यमुना मंदिर में मां भगवती का रात्रि जागरण व भंडारा ddnewsportal.com

यमुना मंदिर में मां भगवती का रात्रि जागरण व भंडारा ddnewsportal.com

यमुना मंदिर में मां भगवती का रात्रि जागरण व भंडारा

राधा-कृष्ण हनुमान मंदिर यमुना तट समीति और नगरवासियों के सहयोग से हर वर्ष होता है आयोजन। 

नवरात्रि पर्व के दौरान पांवटा साहिब के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर, कन्या पूजन, हवन यज्ञ, जागरण व भंडारे का आयोजन कर मां को मनाया। यमुना नदी के तट पर स्थित सुप्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर/यमुना मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर समीति के अध्यक्ष इंजीनियर शांति स्वरूप गुप्ता द्वारा यह आयोजन

किया गया। बुधवार को श्री दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया तथा जागरण पार्टी ने महामाई का गुणगान किया। उसके बाद गुरूवार की सुबह श्री राम नवमी के अवसर पर प्रातः हवन यज्ञ व कन्या पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने मां भगवती का प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा नवरात्रि पर्व के दौरान प्रत्येक दिन प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर से महामाई का झंडा व जोत को विभिन्न श्रद्धालुओं के घर ले जाया गया और वहां पूजा अर्चना के साथ महिला मंडल द्वारा मां भगवती का गुणगान किया गया। श्री

राधा कृष्ण हनुमान मंदिर यमुना मंदिर के मुख्य पुजारी सुभाष भट्ट ने बताया कि यह रीत करीब 109 वर्षों से चली आ रही है। पहले उनके दादा फिर पिता और अब वे मंदिर की देखरेख और पूजा अर्चना करते हैं। करीब इतने ही समय से प्रत्येक वर्ष दोनों नवरात्रि पर्वों पर 9 दिन प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाता है और अष्टमी के दिन जागरण और नवमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। मंदिर समीति और नगर वासियों के सहयोग से किए जाने वाले इन आयोजनों में हजारों की तादात में भक्तजन मां भगवती का आशीर्वाद लेने तथा प्रसाद ग्रहण करने भारी संख्या में यहां पहुंचते हैं।