भीड़ पर बंदिशें या....... 19 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

भीड़ पर बंदिशें या.......  19 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
परवाणु: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार हिमाचल प्रदेश आए अनुराग ठाकुर के स्वागत को पंहुचे कार्यकर्ता। आज से प्रदेश मे पांच दिवसीय जन आशिर्वाद यात्रा की शुरुआत भी हो गई है।

भीड़ पर बंदिशें या.......

19 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

अब सिर्फ 10 दिन, ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान, डिप्टी मेयर से बदसलूकी महंगी, कैबिनेट नेक्स्ट वीक, अनुराग का अभिनंदन, खड़ी बस से लपटें, सगे भाई अलविदा, एक और फ्राॅड, हाटी मिले मंत्री से, शिक्षा उप निदेशक को अल्टीमेटम, सिरमौर मे 87 फीसदी और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) वर्ल्ड फोटोग्राफी डे

स्थानीय (सिरमौर)

1- हाटी समीति चंडीगढ़ ईकाई ने अनुराग ठाकुर के समक्ष रखा गिरिपार क्षेत्र का यह अहम् मुद्दा।

हाटी समीति चंडीगढ़ ईकाई का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ हिमाचल भवन मे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग का मुद्दा उनके समक्ष ज्ञापन देकर उठाया। जिस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र की दशकों से लंबित हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को वह केंद्र के समक्ष रखेंगे। अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि गिरिपार क्षेत्र के लोग काफी समय से जनजातीय दर्जा देने की मांग उठा रहे है। केंद्र में सरकार के सामने इस मांग को रखा जाएगा। ताकि इस मसले को सिरे तक पंहुचाया जा सके। इस

दौरान हाटी समीति चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों ने एक मांग पत्र भी अनुराग ठाकुर को सौंपा जिसमे कहा गया है कि गिरिपार क्षेत्र के तीन लाख लोगों की पांच दशक से क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने की मांग लंबित है। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जोंसार बावर को 1968 मे यह दर्जा दिया गया। लेकिन हर तरह से हकदार गिरिपार क्षेत्र को 1978 मे राष्ट्रीय जनजातीय आयोग द्वारा गिरिपार क्षेत्र की उक्त मांग की संस्तुति को नजरअंदाज किया गया। 1994 मे पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल ने सांसद रहते हुए संसद मे इस मामले को प्रमुखता व प्रखरता के साथ उठाया था। उन्ही के नेतृत्व मे भाजपा ने इस मुद्दे को वर्ष 2007 और 2011 के अपने चुनावी घोषणा पत्र मे शामिल किया। हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने समय समय पर गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने की संस्तुतियां की और घोषणा पत्र मे शामिल किया। जबकि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते नाहन मे तत्कालीन जनजातीय मंत्री जुयाल ओराम ने हरिपुरधार मे सार्वजनिक मंच पर गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देना की घोषणाएं की थी। यही नही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तत्कालीन सांसद वीरेन्द्र कश्यप के नेतृत्व मे उनसे मिले हाटी प्रतिनिधिमंडल को भी आश्वासन दिया जिसके लिए उनके आभारी है। प्रदेश सरकार ने जनजातीय अनुसंधान संस्थान से सर्वे करवाने के पश्चात वर्ष 2016 मे इसकी संस्तुति केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय को की थी, जिसे महामहिम राज्यपाल ने भी अनुमोदित किया था। लेकिन RGI द्वारा इस प्रस्ताव पर गलत तथ्यों को आधार बनाकर आपत्तियाँ लगाई गई। जिस पर केंद्रिय हाटी समीति ने सूचना के अधिकार का प्रयोग कर जब सूचना मांगी तो आरजीआई ने 25 नवम्बर 2020 के एक पत्र के जवाब मे कहा कि 2016 की रिपोर्ट पर पुनः विचार नही किया जा सकता है। इसलिए उन्होंने वर्ष 2017 मे ही हिमाचल प्रदेश सरकार से ताजा रिपोर्ट मंगवाने का पत्र जनजातीय मंत्रालय को भेज दिया था। लेकिन जनजातीय मंत्रालय ने पिछले करीब चार साल बीतने के बावजूद हिमाचल सरकार से इस बारे मे कोई पत्राचार नही किया है। इसलिए हाटी समीति की मांग है कि आप व्यक्तिगत हस्तक्षेप करके गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय की पांच दशक पुरानी मांग को पूरा करने के लिए जनजातीय मंत्रालय से प्रदेश सरकार को जल्द पत्र भिजवाने और उस पर प्रदेश सरकार की नवीन संस्तुति करवाकर उस पर अमल करवाने की कृपा करें। इस मौके पर संयोजक फकीर चंद चौहान, चंडीगढ़ युनिट के प्रधान महेन्द्र चौहान, रमेश देसाईक, दिनेश सिंह चौहान, विरेंद्र तोमर, जय प्रकाश आदि शामिल रहे। 

2- एसडीएम-डीएसपी ने बैरियरों पर जांची व्यवस्था।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश मे एंट्री के लिए कोविड ई पास की व्यवस्था करने के उपरांत पांवटा साहिब के SDM विवेक महाजन और DSP वीर बहादुर ने सीमांत बैरियरों का निरिक्षण किया। दोनो अधिकारी यहां के दूसरे राज्यों से सटे गोविंदघाट और बहराल सहित खोदरी और हरिपुरखोल

बैरियर पर पंहुचे और व्यवस्था का जायजा लिया। गोर हो कि बीते कल ही प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि आस पास के इलाकों को छोड़कर अन्य बाहरी राज्यों के स्थानों से आने वालों को कोविड ई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही प्रदेश मे आने की अनुमति मिलेगी। साथ ही वैक्सीन के दोनो डोज की रिपोर्ट या RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ प्रदेश मे एंट्री दी जाएगी। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए इस शर्त मे छूट रखी गई है। इसी के चलते बार्डर पर अब पुलिस सक्रिय हो गई है। 

3- वर्ल्ड फोटोग्राफी डे- अनमोल पलों को संजोती है फोटोग्राफी- निखिल

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर पांवटा साहिब के फोटोग्राफर्स ने केक काटकर सेलिब्रेशन किया। इस दौरान फोटोग्राफर्स यूनियन के प्रधान संजय कुमार, उपप्रधान एचपी भरवाल, सुशील कुमार, महेश, सोनू, निखिल कपिल,

सचिन, सेंडी, सागर, राघव, सुशील, अभिषेक और अभिनेश आदि मौजूद रहे। यूनियन के सदस्य निखिल ने कहा कि फोटोग्राफी वह जादूगरी है जो अनमोल पलों को संजोती है, ताकि हम वे अनमोल पल महसूस कर आनंदित हो सकें। पांवटा साहिब की यूनियन ने विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर सभी छायाकार बंधुओं को हार्दिक बधाई दी है। 

4- पांवटा साहिब में "स्वच्छ हिमाचल अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान, दुगाना महिला मंडल भी सम्मानित।

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय पांवटा में स्वच्छता अभियान 2021 में उत्कृष्ट कार्य पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली है की

हम इस स्वच्छ हिमाचल अभियान का हिस्सा बने। उन्होंने  स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर सभी को नमन किया। इसके  अतिरिक्त उन्होंने "स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021" में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों /महिला मण्डलों/ स्वंय सहायता समूहों/ नव युवक मण्डलों  को सम्मानित किया। उन्होंने "स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021" में उत्कृष्ट कार्य करने पर ओम सांई राम ग्राम संगठन कमरऊ, ज्वाला स्वंय सहायता समूह ठोंठा जाखल, महादेव स्वंय सहायता समूह भानेत हल्द्वडी, शीतल स्वंय सहायता समूह मानपुर देवडा, जागृति महिला मंडल पुरुवाला, महिला मंडल काटल सतौंन, महिला मंडल तुनियाली पागर, महिला मंडल दुगाना, नव युवक मंडल चढ़ेऊ, नव युवक मंडल बोकाला पाब, ग्राम पंचायत बद्रीपुर, ग्राम पंचायत माशू , ग्राम पंचायत माजरा, ग्राम पंचायत भरोग बनेडी, राजेश नेगी, दिनेश शर्मा, काका राम, राजेंद्र मणि आदि को सम्मानित किया।  इस अवसर पर अनूप शर्मा, विकास खण्ड अधिकारी पांवटा साहिब, विनीत कुमार विकास खण्ड अधिकारी शिलाई  तथा विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

