सिरमौर के पड़ोस में खड्ड में जा गिरी निजी बस- 2 की मौत ddnewsportal.com
सिरमौर के पड़ोस में खड्ड में जा गिरी निजी बस
हादसे में चालक सहित दो की मौत, पांच हुए घायल, जांच मे जुटी पुलिस।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक बस हादसा हुआ है। राज्य के जिला सोलन में एक निजी बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। सोलन से चायल जा रही निजी बस साधु पुल के समीप एक्सीडेंट हुई। बस में कुल 7 यात्री सवार थे। इनमें दो की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। घायलों को तुरंत कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब 10:00 बजे सोलन से चायल जा रही निजी बस जब साधुपुल के समीप पहुंची तो अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस साथ लगती अश्वनी खड्ड में जा गिरी। बस के खड्ड में गिरने के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई व काफी संख्या में लोग दुर्घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया, जहां से
कुछ घायलों को गंभीर हालत में आइजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। मौके पर पुलिस प्रशासन व 108 की टीम पहुंच गई। मृतकों की शिनाख्त बस चालक अनीश कुमार के रूप में हुई है। करीब 28 वर्षीय अनीश कुमार साधु पुल रूढ़ा गांव का रहने वाला था। जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त लक्ष्मी प्रसाद के रूप में हुई है। 50 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद साधुपुल में दुकान करता था व कंडाघाट के समीप सिरीनगर क्षेत्र का रहने वाला था। इस हादसे में ममलीग सोलन की रहने वाली रीना देवी, बस परिचालक 33 वर्षीय संदीप कुमार, गुलाब सिंह और रमाशंकर को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायल कंडाघाट व चायल क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।