अस्पताल प्रबंधन के अथक प्रयासों का नतीजा है 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट ddnewsportal.com
अस्पताल प्रबंधन के अथक प्रयासों का नतीजा है 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवाएं रही सराहनीय
पीएम केयर योजना के तहत मिली इस सौगात का कल सुबह प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन।
कल यानि गुरुवार को पहले नवरात्रि के सुअवसर पर देश के प्रधानमंत्री पीएम केयर योजना के तहत स्थापित बड़े ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगें। उसमें जिला सिरमौर के पांवटा साहिब अस्पताल मे स्थापित 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट भी शामिल है। इस प्लांट के क्रियाशील होने के बाद हर बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई को आसानी से पंहुचाया जाना सुनिश्चित हो जाएगा। और मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन यदि इस प्लांट के स्थापित होने के पीछे की प्रक्रिया और मेहनत पर नजर डालें तो यह अस्पताल प्रबंधन के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। जानकारों की माने तो यदि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान अस्पताल प्रबंधन की सेवाएं सराहनीय न रहती तो और यहां पर 50 बेड तक का कोविड केयर सेंटर स्थापित न होता तो अस्पताल इस योजना के अंतर्गत आता ही नही। दरअसल, जब कोरोना की दूसरी लहर चरम पर थी तो पांवटा साहिब सिविल अस्पताल मे भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया। इस सेंटर मे कोरोना के गंभीर मरीजों को भर्ती करने की क्षमता 50 बेड तक की गई। इस दौरान अस्पताल के प्रभारी सहित सभी चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, पैरा मैडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने दिन रात सेवाएं दी। आप हम सभी जानते हैं कि जब लोग कोरोना पैशेंट के नजदीक भी नही जाते थे तो ऐसे समय मे उनके उपचार मे अपनी सेवाएं देने वाले फ्रंटलाईन वारियर्स ने किस तरह से अपनी भूमिका निभाई। इसे नजरअंदाज नही किया जा सकता। हालांकि इस सेंटर मे सहयोग स्वरूप ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और स्थानीय समाजसेवियों का भी योगदान रहा। लेकिन मरीजों के पास जाकर उनका उपचार करने वाले और कोविड टेस्ट लेने वाले चिकित्सक और अन्य स्टाफ की सेवाएं सभी से उपर रही। यही कारण रहा कि पांवटा साहिब पीएम केयर की उस योजना मे शुमार हो गया जिसके तहत केंद्र से उक्त ऑक्सीजन प्लांट
के लिए पैसा मिला। आज यह प्लांट उद्घाटन को तैयार है। तो ऐसे मे कोविड-19 के कठिन दौर मे अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात सेवाएं देने वाले कोरोना फ्रंटलाईन वारियर्स को सैल्यूट करना तो बनता ही है। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बुधवार को पांवटा साहिब पंहुचे और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में पीएम केयर योजना के अंतर्गत स्थापित 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे।