Paonta Sahib: काॅलेज के रसायन विज्ञान विभाग में कैम ड्रा सॉफ्टवेयर टूल पर कार्यशाला, दी ये खास जानकारी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: काॅलेज के रसायन विज्ञान विभाग में कैम ड्रा सॉफ्टवेयर टूल पर कार्यशाला, दी ये खास जानकारी
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में कैम ड्रा सॉफ्टवेयर टूल पर प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता और इंस्ट्रक्टर के रूप में कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व छात्र जुनैद ने शिरकत की। कार्यशाला का आरम्भ रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष द्वारा मुख्यातिथि डॉक्टर जगदीश चौहान एवं मुख्या वक्ता के औपचारिक स्वागत से हुआ। इसके उपरान्त लेफ्टिनेंट डॉक्टर पूजा भाटी द्वारा जुनैद का संक्षिप्त परिचय दिया गया जिसमे सभी छात्रों को पूर्व छात्र जुनैद (जो वर्तमान में जोधपुर के आई आई टी से मटेरियल साइंस में एम् टेक कर रहे हैं) की उपलब्धियों से परिचित करवाया गया।
इसके उपरान्त मंच संचालक मोना एमएससी तृतीय वर्ष ने रसायन विज्ञान पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों की तरफ से जुनैद का आभार जताया और उन्हें प्रैक्टिकल सेशन शुरू करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। प्रैक्टिकल सेशन में सबसे पहले सभी विद्यार्थियों को जुनैद द्वारा केम ड्रा सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से बताया गया। उनके अनुसार यह रसायन विज्ञान पढ़ने वाले हर विद्यार्थी एवं शिक्षक के लिए एक बहुत उपयोगी टूल है जिसकी सहायता से हम कठिन से कठिन कंपाउंड्स की स्ट्रक्चर को बड़ी आसानी से बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त अलग अलग केमिकल एक्वेशन्स को लिखना भी इससे सरल हो सकता है। यह रिसर्च पेपर लिखने और रसायन विज्ञान की पुस्तकों को लिखने में भी अत्यंत सहायक है।
श्री जुनैद ने स्मार्ट बोर्ड पर केम ड्रा इनस्टॉल करने से लेकर उसकी सहायता से अलग अलग कंपाउंड्स के स्ट्रक्चर बनाने सिखाये और केमिकल एक्वेशन लिखने का तरीका भी बताया। दो घंटे तक चलने वाले इस प्रैक्टिकल सेशन में शिक्षकों ने भी पूरी तत्परता से भाग लिया और रिसर्च पेपर तथा पुस्तक लिखने केलिए उपयोगी सभी टूल फीचर्स को प्रक्टिकली कर के देखा।
कार्यक्रम के आखिरी भाग में सभी विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर जुनैद द्वारा दिए गए। प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान ने अपने सम्बोधन में ऐसे प्रैक्टिकल सेशन को भविष्य में दोबारा करने की सलाह दी तथा आज के विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी का भरपूर सही इस्तेमाल करने की प्रेरणा दी। अंत में एमएससी तृतीय वर्ष की छात्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।