के साथ लाई जाएगी। इसे आम जनता के सामने भी रखा जाएगा। कहा कि 28 दिसंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का स्थापना दिवस है। इस दिन प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण के साथ बैठक भी होगी। सभी जिलों और ब्लॉकों में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम होंगे।

4- मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत ज्ञान केन्द्र का किया शुभारम्भ।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री के गांव प्रीणी और जिला कुल्लू के नग्गर, कुल्लू और बंजार विकास खण्डों की दस ग्राम पंचायतों में जिला प्रशासन की पहल ग्राम पंचायत ज्ञान केन्द्र का शुभारम्भ किया। ग्राम पंचायत ग्राम केन्द्रों के प्रधानों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन की यह सराहनीय पहल है, जिससे इन पंचायतों के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को न केवल घर के निकट चैबीस घंटे पुस्तकालय बल्कि इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा भी प्राप्त होगी। जय

राम ठाकुर ने कहा कि यह पहल अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर की गई है, इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान स्वरूप इन केन्द्रों का नाम अटल ज्ञान केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पहल को सशक्त करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने ज्ञान केन्द्रों को पुस्तकें प्रदान करने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोगों से भी इन केन्द्रों के लिए पुस्तकें दान देने का आग्रह किया। उन्होंने जिला कुल्लू और प्रदेश की अन्य पंचायतों से भी इस पहल को अपनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रीणी पंचायत की प्रधान कल्पना आचार्य ने शाॅल व टाॅपी भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

5- मुख्यमंत्री ने मनाली में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कुल्लू स्थित माल रोड़ मनाली में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गांव प्रीणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य और विशेष रूप से कुल्लू जिला के लोग भाग्यशाली हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह एवं लगाव था। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, अटल बिहारी वाजपेयी हर वर्ष प्रीणी आते थे। उन्होंने कहा कि इस छोटे से गांव से कुछ दिनों तक पूरी सरकार चलती थी। उन्होंने

कहा कि प्रधानमंत्री की विशेष कृपा से राज्य को केंद्र से उदार सहायता प्राप्त हुई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक विरोधी भी उनके भाषण सुनने आते थे। उन्होंने कहा कि अटल टनल पूर्व प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम है, जिसने जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की अर्थव्यवस्था को बदल दिया है और यह सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लगभग 3500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस टनल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 अक्तूबर, 2020 को राष्ट्र को समर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री के इस सपने को साकार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टनल ने लाहौल स्पीति जिला में विकास का नया मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दिन को पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में राज्य सरकार की कई योजनाओं का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अटल ज्ञान केंद्र योजना को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद प्रदान करेगी क्योंकि यह पूर्व प्रधानमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं की कुछ पंक्तियां भी सुनाई। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार इस महीने की 27 तारीख को अपने वर्तमान कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक पड्डल ग्राउंड, मंडी में एक विशाल सभा को संबोधित कर इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने लोगों से मेगा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी आग्रह किया क्योंकि प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों के लिए 11,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।जय राम ठाकुर ने भारत रतन अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मुख्यमंत्री ने प्रीणी गांव में सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये और प्रीणी में जंजघर के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय युवक मंडल को अपने ऐच्छिक निधि से क्रिकेट और वाॅलीबाॅल किट खरीदने के लिए 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

6- ओल्ड पैंशन स्कीम के लिए महासंघ प्रयासरत: डाॅ पुंडीर  

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ओल्ड पैंशन स्कीम को लागू करवाने की मांग को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठा रहा है और इसे लागू करने का पूरा प्रयास कर रहा है। यह बात हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डाॅ मामराज पुंडीर ने पांवटा साहिब मे आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। डाॅ पुंडीर यहां महासंघ की जिला सिरमौर कार्यकारिणी की बैठक मे शिरकत करने पंहुचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओपीएस इस समय कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा है इसलिए महासंघ भी इस मुद्दे पर सरकार से लगातार बातचीत कर रहा है। और मांग पूरी होने तक संघर्षरत रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ देश हित को सर्वोपरि रखकर काम करता है

इसलिए बाकी सभी कर्मचारी संगठनों से अलग है। उन्होंने कहा कि कि वर्तमान की जयराम सरकार ने महासंघ की मांगों को प्राथमिकता से लिया और बहुत सी मांगे पूरी भी की जिसमे पीटीए और पैट को नियमित करने के साथ साथ जिले से बाहर सेवाएं देने वाले शिक्षकों की 13 साल की पाबंदी को दूर किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने वेतन आयोग लागू कर लाखों कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है और जो शेष मांगे बची है जिसमे एसएमसी के लिए निति सहित अन्य कुछ मांगे शामिल है, उन्हे भी जनवरी माह के पहले सप्ताह मे हाई पावर कमेटी की बैठक मे रखा जाएगा ताकि वह जल्द पूरा हो सके। इस दौरान उनके साथ महासंघ के सिरमौर जिला के अध्यक्ष विजय कंवर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