5-  सिरमौर मे 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन - आर.के.चौधरी

जिला सिरमौर के जिला न्यायलय नाहन, न्यायलय परिसर पांवटा साहिब, राजगढ़ एवं शिलाई में 11 सितम्बर, 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर राकेश कुमार चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में वर्चुअल एवं भौतिक माध्यम से मामलों का निपटारा किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक मतभेद, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक चैक बाउंस के मामले, श्रम कानून, बैंक लोन, बिजली व पानी बिल भुगतान के मामले, राजस्व भूमि अधिग्रहण एवं आपराधिक मामलों समेत अन्य प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा। राकेश कुमार चौधरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01702-224749 पर संपर्क कर सकते हैं।

6- सिरमौर में कोरोना टीकाकरण का 87 प्रतिशत कार्य हुआ पूर्ण - सीएमओ

सिरमौर जिला में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान प्रगति पर है जिसके अर्न्तगत जिला में अब तक 87 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। अभी तक 3 लाख 43 हजार 83 लागों को कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए वैक्सीन लग चुकी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ0 संजीव सहगल ने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड धगेड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने निर्धारित लक्ष्य से 103 प्रतिशत टीकाकरण कर सहरानीय कार्य किया है। इस दौरान स्वास्थ्य खण्ड धगेड़ा में 77905 के लक्ष्य से अधिक 80403 लोगों को कोराना की वैक्सीन लगाई गई है, जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य खण्ड धगेड़ा की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिला में टीकाकरण का कार्य जारी है और आने वाले दिनों में इस कार्य को और गति प्रदान की जाएगी ताकि 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा

सके। डॉ0 संजीव सहगल ने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड पच्छाद में 63263 लोगों को टीकाकरण कर 86 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। इसी प्रकार, राजपुर स्वास्थ्य खण्ड द्वारा 138529 लोगों का टीकाकरण कर 99 प्रतिशत, स्वास्थ्य खण्ड संगडाह में 35837 लोगों का टीकाकरण कर 67 प्रतिशत तथा शिलाई स्वास्थ्य खण्ड द्वारा 25051 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाकर 53 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, अतः लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आकर टीकाकरण करवाना चाहिए ताकि हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीत सकें। धगेड़ा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों के अतिरिक्त उद्योगों में कार्यरत कामगारों तथा प्रवासी मजदूरों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई है जिससे उनके खण्ड का टीकाकरण निर्धारित लक्ष्य को पार कर गया है। डॉ मोनीषा ने बताया कि कर्मचारियों/अधिकारियों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से ही उन्होंने 103 प्रतिशत लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया है।

7- आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के 16 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित।

बाल विकास परियोजना नाहन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के 16 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं जिसके लिए विवाहित या अविवाहित महिला उम्मीदवार को आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नाहन में 14 सितम्बर 2021 तक जमा करवाने होंगे। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन कमल

