Paonta Sahib: इस दीवाली स्वदेशी सामान अपनायें, चाइनीज आइटम्स को कहें न: प्रदीप चौहान ddnewsportal.com
Paonta Sahib: इस दीवाली स्वदेशी सामान अपनायें, चाइनीज आइटम्स को कहें न: प्रदीप चौहान
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और बाजारों में चाइनीस सामान की भरमार भी दिखने लगी है। ऐसे में पाँवटा साहिब के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने लोगों से अपील की है कि इस बार चाइनीस सामान का पूरी तरह बहिष्कार करें और अपने देश के कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों को अपनाएं।

उन्होंने कहा कि “हमारे देश के मजदूर दिन-रात मेहनत कर सुंदर दीये, झालरें और सजावटी वस्तुएं तैयार करते हैं। ऐसे में हमें उन्हीं का सहयोग करना चाहिए ताकि उन्हें रोजगार और सम्मान मिल सके।”

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी पहले चाइनीज सामान को बंद करने का आवाह्न किया था, लेकिन अब कुछ लोग फिर से इन उत्पादों पर भरोसा करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि “हम कोई राजनीति नहीं कर रहे, बस अपने देश और अपने लोगों के हित की बात कर रहे हैं। इस दिवाली ‘मेड इन इंडिया’ को अपनाएं और चाइनीस सामान को कहें ‘ना’ कहें। इससे देश का पैसा देश में ही रहेगा, जिससे अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर पड़ेगा।

