कौन विवादों मे फंसाना चाह रहे कफोटा एसडीएम कार्यालय को ddnewsportal.com

कौन विवादों मे फंसाना चाह रहे कफोटा एसडीएम कार्यालय को ddnewsportal.com

कौन विवादों मे फंसाना चाह रहे कफोटा एसडीएम कार्यालय को

बलदेव तोमर बोले; क्षेत्रवाद से उपर उठकर विकास के लिए एकजुटता का दें परिचय।

रविवार देर रात शिमला से खबर आई कि एसडीएम कार्यालय कफोटा का क्षेत्र के ही कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। ये लोग मुख्यमंत्री तक भी अपना विरोध पंहुचाना चाह रहे हैं तथा मुख्यमंत्री की इस घोषणा को विवादों मे लाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। ये कौन लोग हैं फिलहाल ये तो जानकारी नही मिल पाई है लेकिन जब इसकी सूचना शिलाई विधानसभा

क्षेत्र के पूर्व विधायक और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर तक पंहुची तो उस समय वह कफोटा मे गांधी जयंती उत्सव के समापन की सांस्कृतिक संध्या मे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने कफोटा के मंच पर ही इस खबर को सांझा किया और ऐसे लोगों को नसीहत भी दी और आग्रह भी किया कि क्षेत्रवाद से उपर उठकर सभी विकास के लिए एकजुटता का परिचय दें। इस प्रकार के विवादों से आप क्षेत्र के आने वाले भविष्य को ही नुकसान होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल खोलकर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए सौगातें दी है। उसका समर्थन कीजिए। इससे आप लोगों की दिक्कतें ही दूर होगी। कमरऊ, तिलौरधार और कफोटा मे मात्र 6 किलोमीटर का अंतर है। इससे पहले भी लोग काम के लिए पांवटा साहिब जा रहे थे जो 40 से 50 किलोमीटर दूर है। ऐसे मे क्षेत्रवाद की सोंच छोड़ें और एकजुट होकर सभी विकास का लाभ लें। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव मे वह हार

गये, बावजूद इसके वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उनका मानना है कि जब आपके पास कुछ करने की क्षमता है तो उसे क्षेत्र के विकास मे लगा दें। उन्होंने कहा कि 60 साल राज करने वालों ने हमेशा वोट की राजनीति की तभी आज तक विकास खंड कार्यालय नही खोला गया। लेकिन वह विकास की राजनीति करते हैं इसलिए तिलौरधार मे बीडीओ कार्यालय खुलवाया, जो अब संचालन मे भी आ चुका है। पिछले माह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिलाई दौरे पर आए तो कफोटा मे एसडीएम कार्यालय सहित शिलाई मे विद्युत बोर्ड का मंडल, डीएसपी कार्यालय, कफोटा मे पुलिस थाना और विद्युत बोर्ड का सब डिविजन कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चुनाव मे वोट मांगने से पहले इन सभी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा तभी जनता के बीच आऊंगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा कफोटा मे काॅलेज खोलने के लिए आभार जताया। साथ ही कहा कि जब यह काॅलेज की घोषणा हुई तो इसके

भवन निर्माण के लिए मात्र 9 लाख रूपये का बजट था। लेकिन जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान 7 करोड़ 60 लाख रूपये जारी किये, जिससे भवन बन रहा है। अगले दो माह के भीतर कफोटा के डिग्री काॅलेज भवन का मुख्यमंत्री से उद्घाटन करवाया जाएगा ताकि विद्यार्थी वहां पर पढ़ाई कर सकें। इस मौके पर उन्होंने कफोटा स्कूल की सुरक्षा दीवार के लिए दो लाख रूपये और पाब खेल मैदान के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही आयोजक क्षेत्रीय विकास समिति को आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख एक हजार रूपये प्रदान किए। इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर सभी को आनंदित किया। इस मौके पर समीति के पदाधिकारियों सहित अनैकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।