सिरमौर: नौहराधार के आठ विद्यार्थियों ने लिया राज्य खेलों में भाग ddnewsportal.com
सिरमौर: नौहराधार के आठ विद्यार्थियों ने लिया राज्य खेलों में भाग
सिरमौर जिला के पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार के आठ छात्र छात्राओं ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। शारीरिक शिक्षा की प्रवक्ता मधु पुंडीर ने बताया कि वॉलीबॉल में अक्षित दस जमा एक, जमा दो कक्षा की रिद्धिमा ने कुश्ती तथा शॉट पट में, सुहानी ने ऊंची कूद में, सपना ने कुराश में, लविश ने योग में, अदिति ने कुश्ती में समीक्षा तथा अनीरुद्ध ने जुडो खेल में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया। इससे पूर्व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जहां नोहरा खंड ने वाली बाल की प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी हासिल की वही नौहराधार विद्यालय ने 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की प्रतियोगिता में जुडो में प्रथम तथा 14 वर्ष की आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सभी राज्य खिलाड़ियों के विभिन्न प्रतियोगिताओं के समापन उपरांत विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान तथा समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पूनम चौहान तथा विद्यालय के संरक्षक जोगेंद्र चौहान ने खेलों में इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए विद्यालय की शारीरिक शिक्षा विषय की प्रवक्ता मधु पुंडीर तथा शारीरिक शिक्षक शशि पाल चौहान की सराहना की तथा भविष्य में विद्यार्थियों के राष्ट्रीय प्रतियोगियों में भाग लेने की आशा व्यक्त की।
