Paonta Sahib: ऊना में कोटड़ी व्यास की खिलाडी दिखाएगी अपनी प्रतिभा, हैंडबॉल में 8 छात्रा खिलाड़ियों का स्टेट को चयन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: ऊना में कोटड़ी व्यास की खिलाडी दिखाएगी अपनी प्रतिभा, हैंडबॉल में 8 छात्रा खिलाड़ियों का स्टेट को चयन
जिला सिरमौर की पंचायत कोटड़ी व्यास के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास की 8 खिलाड़ी छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय अंडर-14 गर्ल्स स्टेट एस जी एफ आई टूर्नामेंट सलोह ऊना, जो कि 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होगी, के लिए हुआ है। इसमें स्कूल की छात्राएं मनीषा, प्रीति, प्रिया, खुशबू, अंशवी, रितिका, प्राची और मन्नत शामिल है। इनका सिलेक्शन जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे दमदार प्रदर्शन व विजेता रहने पर हुआ है। इनका राज्य स्तरीय कैंप बीबीजीत कौर स्कूल पाँवटा साहिब में 24 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी की देखरेख में चल रहा है। इस उपलब्धि पर उनके पेरेंट्स व कोटड़ी व्यास व दून क्षेत्र व स्कूल में खुशी की लहर है।

स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर व स्टॉफ स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान व सदस्य गण व पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने इस विशेष उपलब्धि पर सभी खिलाड़ी छात्राओं के अभिभावक को उनके कोच को स्पेशल बधाई दी है। लगातार खेल के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन नई-नई उपलब्धियां हासिल करना यह हमारे स्कूल वह

हमारे पंचायत के लिए सौभाग्य व गर्व का विषय है कि हमारे खिलाड़ी छात्र अपने कोच के मार्गदर्शन पर बहुत अच्छा प्रदर्शन जिला, स्टेट और नेशनल लेवल पर कई वर्षों से करते आ रहे हैं। इसके लिए हमें गर्व है अपने खिलाड़ियों उनके अभीभावकों व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी जिनके लगातार अथक प्रयासों से व कड़ी मेहनत से यह सब संभव हो पा रहा है।