Himachal News: प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी, 15 लाख रुपये की रंगदारी की भी मांग ddnewsportal.com

Himachal News: प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी, 15 लाख रुपये की रंगदारी की भी मांग ddnewsportal.com

Himachal News: प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी, 15 लाख रुपये की रंगदारी की भी मांग 

धार्मिक भजनों से ख्याति पाने वाले हिमाचल प्रदेश के गायक हंसराज रघुवंशी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के साथ ही उनसे 15 लाख रुपये की मोटी रंगदारी की भी मांग की गई है।

जानकारी के मुताबिक गायक हंसराज रघुवंशी को फोन कॉल के जरिए यह धमकी दी गई, जिसमें धमकी देने वाले शख्स ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताया। उसने खुद के गोल्डी बराड़ गैंग से संबंध होने का भी दावा किया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने हंसराज की पत्नी, मां और टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी और चेतावनी दी कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

गायक के निजी सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया की शिकायत पर मोहाली पुलिस (जीरकपुर) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के रूप में की है।

शिकायत के अनुसार, राहुल कुमार नागड़े की हंसराज रघुवंशी से पहली मुलाकात साल 2021-22 में उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में हुई थी। जीरकपुर पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।