किशोर शर्मा ने दी। उन्होनें बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए साक्षात्कार 21 सितम्बर तथा सहायिकाओं के 22 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नाहन में आयोजित होंगे जिसके लिए आवेदन कर्ता को मूल दस्तावेजों सहित प्रातः 10 बजे उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए अलग से सूचित नहीं किया जाएगा और न ही किसी प्रकार का यात्रा भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थितियों में यदि कोई आवेदक निश्चित तिथि तक किसी कारणवश अपना आवेदन जमा न करवा पाया तो वह सभी मूल व सत्यापित दस्तावेजों सहित सीधे साक्षात्कार में भाग ले सकती है। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना नाहन के अंतर्गत ग्राम पंचायत/वार्ड जिनमें कालाअम्ब के आंगनवाड़ी केन्द्र कालाअम्ब व ओगली, देवनी के आंगनवाड़ी केन्द्र देवनी, क्यारी के आंगनवाडी केन्द्र खान्दा, पनार के आंगनवाड़ी केन्द्र मतियाला, ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र खरको, मातर के आंगनवाडी केन्द्र सम्भालका तथा सेन की सैर के आंगनवाड़ी केन्द्र सेन की सैर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं जबकि नाहन वार्ड 10 के आंगनवाड़ी केन्द्र कच्चा टैंक, ग्राम पंचायत बिरला के आंगनवाड़ी केन्द्र दुबडी टिक्कर, कौलावाला भूड के आंगनवाडी केन्द्र रिगडवाला, कालाअम्ब के आंगनवाडी केन्द्र खारी, नेहर स्वार के आंगनवाडी केन्द्र कोट, नेहली धीडा के आंगनवाडी केन्द्र गोपाटिया, बनेठी के आंगनवाडी केन्द्र कटोरड और कमलाड के आंगनवाडी केन्द्र खैरी चांगन में आंगनवाडी सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए निर्धारित किये गए मापदण्डों मेें प्रार्थी उसी आंगनवाड़ी क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए तथा उसका परिवार 1 जनवरी 2021 से पूर्व आंगनवाड़ी सर्वेक्षण क्षेत्र फीडर ऐरिया में दर्ज होना चाहिए। आंगनवाडी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता में 12वीं पास तथा सहायिका हेतू 8वीं पास होनी चाहिए। इन पदों के लिए उच्च शिक्षा वाले उम्मीदवार को अतिरिक्त अंक प्रदान किये जाएंगे। आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए, परिवार की वार्षिक आय 35000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए, तथा वह हिमाचल की स्थाई निवासी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए आवेदक बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन कार्यालय या सम्बंधित पर्यवेक्षक वृत से सम्पर्क कर सकते हैं।

8- उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर को एक सप्ताह का अल्टीमेटम।
 
जलवाहक संघ सिरमौर जिला स्तरीय बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नाहन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने की। बैठक में पूर्व कार्यकारिणी को निरस्त किया गया और नए कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सभी 14 शिक्षा खंड के अध्यक्ष /महासचिव एवं अन्य कई सदस्य मौजूद रहे। कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से चुना गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु यशवंत सिंह शिक्षा खंड

माजरा, महासचिव जितेंद्र सिंह शिक्षा खंड कफोटा, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा शिक्षा खंड नोहराधार, सह सचिव रविंदर सिंह संगडाह , सदस्य सुरेश कुमार, प्रदीप, सुखा देवी, मंजुला देवी, जयप्रकाश, सुखदेव आदि को चुना गया है। इस जिला स्तरीय बैठक में आकाश बिश्नोई राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ एवं अध्यक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नाहन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उनके साथ दीपक गर्ग अध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ नाहन, शिशुपाल डीपीई, कुमारी आसमां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नाहन विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित हुए। जलवाहकों ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। उसके बाद उन्हें शाल टोपी से सम्मानित किया गया और उनके समक्ष अपनी कुछ विशेष मांगे रखी गई। अध्यक्ष द्वारा सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र अति शीघ्र ने पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया साथ ही जेसीसी में भी इन मांगों को प्रमुखता से रखने का आश्वासन दिया गया। उसके उपरांत आकाश विश्नोई की अध्यक्षता में संगठन ने उप शिक्षा निदेशक उच्च कार्यालय में जाकर उनको एक सप्ताह का नोटिस दिया जिसमें जलवाहको को दैनिक वेतन भोगी बनाना, महिला सेवादारों से विद्यालयों में रात्रि सेवा का कार्य ना करवाने तथा कुछ प्रधानाचार्यो द्वारा उनसे रात्रि सेवा ना करने के बदले 2000 रूपये प्रति महिला सेवादार से राशि की मांग की जा रही है तथा बाहरी व्यक्ति को रात्रि सेवा के कार्य  में लगाने के लिए डराया धमकाया जा रहा है, को अविलंब पत्र जारी कर जिला में निर्देश देकर रोक लगाई जाए। जिला के कुछ विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा अपने जूठे निजी बर्तनों को सेवादारों से साफ करवाया जाता है उस पर भी तुरंत रोक लगाई जाए। गैर शिक्षक कर्मचारियों के निजी अस्पतालों के आपात स्थिति के दौरान के चिकित्सा बिलों को अविलंब स्वीकृति प्रदान करने हेतु विद्यालय व जिला स्तर पर कार्यवाही की जाए। उप शिक्षा निदेशक द्वारा इन सभी मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस संदर्भ में इस मांग पत्र की एक प्रति प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी ठाकुर तथा निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश को भी प्रेषित की गई है।

