सात दिन तक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे स्वयंसेवी ddnewsportal.com
सात दिन तक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे स्वयंसेवी
कफोटा स्कूल में शुरू हुआ एनएसएस का सात दिवसीय शिविर, क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ।
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हो गया है। गुरुवार को क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के प्रधान नरेश तोमर शड़वाल ने शिविर का विधिवत
शुभारम्भ किया। विशेष अतिथि के रुप में व्यापार मंडल कफोटा के प्रधान वीर विक्रम सिंह मौजूद रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश तोमर ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश कुमार चौहान ने
मुख्य अतिथि और अन्य का स्वागत किया और उन्हें शॉल और टोपी बना कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि नरेश तोमर ने विद्यार्थियों से एनएसएस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान
धर्म सिंह चौहान, बीआरसीसी कफोटा विजय कंवर, कपिल ठाकुर, कबूल पुंडीर, बबीता गुप्ता, श्याम तोमर, सविता शर्मा और ज्ञान चौहान आदि भी मौजूद रहे। यह शिविर 15 फरवरी तक चलेगा जिसमें विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे।