HRTC बस के नीचे आ गया स्कूली छात्र ddnewsportal.com
HRTC बस के नीचे आ गया स्कूली छात्र
गुस्साए परिजनों ने कर दिया चक्का जाम, घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
हिमाचल प्रदेश पिछले कुछ समय से हादसों के प्रदेश के रूप मे जाना जाने लगा है। यहां प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद कोई सबक लेने को तैयार नहीं है। अब ताजा मामला शिमला के रामपुर मे सामने आया है, जहां एक स्कूली छात्र एचआरटीसी की बस के नीचे आ गया। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने हाइवे जाम कर दिया, प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल बच्चे का नाम अनुज धीमान आठ साल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शिमला से 100 किमी दूर रामपुर में एसडीएम कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे-5 पर शुक्रवार को 8 वर्षीय बच्चा बस की चपेट में आ गया और घायल हो गया। घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर कनेरी ले जाया गया, जहां से उसे आईजीएमसी रैपर कर दिया गया। इस घटना की सामने आई सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बच्चा दौड़ते हुए सड़क पार करने की कोशिश करता है। इस दौरान एक बस मौके से गुजर रही थी कि अचानक बस को देखकर बच्चा रुकने की कोशिश करता है, लेकिन उसका
पैर फिसल जाता है और बस के अगले टायरों के नीचे उसकी दोनों टांगे क्रश हो जाती हैं। इस हादसे के बाद गुस्साए अभिभावक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और नेशनल हाईवे जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया। अभिभावकों की मांग थी कि बच्चों की सुरक्षा के लिए हाईवे पर पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा स्कूल के पास वाहनों की रफ्तार को काबू करने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाएं जाएं और साथ ही पुलिस की तैनाती भी की जाए। करीब 20 मिनट तक जाम के बाद अभिभावकों और प्रशासनिक अधिकारी के बीच सहमति बनी और धरना पर बैठे लोग उठ गए। इस दौरान पुलिस व प्रशासन ने अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का वादा किया। तब कहीं जाकर हाईवे बहाल हो पाया।