Shillai: हिंदी भाषण में शिलाई काॅलेज की रंजना प्रदेश में फर्स्ट, शिलाई में खुशी का माहौल ddnewsportal.com

Shillai: हिंदी भाषण में शिलाई काॅलेज की रंजना प्रदेश में फर्स्ट, शिलाई में खुशी का माहौल ddnewsportal.com

Shillai: हिंदी भाषण में शिलाई काॅलेज की रंजना प्रदेश में फर्स्ट, शिलाई में खुशी का माहौल 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा गत 13 से 15 अक्तूबर, 2025 तक डॉ• यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आयोजित इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल ग्रुप वन की वाग्मिता प्रतियोगिता (हिंदी भाषण) में राजकीय महाविद्यालय शिलाई की छात्रा रंजना ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया।

रंजना ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ• जे• आर• कश्यप, यूथ फेस्टिवल ग्रुप 1 कमेटी के संयोजक प्रो• अनिल कुमार, टीम के कंटिजेंट इंचार्ज प्रो• यशपाल शर्मा और महाविद्यालय के सभी शिक्षकों  को दिया है। रंजना की इस उपलब्धि पर न केवल पूरे महाविद्यालय में जश्न का माहौल है, बल्कि पूरे शिलाई क्षेत्र में इसकी चर्चा गर्व से हो रही है। 

बता दें कि इससे पहले भी 3-9 जनवरी 2025 को जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में भी रंजना ने राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। अब एक और उपलब्धि अपने नाम की है।