Kafota: शरली स्कूल में बताए नशावृत्ति और साइबर क्राइम के दुष्परिणाम ddnewsportal.com
Kafota: शरली स्कूल में बताए नशावृत्ति और साइबर क्राइम के दुष्परिणाम, ASP क्राइम ब्रांच रमेश शर्मा ने दी बचाव की जानकारी
नागरिक उपमंडल कफोटा के मस्तभोज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरली की प्रार्थना सभा में एक विशेष जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। जिसका विषय था "नशावृत्ति और साइबर क्राइम के दुष्परिणाम और बचाव के उपाय" रहा।

इस विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में रमेश शर्मा ASP क्राइम ब्रांच हि० प्र० ने विद्यार्थियों को इन दोनों ज्वलंत समस्याओं के दुष्परिणाम और बचाव के सरल उपाय बताए। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी इस महत्वपूर्ण सत्र में रुचि दिखाते हुए कुछ प्रश्न भी पूछे। इस सेमिनार को आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कुन्दन सिंह शास्त्री और जामना स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य रमेश चौहान ने भी बच्चों को प्रेरित किया। डीपीई प्रताप चौहान ने बताया कि इस जागरूकता सत्र में बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन ने एएसपी रमेश शर्मा का आभार व्यक्त किया।
