Paonta Sahib: मुगलवाला करतारपुर विद्यालय के 7 खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मुगलवाला करतारपुर विद्यालय के 7 खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मुगलवाला करतारपुर विद्यालय के 7 खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित 

स्कूली खेलों में पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुगलवाला करतारपुर के 7 खिलाड़ी अनिक चौधरी, सुमित कुमार, चेतना, मानसी, भानवी ठाकुर, स्वाती, रितु राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। 2025-26 के स्कूली खेलों में विद्यालय के 25 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अलग अलग खेलों में और अंडर 14, अंडर 19  छात्र एवं छात्रा वॉलीबॉल, खो खो,कबड्डी, एथलेटिक्स, जूडो और कुश्ती में हुआ था।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुगलवाला करतारपुर की 5 छात्राएं अंडर 19 छात्रा वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए, चेतना पुत्री दिनेश कुमार गांव मुगलावाला, मानसी पुत्री ज्ञानचन्द गांव  डोरीवाला, मंजीत कौर पुत्री खेमचंद गांव किशनकोट, अंजलि ठाकुर पुत्री इंदर सिंह राजवन , कृतिका शर्मा पुत्री राजेश मुगलवाला शामिल है। 

इसी तरह अंडर-19 छात्र वर्ग में खो खो खेल में  अनिक चौधरी पुत्र श्याम लाल गांव  वालीबाल, सुमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह गांव किशनकोट, आदित्य ठाकुर पुत्र सतपाल गांव राजबन, नीतेश पुत्र राणा गांव करतारपुर अंडर 14 छात्रा वर्ग में भानवी ठाकुर पुत्री ओमपाल गांव मालगी, खो खो, एथलेटिक्स और कुश्ती में रितु पुत्री कमलदेव बालीवाल खो खो स्वाती पुत्री रणदीप राजवन खो खो एथलेटिक्स, जूडो में प्रियंका पुत्री खेमचंद गांव किशनकोट और कृतिका शर्मा पुत्री विकेश गांव माँनल खो खो में राशि चौधरी पुत्री हरबंस लाल गांव करतारपुर कुराश में कृतिका देवी पुत्री मामचंद गांव गिरी बस्ती कबड्डी, एथलेटिक्स शामिल है। 

अंडर -14 छात्र वर्ग में कनिष्क पुत्र अशोक कुमार बॉलीवाला वॉलीबॉल में हिमांशु पुत्र सुरेश कुमार राजबन जूडो में, मनदेव चौधरी पुत्र कमलजीत सिंह खो-खो में, आकाश पुत्र लेखराज बालीवाला, मंनदीप पुत्र पवन कुमार मुगलावाला, करण पुत्र सतपाल राजबन खो खो में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। ऐसा कारनामा विद्यालय में पहली बार हुआ जिसमें एक साथ 25 विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और सात विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ। पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एल.आर. कान्टा और विद्यालय की एसएमसी प्रधान सुनीता चौधरी और विद्यालय के समस्त अध्यापको ने सभी खिलाड़ियों को और सभी

खिलाड़ियों के अभिभावकों को बधाइयां दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक दिलीप सिंगटा ने बताया एवं प्रवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पाँच ट्रॉफियां अंडर 14 गर्ल्स को खो खो, कुश्ती विजेता अंडर 14 छात्र खो खो वॉलीबाल विजेता अंडर 19 छात्रा वर्ग में खो खो विजेता जीत कर लाए हैं और दो ट्रॉफियां अंडर 14 छात्रा खो खो उपविजेता जूनियर छात्र वर्ग में  खो खो उप विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं उप विजेता के रूप में विद्यालय को प्राप्त हुई है।