चुनाव नजदीक देख शिलान्यास करने में लगे ऊर्जा मंत्री: हरप्रीत ddnewsportal.com
चुनाव नजदीक देख शिलान्यास करने में लगे ऊर्जा मंत्री
कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह रतन ने खोला मोर्चा, बोले; साढ़े चार साल तक नही आई जनता की याद।
साढे चार साल तक सत्ता में रहतेजनता की याद नही आई और अब जबकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो दिखावे के लिए झूठे शिलान्यास कर जनता को बरगलाने के काम में जुट गए हैं। यह आरोप कांग्रेस नेता सरदार हरप्रीत सिंह रतन ने जारी बयान में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर लगाये है। जिला कांग्रेस महासचिव हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनावों को
देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ताबड़तोड़ झूठे शिलान्यास करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब जब आदर्श चुनाव आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है तो वे नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में पार्कों के झूठे शिलान्यास कर रहे है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश का स्थानीय
विधायक चौधरी सुखराम को प्रदेश का ऊर्जा मंत्री नियुक्त किए जाने पर जनता को उम्मीद थी की उनके अनुभव का इलाके की जनता को लाभ मिलेगा और वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। लेकिन इसके विपरीत उनके कार्यकाल में इलाके में लगातार पावर कटों से लोग तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब की जनता को गुमराह करने का प्रयास न करें जनता उनकी कार्यक्षमता और चहेतों को लाभ पहुंचने की नियत को जनता अच्छी तरह जान चुकी है और आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।