छात्राओं को बताए स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीके ddnewsportal.com
छात्राओं को बताए स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीके
सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने इस राजकीय विद्यालय में जागरूकता शिविर का किया आयोजन।
महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में जागरूक करवाना था। इस मौके पर इंचार्ज रजनी गुप्ता ने पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल अपातकालीन एवं गैर अपातकालीन सुविधाओं के साथ हर संभव उपलब्ध करवाने का आश्वासन
दिया एवं आपातकालीन सहायता नंबर भी उपलब्ध करवाए। काउंसलर रविता चौहान द्वारा वन सेंटर के उद्देश्य एवं लक्ष्य के बारे में जानकारी दी एवं बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीकों एवं उनके विकास के अधिकारों से अवगत करवाया। साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। शिविर के दौरान वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर अनुपमा अग्रवाल, विद्यालय प्रधानाचार्या व अध्यापिकाओं के साथ दर्जनो बालिकाएं मौजूद रही।