Paonta Sahib: PUFC पाँवटा सुपर कप- 2025- दून वैली देहरादून फुटबॉल बनी चैंपियन, दून वॉरियर देहरादून को दी मात ddnewsportal.com
Paonta Sahib: PUFC पाँवटा सुपर कप- 2025- दून वैली देहरादून फुटबॉल बनी चैंपियन, दून वॉरियर देहरादून को दी मात
पाँवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में चल रहे पाँवटा सुपर कप के आठवे संस्करण का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दून वैली देहरादून और दून वॉरियर देहरादून के टीम के बीच खेला गया, जिसमें दून वैली देहरादून 4-0 से जीत कर ख़िताब पर कब्ज़ा किया। जबकि 40 से अधिक उम्र के खिलाड़ियों का फ़ाइनल मुक़ाबला एफएफसी पाँवटा साहिब और अंबाला के बीच हुआ जिसमें एफएफसी ने 2-1 से जीत दर्ज की।
यह प्रतियोगिता 6 से 9 नवम्बर तक चली, जिसमें पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों से आई कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया।

इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में पूर्व उर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया तथा पारंपरिक पहाड़ी टोपी और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
विधायक ने अपने संबोधन में आयोजकों को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी और कहा कि क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे। आने वाला समय में पाँवटा साहिब के युवाओं को एक बेहतरीन खेल मैदान मिलेगा, इसके लिए वह प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और 51 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की।

क्लब के अध्यक्ष अनुज शर्मा, पदाधिकारी अरुण चौहान आदि ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान प्रतिदिन रोचक मुकाबले खेले गए।
विजेता टीम को 61000/- व आकर्षक ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 41000/- व ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में विजेता को 11 हज़ार रुपए और ट्रॉफी दी गई।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पाँवटा साहिब हितेंद्र कुमार धवन, इंद्रजीत सिंह मिक्का, राहुल चौधरी, चरणजीत सिंह, तरणजीत गिल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संयम गुप्ता, सुनील चौधरी आदि अनेको गणमान्य लोग मौजूद रहे।