हिमाचल में इस फैसले के बाद गठित होंगी कांग्रेस की भंग ब्लाॅक कमेटियां... ddnewsportal.com

हिमाचल में इस फैसले के बाद गठित होंगी कांग्रेस की भंग ब्लाॅक कमेटियां...  ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

हिमाचल में इस फैसले के बाद गठित होंगी कांग्रेस की भंग ब्लाॅक कमेटियां...

चुनाव के दौरान विवाद से बचने के लिए पार्टी फूंक-फूंक कर रख रही कदम।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने आठ ब्लॉक कमेटियों को भंग किया हुआ है। इनमें मंडी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कसौली बीसीसी, कांगड़ा बीसीसी, हमीरपुर बीसीसी, सरकाघाट बीसीसी, जोगिंद्रनगर बीसीसी, सुलह बीसीसी और पच्छाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शामिल हैं। इन ब्लॉकों की नई कमेटियां बनाई जानी हैं। लेकिन इनके गठन को लेकर पार्टी चुनावी वर्ष में किसी विवाद से बचने के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। यही कारण है कि कांग्रेस हाईकमान से प्रत्याशियों के टिकट घोषित होने के बाद हिमाचल प्रदेश में नई ब्लॉक कमेटियां बनाई जाएंगी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हाईकमान ने अभी तक आठ ब्लॉक कमेटियां भंग की हैं। दस अक्तूबर के बाद हाईकमान कभी पार्टी

प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में भंग की गई ब्लॉक कमेटियों की नई कार्यकारिणी में पार्टी उम्मीदवारों को भी विश्वास में लिया जाना है। विधानसभा चुनाव के दौरान हाईकमान ब्लॉक स्तर पर किसी भी प्रकार के विवाद से बचना चाहता है। चुनाव के दौरान पार्टी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। इन सब पहलुओं को ध्यान में रखकर पार्टी फूंक-फूंक कर कदम उठाना चाहती है। पच्छाद और मंडी सदर ब्लॉकों में कांग्रेस भितरघात से भी बचना चाहती है। यही स्थिति अन्य छह ब्लॉकों में भी है। इस कारण हाईकमान पहले पार्टी प्रत्याशियों के नाम तय करने पर ध्यान केंद्रित किए हुए है।