शिलाई: एनसीसी प्रशिक्षण युवाओं को बनाता है सशक्त और जिम्मेदार: लेफ्टिनेंट कर्नल चौहान ddnewsportal.com

शिलाई: एनसीसी प्रशिक्षण युवाओं को बनाता है सशक्त और जिम्मेदार: लेफ्टिनेंट कर्नल चौहान  ddnewsportal.com

शिलाई: एनसीसी प्रशिक्षण युवाओं को बनाता है सशक्त और जिम्मेदार: लेफ्टिनेंट कर्नल चौहान

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय, शिलाई में गत दिनों कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप की अध्यक्षता में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एच.पी. एनसीसी बटालियन, नाहन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जगत सिंह चौहान को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।

लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. चौहान ने अपने व्याख्यान में एनसीसी के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, चरित्र निर्माण, राष्ट्रीयता की भावना और समाज सेवा के प्रति समर्पण विकसित करना है। एनसीसी प्रशिक्षण युवाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण, ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, साहसिक गतिविधियाँ, आपदा प्रबंधन, सामाजिक सेवा और विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों (कैंपों) का अनुभव प्राप्त होता है।
इससे न केवल व्यक्तित्व विकास होता है, बल्कि भविष्य में सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बलों एवं अन्य सरकारी सेवाओं में अवसर भी बढ़ते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर अजय सिंह, कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रोफेसर सतपाल सिंह ठाकुर, प्रोफेसर ए.आर. ठाकुर, प्रोफेसर रीना शर्मा, प्रोफेसर रंजना चौहान, प्रोफेसर अनिल कुमार, प्रोफेसर रीना देवी, प्रोफेसर राम लाल ठाकुर तथा प्रोफेसर रीबा उपस्थित रहे।