संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार को भेजा ये स्पष्ट संदेश ddnewsportal.com

संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार को भेजा ये स्पष्ट संदेश ddnewsportal.com

संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार को भेजा ये स्पष्ट संदेश 

पांवटा साहिब मे किसान ट्रेक्टर मार्च के बाद गुरूद्वारा सहित मंदिर-मस्जिद मे भी नवाया शीश।

किसान आंदोलन के आज एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पांवटा साहिब में भारतीय किसान युनियन तथा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में नौजवानों, बुजुर्गों, पूर्व सैनिकों तथा अनैक धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह ट्रैक्टर मार्च गुरु गोविंद सिंह बद्रीपुर चौक से आरंभ होकर शहर के विभिन्न भागों तथा मुख्य बाजार से होते हुए अंत में गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में अरदास के साथ समाप्त हुआ। इस दौरान किसानों ने स्थानीय शहीद स्मारक में माथा टेककर किसान आंदोलन के 717 शहीद

किसानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्थानीय मस्जिद, गीता भवन, विश्वकर्मा मंदिर, वाल्मीकि समाज मंदिर मे माथा टेक कर किसान आंदोलन में तीन कृषि कानून वापस होने की पहली जीत के लिए शुकराना अदा किया। इसके उपरांत गुरुद्वारा मैदान पांवटा साहिब में अरदास करवा के 717 सीट किसानों के आत्मिक शांति के लिए तथा किसानों के बाकी बचे मांगों पर सरकार जल्द ही कोई फैसला ले, इसके लिए भी प्रार्थना की गई। इसके उपरांत स्थानीय एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया। जिसमें किसानों ने एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, बिजली संशोधन विधेयक को वापस लेने, शहीदों के लिए स्मारक बनाने हेतु सिंघु कुंडली बॉर्डर पर जगह तथा सुजीत किसानों को मुआवजा तथा सरकारी दर्जा सहित सभी बातों का जिक्र और मांग की गई। संयुक्त किसान मोर्चा का स्पष्ट संदेश सरकार को भेजा गया है कि जब तक सरकार इन बची हुई मांगों पर गौर नहीं करती यह आंदोलन जारी रह सकता है। इसके साथ-साथ पांवटा साहिब जो

इस आंदोलन की पूरे प्रदेश में धूरी रहा तथा हिमाचल प्रदेश में किसान आंदोलन की शुरुआत पांवटा साहिब से हुई, उसके लिए पोंटा साहब के सभी स्थानीय पदाधिकारियों और टीम मेंबर्स का धन्यवाद किया गया। इस ट्रैक्टर मार्च के लिए गुरुद्वारा गुरुद्वारा पांवटा साहिब, गुरुद्वारा शिवपुर, गुरुद्वारा दड़ी साहब, खालसा एड ऑर्गेनाइजेशन के साथ जगह-जगह विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने लंगर के स्टाल लगाए हुए थे। ट्रैक्टर मार्च में शहीद किसानों, आंदोलन के दौरान घायल हुए किसानों तथा संयुक्त किसान मोर्चा के अग्रिम किसान नेताओं के पोस्टर आदि लगा कर झांकियां बनाई हुई थी तथा सम्मान पूर्वक क्षेत्र के कई बुजुर्गों को हार माला पहनाकर ट्रैक्टरों पर बिठाया गया था। इस दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी की तथा डीजे पर किसानी गीत चलाए। इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के

संयोजक एवं भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्दर सिंह नॉटी, मास्टर प्रीतम सिंह, गुरजीत सिंह नंबरदार, चरणजीत सिंह जैलदार, खुशहाल सिंह, दारा सिंह, राजिंदर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग, गुरनाम बंगा, अमरजीत सिंह बंगा, अर्जुन सिंह रमी, हनी सिंह मानक, महबूब अली, अमरजीत सिंह पिंकू, इंद्रजीत सिंह अज्जू, गुरनाम सिंह गामा, जितेंद्र सिंह राजा, एडवोकेट इंदरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, प्रितपाल सिंह, हरीश चौधरी, जगदीश चौधरी, सतबीर सिंह सत्तू, निशान सिंह लवली, मानसिंह, परमजीत सिंह बंगा, परमिंदर सिंह बंगा, गगनजोत सिंह, मनशब्द सिंह बिलिंग, सुरेंद्र सिंह, प्रभजोत सिंह, जीवन सिंह मास्टर, संदीप बत्रा, रंजीत फौजी, रमेश प्रधान, शुकरदीन, इरफान सराय, अरशद और जाहिर अली आदि शामिल रहे।