Paonta Sahib: भाकियू चढ़ूनी ने एडिशनल डायरेक्टर ऑफ़ एग्रीकल्चर को बताई किसानों की समस्याएँ ddnewsportal.com
Paonta Sahib: भाकियू चढ़ूनी ने एडिशनल डायरेक्टर ऑफ़ एग्रीकल्चर को बताई किसानों की समस्याएँ
भारतीय किसान यूनियन चढूनी का एक प्रतिनिधिमंडल एडिशनल डायरेक्टर ऑफ़ एग्रीकल्चर सुरेश कुमार से किसान भवन पांवटा साहिब में मिला और मंडी से संबंधित किसानों को आने वाली समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। साथ ही जामनीवाला व कुंडिया

पंचायत में जंगली जानवरों के आतंक से बचने के लिए सौर फेंसिंग की मांग की। इसके साथ ही छोटे यंत्रों पर सरकार द्वारा सब्सिडी की मांग की तथा खास करके मंडी में प्रति बैग ₹7 जिसका वजन 37 किलो 500 ग्राम है और कुंटल में 19 रुपए के लगभग पड़ता है जो जबरन किसानों से वसूला जा रहा है, जबकी टेंडर में यह रु 7/ प्रतिबेग सरकार द्वारा ठेकेदार को देय है, के बारे में अधिकारी को बताया गया।

एडिशनल डायरेक्टर ने इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डीडीए आत्मा साहिब सिंह व डीडीए नाहन राजकुमार, sdsco पांवटा साहिब रश्मि भटनागर भी मौजूद रहे। भाकियू की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष तरसेम सिंह सग्गी, मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह दडीवाला, फौजी हरजीत सिंह, टीम बीकेयू भी मौजूद रही।

