HP Crime News: CBI की गिरफ़्त में कुछ इस तरह आया रिश्वत ले रहा CGST इंस्पैक्टर... ddnewsportal.com
HP Crime News: CBI की गिरफ़्त में कुछ इस तरह आया रिश्वत ले रहा CGST इंस्पैक्टर...
हिमाचल प्रदेश में एक इंस्पैक्टर रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा गया है। कार्यवाही सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने की है। सीबीआई ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के एक इंस्पैक्टर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोलन जिले में अमल में लाई गई है। सूचना के मुताबिक सीबीआई के हाथ आए शिमला में कार्यरत सीजीएसटी इंस्पैक्टर ने सोलन की एक निजी
फर्म के प्रबंधक से सीजीएसटी क्लेम सैटल करने की एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार सीजीएसटी इंस्पैक्टर ने कंपनी के कर्त्ता-धर्त्ता को कहा कि वे गलत व्यवसाय कर रहे हैं और वास्तव में माल का परिवहन नहीं कर रहे हैं। अगर वे व्यवसाय करना जारी रखना चाहते हैं तो रिश्वत देनी होगी अन्यथा उनका जीएसटी नंबर रद्द कर दिया जाएगा। कंपनी प्रबंधन की तरफ से इस बारे में सीबीआई को सूचना दी गई। ऐसे में सीबीआई ने जाल बिछाया और सीजीएसटी शिमला में तैनात निरीक्षक को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले की छानबीन जारी है।