Shillai: शिलाई कॉलेज में एनएसएस शिविर के समापन पर पंहुचे एसडीएम, बच्चों को दिया ये खास संदेश... ddnewsportal.com
Shillai: शिलाई कॉलेज में एनएसएस शिविर के समापन पर पंहुचे एसडीएम, बच्चों को दिया ये खास संदेश...
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र मोहन (SDM, Shillai) ने शिरकत की। स्वयंसेवकों ने उनके समक्ष 'Say No to Plastic' नामक विषय पर प्रस्तुत किए गए नाटक के माध्यम से शिलाई क्षेत्र
को पॉलिथीन मुक्त बनाने का पुनः संकल्प लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे. आर. कश्यप, शिक्षक तथा गैर शिक्षक गण सहित विजेंद्र (Gas Agency Owner Shillai), गोपी राव (Engineer Rudnav Infra pvt ltd) और नितिन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने स्वयंसेवकों को जीवन में कुछ बेहतर बनने की
सीख देते हुए कहा की किस प्रकार हमें आत्म मूल्यांकन करके सफलता के संदर्भ में न केवल सही रास्ता चुनना पड़ता है, बल्कि दूसरों के अनुभव और गलतियों से भी सीखना होता है। उन्होंने बताया कि हर गलती स्वयं ही करने के लिए जीवन बहुत ही छोटा है, इसलिए हमें हमेशा दूसरों की गलतियों से सीख लेनी चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्या सुजाता खमन के सहयोग से सहायक आचार्य यशपाल शर्मा ने सप्त दिवसीय शिविर के दौरान किए गए कार्यों का एक विवरण सारांश रूप में प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने कार्यक्रम अधिकारियों को सप्त दिवसीय शिविर
के सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकी के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा नाटी प्रस्तुत की गई और अंत में अनुज और अनिशा को सर्वश्रेष्ठ वालंटियर के रूप में चुनकर पुरस्कृत किया गया।