9- दुर्घटना स्थल पर युवाओं ने किया पौधारोपण।

शिलाई क्षेत्र की टिम्बी क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने टिम्बी के नजदीकी गांव बसोब में पौधारोपण कार्यक्रम किया। जिसमें लगभग 250 पौधों को रोपा गया। यह वही क्षेत्र है जहां एक माह पहले एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, उस दुर्घटना क्षेत्र के आसपास समिति ने पौधारोपण किया। जिसमें चीड़, गुरियाल और

आंवला और आम जैसे पौधों को रोपा। इस कार्यक्रम की समिति के संस्थापक कपिल शंक्वान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लगभग 20 सदस्यों ने भाग लिया। इसमें विशेष रूप से प्रकाश ठाकुर, अशोक ठाकुर, राजेश ठाकुर, टीकाराम, जगपाल चौहान, किशोर राणा, बलदेव शर्मा, कपिल ठाकुर, बलदेव चौहान आदि समिति के सदस्यों ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी हर समस्या को सुलझाने के लिए  संघर्ष समिति वचनबद्ध है और आगामी दिनों में शीघ्र ही दुर्घटना स्थल क्षेत्र पर एक शांति पाठ भी करवाया जाएगा और आने वाले महीनों में भागवत गीता का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही समाज से जुड़ी अन्य समस्याओं को निपटाने के लिए समिति वचनबद्ध है।

10- पांवटा खण्ड में कल इन 15 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण। 
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 20 अगस्त यानि कल को 15 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा, ज्ञान चंद धर्मशाला, इ.एस.आइ. मालवा कोटन, मोबाइल टीम के माध्यम से, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा, उप स्वास्थ्य केंद्र अजोली, उप स्वास्थ्य

केंद्र शिवपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला भांटावाली, सत्संग भवन पांवटा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, ग्राम पंचायत मत्रालियों इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी मजदूर एवं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी मजदूरों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।


(हिमाचल)

1- 10 दिन के भीतर 18+ वैक्सीनेशन पूरा करने का लक्ष्य- मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश में कोविड-19 मामलों में अचानक आई वृद्धि को देखते हुए राज्य के सभी उपायुक्तों को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिये। वह आज शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड-19 स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस के लगभग 2700 सक्रिय मामले हैं और यह चिंता का विषय है कि बहुत ही कम

समय में मामलों में वृद्धि हुई हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से अधिकांश मामले सामने आए हैं, जबकि प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित शहरी क्षेत्रों में बहुत कम मामले सामने आए हैं, जो दर्शाता है कि पर्यटकों के आगमन का राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कह कि इस महामारी के फैलने के प्रमुख कारण सामाजिक समारोह, विवाह समारोह, दावतें आदि हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त आॅक्सीजनयुक्त और सामान्य बिस्तर, आॅक्सीजन कन्संट्रेटर, परीक्षण किट और वेंटिलेटर हैं और 28 अतिरिक्त पीएसए संयंत्र स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि आठ पीएसए संयंत्रों पर कार्य पहले ही पूरा हो चुका है तथा 31 अगस्त, 2021 तक दस और पीएसए संयंत्रों के कार्य पूर्ण हो जाएंगे। जय राम ठाकुर ने कुल्लू, मंडी, शिमला, चंबा और किन्नौर के जिला प्रशासन को इन जिलों के विभिन्न हिस्सों में चल रहे सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए मजदूरों की जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए और प्रतिबंध लगाने और स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य ने टीकाकरण अभियान में शून्य प्रतिशत बर्बादी के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को तीव्र करने की आवश्यकता है, क्योंकि टीकाकरण इस वायरस को रोकने का सबसे सुदृढ़ उपाय है। जय राम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर, कुल्लू, बिलासपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों ने पहली खुराक के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है और दस दिनों के भीतर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 29 प्रतिशत लोगों ने दूसरी खुराक ली है और नवम्बर, 2021 तक राज्य के सभी लोगों का टीकाकरण कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को पीएसए संयंत्रों की स्थापना के लिए सिविल और विद्युत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को यह सुविधा शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि सीमा और अन्य क्षेत्रों में चेकिंग की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग की निधि और मानव संसाधन को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि जिलों को सेब सीजन के दौरान सड़कों के रख-रखाव और वाहनों के सुचारू संचालन की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए।

