Kafota: डीपीई-पीईटी हैं तो जीते 3 इवेंट्स में 28 प्राइज ddnewsportal.com
Kafota: डीपीई-पीईटी हैं तो जीते 3 इवेंट्स में 28 प्राइज
कफोटा स्कूल की खेल-कूद में बड़ी उपलब्धि, शिक्षकों के खाली पद भरे होते तो शिक्षा के क्षेत्र में भी झंडे गाड़ते विद्यार्थी, होनहारों का भविष्य निगल रहे रिक्त पद
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दूसरे केंद्र बिंदु कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में विद्यार्थियों में काबिलियत किस कदर भरी पड़ी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूली खेलों के तीन इवेंट्स में स्कूल के खिलाड़ियों ने 28 प्राइज अपने नाम किए है। ये इनाम ब्लाॅक से लेकर जिला स्तर की प्रतियोगिता में हासिल हुए है। और अभी कुछ बच्चे स्टेट में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनाने को तैयार है। ये सब इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि स्कूल में डीपीई और पीईटी के दोनो पद भरे हुए हैं और वह बच्चों को खूब तैयारियाँ करवाते है। इसीलिए बच्चे खेलकूद के क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।
ऐसा ही कुछ शिक्षा के क्षेत्र में भी होता यदि यहां करीब एक दर्जन के आसपास शिक्षकों के पद लंबे समय से रिक्त न होते। सोंचो यदि यहां स्टाफ पूरा होता तो बच्चों के भविष्य पर तलवार न लटकी होती बल्कि खेलकूद की तरह शिक्षा के क्षेत्र में भी जिला व राज्य की मैरिट में यहां के बच्चे अपना नाम दर्ज कर स्कूल की शान को चार चांद लगाते।
यह स्कूल उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के विधानसभा क्षेत्र में आता है लेकिन दुर्भाग्य कि यहां लंबे समय से शिक्षकों के कई पद थिक्त पड़े हुए है, जिन्हे भरवाने की न तो क्षेत्र के नेतागण कौशिश करता है और न ही सरकार के नुमाइंदे इस ओर ध्यान दे रहे हैं। परिणामस्वरूप शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का भविष्य अंधकार में हैं। एसएमसी अध्यक्ष धर्म सिंह ठुंडू का कहना है कि वह हर स्तर पर स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।
स्पोर्ट्स में इस वर्ष अभी तक ये उपलब्धि-
इस वर्ष स्कूली खेल-कूद प्रतियोगिता में कफोटा स्कूल के खिलाड़ी 3 स्पोर्ट्स इवेंट्स में 28 प्राइज जीत चुके है। इस साल अंडर-19 लड़कियां आल राउंड बेस्ट मानपुर देवड़ा, अंडर-14 लड़के आल राउंड बेस्ट कफोटा में, अंडर-14 लड़कियां आल राउंड बेस्ट कफोटा में, अंडर-19 लड़के विनर कब्बडी और वॉलीबॉल तथा
जिला स्तर पर अंडर-14 लड़कियों के वर्ग में कफोटा स्कूल आल राउंड बेस्ट रहा। सबसे बड़ी उपलब्धि स्टेट गोल्ड मेडल विनर ऋतु तोमर 30 किलोग्राम कुश्ती में हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया।