Paonta Sahib: दो अलग-अलग सड़क हा*दसों में चार गं*भीर, सिविल अस्पताल से रैफर ddnewsportal.com
Paonta Sahib: दो अलग-अलग सड़क हा*दसों में चार गं*भीर, सिविल अस्पताल से रैफर
पाँवटा साहिब के माजरा तथा पाँवटा शहर में सड़क हादसे हुए जिसमें कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात डाॅ आसिफ कुरैशी ने सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब से रैफर कर दिया गया है। पुलिस मामलें में आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक पहला हादसा नाहन-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे पर माजरा के पास हुआ है। यहाँ एक कार, डिवाडर से टकराकर दूसरी साइड में एक अन्य कार से टकरा गई। जिससे डिवाइडर से टकराने वाली कार में दो सवार मंडी जिला के बल्ह तहसील के हंसराज और सरकाघाट तहसील के सुनील कुमार तथा दूसरी गाड़ी के सवार लवनीश निवासी कोलर पाँवटा साहिब को गंभीर चोटें लगी। इन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पाँवटा साहिब सिविल अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया।

वहीं एक अन्य सड़क दुर्घटना में विश्वकर्मा चौक और यमुना पुल के बीच एक फर्नीचर की दुकान के सामने एक ट्रैक्टर ने बाल्मीकि कॉलोनी के 38 वर्षिय एक युवक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इस युवक को भी फर्स्ट एड के बाद हायर सैंटर भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है।
उधर, सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाॅ आसिफ कुरैशी ने बताया कि सभी घायलों की हालत गंभीर थी जिस कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगामी ट्रीटमेंट के लिए हायर सैंटर भेज दिया गया है।