7- अनुबंध कर्मचारियों का नियमितीकरण सेवाकाल पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सरकारी निवास ओकओवर शिमला में अनुबंध कर्मचारियों का नियमितीकरण सेवाकाल तीन से घटाकर दो साल करने के फैसले की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिये है। राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर की ओर से मांग उठाए जाने के बाद शुक्रवार देर शाम को इसकी फाइल मंगवाई। इसमें अनुबंध कर्मियों का नियमितीकरण सेवाकाल तीन साल से दो साल घटाने के अलावा दैनिक वेतनभोगियों का सेवाकाल पांच से घटाकर नियमितीकरण की अवधि चार साल करने की मंजूरी भी दे दी। सभी विभागों में अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतनभोगी बनाए जाने का सेवाकाल भी एक साल घटाने की फाइल पर भी हस्ताक्षर कर लिए। सूत्रों के अनुसार यह लाभ अधिसूचना जारी होने की तिथि से दिया जा रहा है और अधिसूचना सोमवार

को जारी हो सकती है। हालांकि 30 सितंबर तक निर्धारित कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को यह लाभ दिया जा रहा है, उसी तिथि से देने के बारे में अभी असमंजस की स्थिति है जब तक कि अधिसूचना जारी न हो जाए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद शुक्रवार शाम को शिमला लौट आए और उनसे यहां पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने भेंट की। अश्वनी ठाकुर ने बताया कि संबंधित फाइल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हस्ताक्षर कर लिए हैं। इस संबंध में कैबिनेट की मंजूरी बाई सरकुलेशन या पोस्ट फैक्टो ली जाएगी।

8- योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलीः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया है। इस अवधि में सरकार ने अनेक नई योजनाएं आरम्भ की हैं, जिससे विकास के एक नए युग का सूत्रपात हुआ है। वर्तमान राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश को हिमाचल की संस्कृति के अनुरूप आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने यह बात आज यहां निजी टीवी चैनल खबरें अभी तक द्वारा आयोजित साइनिंग हिमाचल काॅन्क्लेव-2021 के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सक्रिय सहयोग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से प्रदेश में विकास को तीव्र गति मिली है। कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावशाली क्रियान्वयन से प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक सामाजिक-आर्थिक बदलाव देखने को मिला है। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना-हिमकेयर, मुख्यमंत्री सहारा योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना सहित अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने

कहा कि बहुत से क्षेत्रों मेंहिमाचल प्रदेश के सूचकांक देश के कई बड़े राज्यों से आगे हैं। हिमाचल कोविड टीकाकरण अभियान में लक्षित पात्र आबादी को पहली व दूसरी डोज लगवाने में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाला देश में पहला राज्य है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों के सूचकांक और डैशबोर्ड 2020-21 में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव के बावजूद हिमाचल प्रदेश में विकास को रफ्तार देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए, जिनके आशातीत परिणाम सामने आए हैं। इंडिया टुडे द्वारा वर्ष 2021 में जारी मोस्ट इम्प्रूवड बिग स्टेट इन हेल्थ सर्वे में हिमाचल प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के विकास में माॅडल राज्य के रूप में उभरे हिमाचल प्रदेश ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इस अवसर पर खबरें अभी तक के संपादक नासिर कुरैशी, राज्य ब्यूरो चीफ अरूण उनियाल, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

9- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अर्पित की श्रद्धांजलि।

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर आज रिज शिमला स्थित  उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के प्रवर्तक थे। उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने तो कई वर्षों बाद देशवासियों ने स्वराज का रूपांतरण सुराज में होते देखा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा से हम जन भागीदारी और सुशासन के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने भारत को मजबूत बनाने और विकसित करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया था। राष्ट्र के लिए उनके बहुमूल्य योगदान को लोग हमेशा याद रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल

बिहारी वाजपेयी एक ख्याति प्राप्त दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने नेतृत्व के उच्चतम मूल्य स्थापित किए और भविष्य में भी देश के विकास के लिए उनके योगदान को याद रखा जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी एक उत्कृष्ट वक्ता थे, उनमें श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देने की क्षमता थी। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी के लिए देश सर्वप्रथम था इसलिए वह देशवासियों द्वारा सच्चे राजनीतिज्ञ के रूप में जाने जाते हैं। उनके विचार और देश की प्रगति के लिए उनका समर्पण हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए शक्ति देता रहेगा। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, उप महापौर शैलेन्द्र चैहान, पार्षदगण, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक डाॅ. मोनिका, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

10- मुख्यमंत्री ने सरकारी कैलेंडर-2022 किया जारी।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां सरकारी कैलेंडर-2022 जारी किया। इस कैलेंडर का प्रकाशन हिमाचल प्रदेश मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग

द्वारा किया गया है। मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग की नियंत्रक प्रभा राजीव, सहायक नियंत्रक ऊमा शंकर, ईश्वर दास, कुलदीप चन्द और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

11- मुख्यमंत्री ने शिखर सामयिक पत्रिका का किया विमोचन।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रसिद्ध लेखक और कवि डाॅ. इंद्र सिंह ठाकुर द्वारा विचार अटल के आर-पार शीर्षक से सम्पादित अंतरराष्ट्रीय शोध की अर्धवार्षिक पत्रिका शिखर सामयिक के विशेषांक का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पत्रिका में लोगों को महान राजनीतिज्ञ, नेता, विचारक, कवि और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन की झलक मिलेगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा पाकर लोग प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-