Paonta Sahib: सिरमौर की स्नेहा नेशनल हैंडबॉल खेलने जाएगी तेलंगाना, लगातार दूसरी बार चयन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सिरमौर की स्नेहा नेशनल हैंडबॉल खेलने जाएगी तेलंगाना, लगातार दूसरी बार चयन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सिरमौर की स्नेहा नेशनल हैंडबॉल खेलने जाएगी तेलंगाना, लगातार दूसरी बार चयन

खेलों के क्षेत्र मे लगातार अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले पाँवटा साहिब के कोटड़ी व्यास की एक और होनहार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का डंका बजाएगी। शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास ने लगातार इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैंडबॉल, योग, एथलीट में दिये है। इसी कड़ी में स्कूल की छात्रा स्नेहा का सिलेक्शन राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता, जो की तेलंगाना राज्य के महबूबनगर में 10 जनबरी से 14 जनवरी तक होना तय हुई है, के लिए हुआ है।

इसका राष्ट्रीय स्तरीय कैंप बिलासपुर के मोरसिंगी में 2 जनवरी से 7 जनवरी तक चल रहा है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच स्नेह लता व अन्य इन खिलाड़ियों को खेल की बारीकियाँ सीखा रही है। स्नेहा लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुई है। हैंडबॉल के साथ-साथ स्नेहा इसी वर्ष रगबी खेल में भी हिमाचल प्रदेश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है। स्नेहा के सिलेक्शन से जिला सिरमौर सहित कोटड़ी व्यास में खुशी का माहौल है। स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर व सभी स्टाफ मेंबर ने स्नेहा वह उसके परिवार को बधाई दी है। वहीं एसएमसी प्रधान मान सिंह, सदस्य सुमन, राजकुमार, मुलक़राज, कश्मीर कौर, वीणादेवी, विद्या देवी, प्राइमरी स्कूल एसएमसी प्रधान सोमी देवी, पवन कुमार, सर्वजीत कौर, बी डी सी मेंबर शशि बाला ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है और कहा कि हमें उम्मीद है नेशनल में इस बार हिमाचल टीम अच्छा प्रदर्शन करके लौटेगी।

शारीरिक शिक्षक और  कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि लगातार मेहनत करने का फल है कि लगातार दूसरे वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिलेक्ट हुई। इसके लिये स्नेहा को इस उपलब्धि हेतू बधाई व शुभ आशीर्वाद। वहीं पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने स्नेहा की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है। स्नेहा के माता-पिता को बधाई दी और आगमी प्रतियोगिता हेतु खिलाडी छात्रा को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया। स्कूल से रिटायर्ड प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने भी इस उपलब्धि पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी वह उनके पेरेंट्स को खिलाड़ी छात्रा को बधाई दी है।