Paonta Sahib: केमिग्रीन क्लब की विभिन्न गतिविधियों का समापन समारोह, प्राचार्य ने कहा कुछ ऐसा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: केमिग्रीन क्लब की विभिन्न गतिविधियों का समापन समारोह, प्राचार्य ने कहा कुछ ऐसा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: केमिग्रीन क्लब की विभिन्न गतिविधियों का समापन समारोह, प्राचार्य ने कहा कुछ ऐसा...

श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय  पाँवटा साहिब के रसायन विज्ञान विभाग के केमिग्रीन क्लब की विभिन्न गतिविधियों का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमे प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत रसायन विज्ञान विभाग की एच ओ डी प्रोफेसर अमिता जोशी एवं लेफ्टिनेंट डॉक्टर पूजा भाटी द्वारा मुख्यातिथि के औपचारिक स्वागत से हुई।

केमिग्रीन क्लब की प्रेजिडेंट पलक (बीएससी तृतीय वर्ष) एवं अन्य ऑफिस बेअरर्स अंजलि, अंशुल, मुस्कान द्वारा विधिवत सभी अतिथियों की बैज पिंनिंग से हुई। प्रथम चरण में मंच संचालन माधव एवं काव्यांजली ने किया। इस चरण में सर्वप्रथम एमएससी प्रथम सत्र से रवीना एवं टीम ने माँ सरस्वती के चरणों में वंदना प्रस्तुत की। तदोपरांत एमएससी तृतीय सत्र की अमनदीप एवं टीम ने सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस चरण में आर्ट स्क्वाड की छात्राओं हिमानी, बबिता एवं श्रेया द्वारा मुख्या अतिथि डॉक्टर जगदीश चौहान एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुलक्षणा शर्मा को स्वनिर्मित पुष्प गुच्छ तथा प्लांटेशन स्क्वाड की इशिता द्वारा पौधा भेंट किया गया। इसी चरण में अंशिका एवं सोफिए की नर्चरिंग बांड्स एंड शेपिंग फ्यूचर थीम पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रेजेंटेशन ने सबका मन मोहा। 

द्वितीय चरण में रिंकू, सौम्य, यशिका अंजलि द्वारा मैजिक रिएक्शंस में समाज में व्याप्त मिथकों एवं भ्रांतियों के पीछे छिपे वैज्ञानिक कारणों को समझाया एवं दर्शाया गया। (बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट) श्रृंखला में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित कलाकृतियों को सभी  अतिथियों ने सराहा। 

तृतीये चरण में मंच संचालन लतिका एवं श्रुति ने किया जिसमे कल्चरल  स्क्वाड के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयीं। इनमें अमन एमएससी प्रथम सत्र का समूह नृत्य , प्राची बीएससी द्वितीय वर्ष का एकल गान ,अमनप्रीत का एकल गान , आस्था का गिटार वादन ,सभी की थीम “हिमालयाज फ्रॉम नैचुरेस लैब टू आवर लाइव” थी। श्रुति बीएससी द्वितीय वर्ष की पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन “साइंस बिहाइंड फायर वर्क्स” को सभी ने सराहा।

कार्यक्रम के अंतिम चरण का मंच संचालन अमनदीप एवं नेहा ने किया तथा इसमें मुख्यातिथि द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्क्वाड लीडर्स एवं मेंबर्स को इस सत्र में उनके बेहतरीन प्रदर्शन एवं ग्रीन केमिस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए किये गये प्रयासों के लिए पुरस्कार से नवाज़ा गया। टेक्निकल स्क्वाड में रवि, निशांत, अंशुल, लाइब्रेरी स्क्वाड में मानसी, पीयर टीचिंग में रोहित तथा अमनदीप एमएससी से, पलक, बिनीता बीएससी से, लेबोरेटरी स्क्वाड में मोहम्मद अनीश बीएससी से, अंजलि एमएससी से, कल्चरल स्क्वाड में एमएससी से प्लांटेशन स्क्वाड में एमएससी से संजना, बीएससी से साक्षी रांटा को चुना गया। शिक्षक दिवस पर आयोजित निबंध लेखन में कृष्णा एमएससी प्रथम सत्र,प्रोजेक्ट राइटिंग में अंशिका परवाल बीएससी से, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में अंशिका को पुरस्कार से नवाज़ा गया।

मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में सभी विद्यार्थियों को विभिन्न केमिग्रीन क्लब से जुड़ी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए बधाई दी एवं पुरस्कार विजेताओं को विशेष बधाई दी। उन्होंने पढ़ाई के साथ सभी सहपाठय्क्रम गतिविधियों  में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए प्रेरित किया।
अंत में क्लब की  सोशल सेक्रेटरी मुस्कान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।