Paonta Sahib: कोटडी व्यास स्कूल बना हैंडबॉल का सिरमौर ddnewsportal.com
कोटडी व्यास स्कूल बना हैंडबॉल का सिरमौर
अंडर-14 गर्ल्स जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मनवाया लोहा, योगा में दूसरा स्थान।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवपुर में संपन्न हुई अंडर-14 गर्ल्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शहीद कमल कांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी व्यास ने हैंडबॉल खेल में जिला सिरमौर में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता में भी स्कूल की योगा की छात्राओं ने माजरा ब्लॉक की तरफ से खेलते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह खेलकूद प्रतियोगिता 20 अगस्त से 23 अगस्त तक चली। इसमे कोटडी व्यास स्कूल की छात्राओं ने हैंडबॉल खेल में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए हैंडबॉल खेल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया
और स्कूल को हैंडबॉल खेल में सिरमौर का सिरमौर बनाया। वहीं, योगा प्रतियोगिता में भी स्कूल की योगा की गर्ल्स ने उकृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला सिरमौर में दूसरे स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं में स्कूल की 16 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें जूडो प्रतियोगिता में भी स्कूल की छात्राएं प्रीति, नैना, अकाशी व दिव्यांशी ने 4 ब्रांज मेडल जिला सिरमौर में प्राप्त किये। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हितेंद्र कुमार बीडीसी अध्यक्ष पांवटा ब्लॉक व विशेष अतिथि समाजसेवी अनिल सैनी ने बच्चों को हैंडबॉल व योग की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा संघ के हिमाचल प्रदेश के महासचिव वीर सिंह
ठाकुर व सिरमौर जिला अध्यक्ष सुरेश कांत भंडारी, स्कूल प्रिंसिपल बेंजवाल, एडीपीओ मैडम व शारीरिक शिक्षा संघ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, अभिभावक मुल्क राज, पवन कुमार, विद्या देवी, मलका देवी ने बच्चों को उनके शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को बधाई दी है और छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। मान सिंह ने बताया है कि बच्चों ने खूब मेहनत करी जिसके कारण आज हमारा स्कूल कोटडी व्यास जिला स्तर पर इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहा। इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत प्रधान व्यास सुरेश कुमार ने भी बच्चों को व उनके अध्यापकों को बधाई दी है। स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने भी बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी है।