2- उप-मंडल स्तर की टीमों को करें और अधिक सक्रिय- मुख्य सचिव 

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंचायतों और उप-मंडल स्तर की टीमों को और अधिक सक्रिय किया जाए।

उन्होंने सूक्ष्म योजनाओं की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में कोविड-19 मामलों की निगरानी के लिए 10-12 पंचायतों के लिए एक कोविड अधिकारी तैनात किया जाए। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों की निगरानी करने की आवश्यकता पर बल दिया। सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में 4-5 दिनों के भीतर सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दे दी जाएगी। अब केवल 124 कोरोना संक्रमित लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। उपायुक्तों ने मुख्यमंत्री को अपने जिलों में सक्रिय मामलों, बिस्तरों की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं से अवगत कराया। प्रधान सचिव राजस्व के.के. पंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

3- डिप्टी मेयर से पंगा, एक्सईएन निलंबित।

नगर निगम धर्मशाला के डिप्टी मेयर सर्वचंद गलोटिया से बदसलूकी मामले में प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एक्सईएन सतनाम सिंह परमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने इसके लिए बाकायदा आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग

से जारी आदेश की प्रति में लिखा है कि डिप्टी मेयर ने रिपोर्ट किया था कि वार्ड नंबर 17 की एक महिला की ओर से सार्वजनिक रास्ते/भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी। उसकी मदद के लिए नगर निगम के एक्सईएन की तरफ से रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही थी। इसके निरीक्षण के दौरान नगर निगम के एक्सईएन सतनाम सिंह ने आयुक्त की मौजूदगी में उनके साथ बदतमीजी की थी। आदेश में आगे लिखा है कि सेंट्रल सिविल सर्विसेज रूल्स से प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल की एक्सईएन सतनाम सिंह तो तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन की अवधि में संबंधित अधिकारी बिना पूर्व सूचना के हेडक्वार्टर को छोड़कर बाहर नहीं जा सकते। यहाँ उल्लेखनीय है कि विकास कार्यों का जायजा लेने और अतिक्रमण की शिकायतों पर मेयर, डिप्टी मेयर, नगर निगम आयुक्त सहित एक्सईएन 27 जुलाई को वार्ड 17 में पहुंचे थे। उस दौरान डिप्टी मेयर ने एक्सईएन पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे। उसके पश्चात धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री से सर्किट हाउस में मिलकर डिप्टी मेयर सर्व चंद गलोटिया और वार्ड 17 की पार्षद डिंपल ने एक्सईएन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। तभी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए थे।

4- सिरमौर ने चंडीगढ़ मे किया अनुराग ठाकुर का स्वागत।

हिमाचल प्रदेश मे पांच दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन मे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के स्वागत के साथ यह यात्रा शुरू हुई। सिरमौर से नेता व कार्यकर्ता अनुराग ठाकुर के स्वागत को चंडीगढ़ पंहुचे। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ राजीव बिंदल समर्थकों सहित चंडीगढ़ पंहुचे और अनुराग ठाकुर का स्वागत

