Sirmour: राज्य सहकारी बैंक के निदेशक बने भारतभूषण मोहिल ddnewsportal.com

Sirmour: राज्य सहकारी बैंक के निदेशक बने भारतभूषण मोहिल ddnewsportal.com
फाइल फोटो: भारतभूषण मोहिल, नव निर्वाचित निदेशक, राज्य सहकारी बैंक, सिरमौर।

Sirmour: राज्य सहकारी बैंक के निदेशक बने भारतभूषण मोहिल 

कुल 133 मतों में से 64 मत हासिल कर जीता चुनाव, तीन उम्मीदवार थे मैदान में..

राज्य सहकारी बैंक सिरमौर के निदेशक का चुनाव भारतभूषण मोहिल ने जीत लिया है। गुरूवार को हुए चुनाव में मोहिल ने 133 मतों में से 64 वोट हासिल किये। दूसरे स्थान पर श्रुति नेगी 35 और तीसरे स्थान पर विनोद कुमार 34 रहे। भारतभूषण मोहिल

दूसरी बार निदेशक चुने गये है। इससे पहले वह 2012-17 के कांग्रेस कार्यकाल में भी निदेशक रह चुके हैं। बता दें कि इस बार जिला सिरमौर में राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमे दो कांग्रेस समर्थित और एक भाजपा समर्थित कैंडीडेट ने दावेदारी की थी। 


जिला सिरमौर में उक्त पद के लिए वोट करने वाले सदस्यों की कुल संख्या 133 है। जिसमें पाँवटा साहिब में सर्वाधिक 30, शिलाई में 16 के करीब वोट है। बाकी तीन विधानसभा नाहन, रेणुका जी और पच्छाद के वोटर सदस्य शामिल है। उधर, इस बारे को-ऑपरेटिव सोसाइटी के एसिसटेंट रजिस्ट्रार ने बताया कि

निदेशक पद के लिए हुए चुनाव के लिए कुल 133 सदस्य वोटरों ने मतदान किया, जिसमें भारतभूषण मोहिल को 64, श्रुति नेगी को 35 तथा विनोद कुमार कंठ को 34 वोट पड़े है। भारतभूषण मोहिल विजयी घोषित किये गये है।