किया। इसी के साथ जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत भी हुई। शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला के बाहर उनका स्वागत करेंगे। यहां जनसभा भी होगी। पांच दिन की जन आशीर्वाद यात्रा चारों लोकसभा क्षेत्रों से होकर 630 किलोमीटर लंबी होगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी संजीव कटवाल ने कहा कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज हिमाचल पहुंच गये हैं। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी उपस्थित है। सभी विधायक, 2017 के विधानसभा प्रत्याशी, निगमों-बोर्डों के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, जन प्रतिनिधि, प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल में इस यात्रा का स्वागत करेंगे। अनुराग ठाकुर का प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, विधायक चेयरमैन, वाइस चेयरमैन एवं सिरमौर जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ आज सुबह हिमाचल भवन में स्वागत किया। यात्रा ने दोपहर 11 बजे के आसपास ओल्ड बस स्टैंड परवाणू में प्रवेश की। यहां स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, सोलन के विधायक, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन एवं जिला सोलन एवं कसौली मंडल के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यात्रा धर्मपुर से होते दोपहर 2:15 बजे वह सर्किट हाउस सोलन पहुंची। केंद्रीय मंत्री शाम 3:15 बजे मुख्य बाजार कंडाघाट और सायं चार बजे मुख्य बाजार शोघी पहुंचे। शाम को अनुराग होटल पीटरहॉफ शिमला पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री सुरेश भारद्वाज और जिला एवं शिमला मंडल उनका स्वागत किया।

5- अगले सप्ताह की कैबिनेट बैठक पर रहेगी निगाहें। 

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक अगले सप्ताह प्रस्तावित है। इस अहम बैठक पर सभी की निगाहें रहेगी। नजर इसलिए भी रहेगी क्योंकि प्रदेश मे जिस तरह से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं उससे संभावना है कि अब भीड़ पर फिर से अंकुश लग सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अगस्त से पहले भी इस बात के संकेत दिए थे। माना जा रहा है कि कार्यक्रमों

मे निर्धारित संख्या पर कटौती हो सकती है। हालांकि राजनैतिक परिपेक्ष्य मे देखें तो यदि उप चुनाव का बिगुल बजता है तो सरकार भीड़ पर बंदिशें नही लगाना चाहेगी। क्योंकि यदि पाबंदियां लगती है तो राजनैतिक जनसभाओं और रैलियों मे नेता भीड़ नही जुटा पायेंगे। वही यदि स्कूलों की बात करें तो माना जा रहा है कि स्कूल एक सप्ताह के लिए और बाद हो सकते है। फिलहाल स्कूल बच्चों के लिए 22 अगस्त तक बाद है लेकिन माना जा रहा है कि यह अवधि 31 अगस्त तक बढ़ सकती है। हालांकि कॉलेजों में नियमित कक्षाएं अगले माह से शुरू करने का निर्णय हो सकता है। इसके संकेत शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर भी दे चुके हैं। बहरहाल 24 अगस्त को प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक पर सभी की निगाहें रहेगी। 

6- सीडी सहकारी समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया अंशदान। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को सीडी को-आॅपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, गोहर (दाड़ी) मंडी के अध्यक्ष कमल राणा के साथ

सोसाइटी के निदेशक मण्डल ने आज यहां मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए सोसायटी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के योगदान संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे।

7- मौसम अपडेट- 25 अगस्त तक बारिश का दौर जारी।

हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना हैं। वहीं शनिवार से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में भारी बारिश और

अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 से 23 अगस्त तक के लिए चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश भर में 25 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के गुरुवार सुबह जारी हुए बुलेटिन में येलो अलर्ट 21 से 23 अगस्त तक के लिए बताया गया है। 


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- नेशनल हाईवे पर खड़ी बस मे लगी आग।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ रामशिला वैष्णो माता मंदिर के समीप कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर खड़ी बस में आग लग गई। दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार

सुबह करीब साढ़े दस बजे वैष्णो माता मंदिर के समीप एक बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस से धुआं और आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। मनाली की तरफ जा रहे वाहनों में सवार लोग भी यहां उतर गए। सड़क के साथ ही यहां चील का जंगल भी है। बस से शुरू हुई आग जंगल की तरफ भी बढ़ने लगी। लोगों ने आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। दमकल विभाग फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने कहा कि बस अलीगढ़ के सुखविंद्र सिंह की थी। आग से तीन लाख का नुकसान और दस लाख की संपत्ति बचाई गई है।

2- करोड़ों रूपये की छात्रवृत्ति हड़प गये नौ फर्जी शिक्षण संस्थान।

हिमाचल प्रदेश में नौ फर्जी शिक्षण संस्थान करोडों रूपये की छात्रवृत्ति हड़प गये। यह खुलासा सीबीआई की जांच में हुआ है। जांच मे पता चला है कि करोड़ों की छात्रवृत्ति हड़पने के लिए शिक्षा निदेशालय में शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन के जमा करवाए गए दो प्रमाणपत्र फर्जी निकले हैं। बंगलूरू और पंजाब की नाम यूनिवर्सिटी के बनाए गए ये प्रमाणपत्र केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिक्षा निदेशालय और संस्थानों की जांच के दौरान बरामद किए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी की अब तक की जांच में सामने आया था कि यह संस्थान बिना मान्यता चल रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल की छानबीन में पता चला है कि इन संस्थानों के निदेशकों ने शिक्षा निदेशालय में बंगलूरू और पंजाब की दो नामी विश्वविद्यालयों से कोर्स करवाने के लिए एफिलेशन होने का दावा करते हुए दो मान्यता प्रमाणपत्र जमा करवाए थे। सीबीआई ने इन सर्टिफिकेट की जांच करवाई तो दोनों विश्वविद्यालयों ने इन्हें अपनी ओर से जारी करने से इनकार कर दिया। सीबीआई की टीम हाल ही में इसकी पड़ताल के लिए बंगलूरू गई थी। यहां विश्वविद्यालय में उक्त मान्यता प्रमाणपत्र की जांच करवाने पर पता चला कि यह फर्जी है और इसे विश्वविद्यालय ने जारी भी नहीं किया है। वहीं पंजाब के निजी विश्वविद्यालय के नाम पर निदेशालय में जमा करवाया गया प्रमाणपत्र भी फर्जी निकला है। सीबीआई की अब तक की जांच में सामने आया है कि नौ शिक्षण संस्थानों ने बिना मान्यता और फर्जी मान्यता प्रमाणपत्रों के आधार पर करीब 29.80 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति हड़प ली है। हालांकि नाइलेट के मामले में सीबीआई ने अदालत में सप्लीमेंटरी चार्जशीट पहले ही दायर कर दी है। नए तथ्यों के आने के बाद सीबीआई इन तथ्यों को भी अदालत के समक्ष रखेगी। इसमें दोबारा सप्लीमेंटरी चार्जशीट दायर करके तथ्यों को रखा जाए या फिर अदालत में दस्तावेज ही पेश किए जाएं, इस पर विचार किया जा रहा है।

3- सेब से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सगे भाईयों की मौत।

हिमालच प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग मे सेब से भरी एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य घायल है। हादसा आज तड़के ठियोग थाना क्षेत्र के तहत लीलुपुल के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और घायलों को खाई से निकाला गया। घायल को नाजुक हालत में आईजीएमसी

रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक बोलेरो पिकअप एचपी 30ए-0292 में दो सगे भाइयों समेत 3 लोग सवार थे। वे पिकअप में सेब लादकर चौपाल से फल मंडी शिमला की ओर जा रहे थे। तड़के करीब 3ः00 बजे लीलुपुल में पेट्रोल पंप के पास पिकअप गहरी खाई में लुढ़क गई। स्थानीय लोगों ने गिरने की आवाज़ सुनकर पुलिस को हादसे की सूचना दी। इस दुर्घटना में मारे गए दो सगे भाइयों की पहचान प्रताप सिंह (33) और अनूप सिंह (27) पुत्र कांशीराम निवासी गांव बागड़ा तहसील ठियोग के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम दीपक (15) है और वह चियोग का रहने वाला है। पिकअप प्रताप सिंह चला रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-